सरपंच को पद से कैसे हटाये 2021 | Sarpanch ko pad se hatane ke niyam

ग्राम पंचायत सरपंच को पद से कैसे हटाये, Sarpanch ko pad se hatane ke niyam 2021, sarpanch ko hatane ki prakriya in hindi, सरपंच के कार्य, प्रधान को हटाने की प्रक्रिया, pradhan ko hatane ka tarika 2021, Sarpanch ki sikayat kaise kare, सरपंच के खिलाफ शिकायत, sarpanch ke khilaf avishwas prastav, ग्राम पंचायत के कार्य, ग्राम पंचायत में कितना पैसा आया, sarpanch ki salary, sarpanch complaint number 2021, सरपंच की योग्यता एवं कार्य, ग्राम पंचायत चुनाव के नियम,

Sarpanch ko pad se hatane ke niyam

सरपंच को पद से कैसे हटाये 2021

अगर आप सरपंच को पद से हटाना चाहते है तो आपके मन में यह सवाल आ रहे होंगे की सरपंच को कैसे हटाये, सरपंच को हटाने के नियम, ग्राम पंचायत में कितन पैसा आया 2021 में, ग्राम पंचायत कार्य सूचि, ग्राम पंचायत की योजना, how to remove the sarpanch from the post, sarpanch ke khilaf avishwas prastav, sarpanch ko application kaise likhe, प्रधान को पद से कैसे हटाये,

यहाँ से पढ़ना शुरू करे 

दोस्तों अगर आप अपने सरपंच से परेशान हो गए है यानि अगर आपका सरपंच आपकी ग्राम पंचायत में सही तरह से कार्य नहीं करता है तो आपको सरपंच को पद से हटाने का ख्याल तो आया ही होगा तो आज हम आपको सरपंच यानि प्रधान को पद से कैसे हटाया जाता है और सरपंच को पद से हटाने के लिए आपको क्या करना पढ़ेगा सारी जानकारी बताई गई तो इस पेज को अंत तक पढ़े |


sarpanch in hindi


अगर आप सरपंच को हटाना चाहते है तो आपको सबसे पहले सरपंच के बारे में जानने की आवश्यकता ही की प्रधान होता क्या ही और सरपंच की योग्यता कार्य क्या है अगर आपको इन सभी की जानकारी नहीं है तो आप ग्राम प्रधान को कभी नहीं हटा सकते है तो सबसे पहले आपको अपने सरपंच के बारे में सारी जानकारी देखनी है |

आपको पता ही होगा की सभी राज्यों में सरपंच को अलग अलग नाम से जाना जाता है जिसके कारण लोग को सही जानकारी नहीं मिल पाती है जैसे - सरपंच, प्रधान, मुखिया, ग्राम प्रधान, ग्राम मुखिया , सर्पनिया, हेत्तली, एव ग्राम दरोगा जैसे कई नामो से जाना जाता ही

सरपंच की सैलरी कितनी होती है


आपने बहुत बार देखा होगा की जब भी Panchayat Chonav या Sarpanch Chunav आते है तो सरपंच लाखो रूपये लोगो में बाटते है तो हम यह समजते है, सरपंच की सैलरी 1 से 2 लाख महिना होगी पर ऐसा नहीं है सरपंच की सैलरी या प्रधान की सैलरी 3200 होती है जो 2020 में की गई है

इससे पहले Sarpanch ki salary 2350 रूपये थी तो आपके मन में सवाल आ ही रहा होगा की Sarpanch chunav में एक सरपंच 10 से 20 लाख रुपये खर्च करता है ? तो आपका सोचना भी सही है क्योकि यह सही है पर आपको जानकारी बताने से पहले आपको ग्राम पंचायत स जुड़े अधिकारियो की salary के बारे में बताने वाले है |

1. मुखिया या सरपंच की सैलरी 2021 - 3500 रुपये प्रति माह
2. जिला पंचायत समिति प्रमुख - 10,000 रुपये प्रति माह
3. पंचायत समिति उप प्रमुख - 6 हजार रूपये प्रति माह
4. ग्राम पंचायत उप सरपंच - 2400 रूपए प्रतिमाह
5. वार्ड पंच सदस्य - 1200 रुपये मासिक

