Google TalkBack ko off kaise karen | टॉक बैक को ऑफ कैसे करें

 नमस्कार दोस्तों आज हम आपको मोबाइल फोन के ऐसे फीचर्स की Google TalkBack ko off kaise karen | टॉक बैक को ऑफ कैसे करते है |

 जानकारी बताने वाले हैं जिसके कारण मोबाइल यूजर सबसे ज्यादा परेशान रहते हैं यह फीचर्स हैं  TalkBack features  वैसे तो यह मोबाइल का बहुत ही अच्छा features है परंतु कभी किसी गलती की वजह से यह हो तब ऑन हो जाता है जब हमारा मोबाइल लॉक हो तो उस मोबाइल यूजर की पसीने छूट जाते हैं इस फीचर्स को बंद करने के लिए अभी समस्या क्या है इसकी पूरी जानकारी आपको बताने वाले हैं

talkback क्या है 


 इस  मोबाइल फीचर्स की परेशानी से आप खुद भी कई  बार आपको भी परेशानी हुई होगी तो इस ऑप्शन को आप कैसे बंद कर सकते हैं इसकी जानकारी आपको बताने वाले हैं और यह फीचर्स किस कार्य में आता है इसकी भी जानकारी आपको बताने वाले  हैं


TalkBack kya hai aur kya kam Aata Hai


 टॉक बैक फीचर्स क्या है | यह फीचर्स एंड्राइड मोबाइल में फोन यूजर्स के लिए इंस्टॉल किया जाता है जो स्क्रीन टच या एंड्रॉयड मोबाइल का उपयोग करना चाहते हैं परंतु उनकी आंखों की देखने की क्षमता या तो कम होती है या फिर वह नहीं देख सकते हैं यानी कि वह अंधे होते हैं तो वह टॉक बैक ऑन के इस फीचर से वह एंड्राइड मोबाइल का पूरी तरीके से उपयोग कर पाते हैं |



वैसे तो आपको पता ही होगा कि आज के जमाने में हर कोई व्यक्ति चाहे वह बुजुर्ग हो चाहे वह जवान हो मोबाइल का उपयोग हर कोई व्यक्ति करना चाहता है और मोबाइल से आज के जमाने में अपने कार्य की वह वस्तु जो वह चाहता है मोबाइल से ऑनलाइन ऑर्डर कर सकता है उसे कहीं बाहर जाने की भी जरूरत नहीं होती है और घर बैठे ही वह अपने खाते में पड़ी राशि भी चेक कर सकता है और साथी ओला उबर जैसी के भी बुक कर सकता है और आज के जमाने में आपको पता ही होगा पब्जी और फ्री फायर जैसे कई गेम भी मोबाइल गेमिंग के नाम पर मशहूर है तो इसी के उपयोग को पूरा करने के लिए एंड्राइड के  अंदर टॉक बैक फीचर्स का उपयोग किया जाता है जिससे इनका उपयोग हर कोई व्यक्ति कर सकें जो इसका उपयोग करना  चाहता है |


TalkBack is on press and hold volume


आपने देखा होगा कि जब कभी भी TalkBack on हो जाता है तो आप जब भी मोबाइल की स्क्रीन पर टच करते हैं तो आपको मोबाइल पर आप जहां भी टच करते हैं उसकी सारी जानकारी मोबाइल के द्वारा बोल कर बताया जाता है इसका बताने का तात्पर्य यह होता है कि आपने किस ऑप्शन पर क्लिक किया है और आप कौन सा ऑप्शन क्लिक करना चाहते हैं  टॉक बैक को गूगल टॉक बैक Google TalkBack भी कहते हैं | 


Google TalkBack ko off kaise karen | टॉक बैक को ऑफ कैसे करें

  1. अगर आप गूगल टॉक बैक को ऑन या ऑफ करना चाहते हैं तो आपको बताए गए स्टेप को फॉलो करना होगा 

गूगल टॉकबैक  को चालू करने के लिए आपको अपने मोबाइल की सेटिंग में जाना होगा | 


  1. मोबाइल सेटिंग में जाने के बाद आपको एडिशनल सेटिंग Additional setting पर क्लिक करना होगा 

  2. एडिशनल सेटिंग पर क्लिक करने के बाद एक्सेसिबिलिटी (accessibility) पर क्लिक करना होगा 

  3. एक्सेसिबिलिटी पर जाने के बाद आपको  Talkback पर क्लिक करना होगा | 


 इसके बाद आप का लुक बैक को अपनी मर्जी से ऑन या ऑफ कर  सकते हो |


Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url