Gram Panchayat Sarpanch list 2021


ऊपर बताई गई जानकारी उनका वेतन है पर इन सभी को अलग से भत्ता दिया जाता है जो निम्न अनुसार होते है जैसे किराया भत्ता, नोटरी भत्ता, कागत करवाई भत्ता, मीटिंग भत्ता जैसे कई तरह के भत्ते दिए जाते है जो 50 रुपये से लगाकर 5000 हजार तक होते है

परआपके मन यह सवाल आये की इन सभी को जोड़ने के बाद भी सरपंच की सैलरी कितनी होती है तो आपको बता दे की वह फिर भी 5000 हजार रुपये मासिक से कम ही होगी |

आखिर सरपंच पैसे कैसे कमाता है


अगर आपको भी यही जानना है की आखिर सरपंच पैसे कैसे कमाता है तो आपको सबसे पहले यह जानना है की आपकी ग्राम पंचायत में योजना कितनी आती है अब आप यह सोच रहे होंगे की ग्राम पंचायत की योजना तो बहुत सारी आती है |

पर आपको पता है उन सभी योजनाओं में आने वाल पैसे सही काम में लिए जा रहे है या नहीं अगर अभी भी आप नहीं समजे तो में आपको सरल शब्दों में बताने वाले है जैसे -


Gram Panchayat Work Report


आपके ग्राम पंचायत में किसी भी कॉलोनी में सीसी सड़क निर्माण का कार्य आता है सरकार द्वारा उस कार्य का बजट 50 लाख रूपये है, अब सरकार ने उस कार्य को मंजूरी दे दी है अब सरकार ने कहा आपकी ग्राम पंचायत की आप किसी भी कांट्रेक्टर से आप सडक बनवाइए तो यहाँ से कई सरपंच की आमदनी बढाती है

इसके बाद आपको पता ही होगा की हमारी ग्राम पंचायत में 50 लाख का काम कैसा होता है इसके बाद आप खुद सोच सकते है की आखिर क्यों सरपंच इतना पैसा खर्च करते है



Note: सभी सरपंच एक जैसे नहीं होते है कई सरपंच अपने ग्राम की भलाई के लिए अपने प्राण तक न्योछावर करते है की जगह आप देख सकते निर्मल ग्राम पंचायत सुन्दर ग्राम पंचायत यह सभी एक अछे सरपंच की निशानी है तो अगर यह आर्टिकल कोई सरपंच जी पढ़ रहे है तो

कृपया कर बुरा ना माने क्युकी आप अछे सरपंच हो सकते है दुसरे नहीं तो हमें इस बात को लेकर शमा करे बस हमारा काम लोगो तक ग्राम पंचायत की योजना को पहुचन है न की आपकी भावनाओ को ठेस पहुचाना |

सरपंच के कार्य और अधिकार


ग्राम प्रधान के कार्य कहे या ग्राम प्रधान के अधिकार वह एक तरह ही है |
एक मुखिया का मुख्य कार्य villages development होता है

1. ग्राम पंचायत के लोगो तक सरकार के द्वारा दी जानेवाली सभी योजनाये जैसे - water and water management , और educated करन
2. सिचाई के साधनों की व्यवस्ता कारवांना
3. पंचायत में हो रहे जगड़ो का निवारण करना
4. गाँव में पशु पालन को बढ़ावा देना व गाँवो में दूध व डेरी व्यवस्था कारवाना
5. किसानो को कृषि की नई तकनीको की जानकारी देना, एव कृषि साधनों को मुहेया कारवाना जिससे गाँवो में विकास हो सके |

सरपंच को कैसे हटाये


अगर आपका ग्राम पंचायत का सरपंच सही तरीके से कार्य नहीं करता है, किसी भी प्रकार की योजना आपके गाँव की लोगो तक नहीं पहुचती है तो हम सभी ग्राम वासियों के पास एक ही उपाय होता है की ग्राम प्रधान को पद से हटा दिया जाये

परन्तु इसके लिए आप स्वयं अकेले सरपंच को नहीं हटा सकते है इसके लिए आपको सरपंच को हटाने के नियम को के बारे में जानकारी होना आवश्यक है जिसे हम अविश्वास प्रस्ताव कहते है इसके बारे में आपको जानकारी होनी जरुरी है |

अविश्वास प्रस्ताव क्या है


अविश्वास को हम आपको आपके सामान्य शब्दों में समझाए तो हमारे द्वारा चुने गए सदस्य जैसे वार्ड पंच, मुखिया, जिला पंचायत सदस्य, आदि के कार्य सही ना करने सरकारी कार्यो में गबन करने आदि के तहत वोटर की 2/3 मतदान उस उमीदवार के विपक्ष में करे तो उसे हटा दिया जाता है |

एक ग्राम प्रधान को हटाने के लिए ग्राम पंचायत के 3 सदस्य व्यक्तिगत जाकर district panchayats officer यानि पंचायतीराज अधिकारी को सरपंच के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का नोटिश देना होता है |

इसके बाद पंचायतीराज अधिकारी उन सभी हस्ताक्षर कीजाँच करता है जो avisvas prastav पर किये गए है अगर सब सही है |

जाँच होने के बाद पंचायती राज अधिकारी प्रधान को नोटिश भेजेगा की आपके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित किया गया है इस बैठक के बारे में ग्राम प्रधान की 15 दिन पहले यानि 2 weeks पहल सुचना देना जरुरी है अगर ऐसा नहीं किया जाता है तो उस बैटक को निरस्त माना जायेगा |

panchayati raj act के तहत 1 months के भीतर बैठक बुलाई जाती है पर आपको जानकारी बता दे की उस बैठक में ग्राम पंचायत के 1/3 सदस्य आने अनिवार्य है अगर उस बैठक में 1/3 सदस्य नहीं होते है तो वह मीटिंग grampanchayat कोरम में नहीं मानी जाएगी

और जितने भी ward panch उस मीटिंग में उपस्थित होंगे उन सभी मैसे 2/3 सदस्य का मतदान करना आवश्यक है अगर ऐसा नहीं होता है तो वह मतदान निरस्त माना जाता है

gram pradhan ke khilaf complaint


किसी भी सरपंच अथवा ग्राम प्रधान को 2/3 सदस्यों के मतदान से हटाया जा सकता है यह सभी जानकारी panchayati raj act 1996 के सेक्शन 33B में बताया गया है इसकी अधिक जानकारी के लिए आपको pdf भी मिल जाएगी pdf में आपको सभी प्रकार की जानकारी जो एक सरपंच के खिलाफ avisvas prastav लगाने के लिए आवश्यक है आपको मिल जायेगे

इस pdf को आप india village education पर जाना होगा इसके बाद वहा से आप यह जानकारी उस pdf में देख सकत है

सरपंच के विरुद्ध अगर 2/3 भाग मतदान होता है तो सरपंच को तत्काल पद से हटाया जाता है व सरपंच का सभी कार्य भार उप प्रधान को दिया जाता जाता है यह 6 महीनो के लिए होता है 6 महीने के भीतर मतदान करवा दिया जाता है

ग्राम प्रधान के कार्यों की जांच कैसे करें


अपने ग्राम प्रधान के विरुद्ध अगर आपके पास किसी भी प्रकार का सबूत नहीं है तो आप grampradhan के खिलाफ avisvas prastav नहीं लगा सकते है इसके लिए आपको आपके मुखिया के कार्यो की जांच करनी होगी |

जबसे आपका मुखिया बना है आपके गाँव में कितना बजट आया है किस कार्य के लिए आया है कब आया है सभी जानकारियों की एक फ़ाइल तैयार करनी होगी तभी आप Sarpanch ke khilaf shikayat कर सकते है

अगर किसी गाँव में नये program लाने हो design change करना होतो हमें यह गुसखोर systems ही बदल ना होगा अगर आप हमसे सहमत है तो हमें जरुर बताये

प्रधान को कब हटाया नहीं जा सकता है ?

ग्राम प्रधान के जीत के बाद ग्राम प्रचायत का कोई भी वार्ड पंच ग्राम प्रधान के खिलाफ 2 वर्ष से पहले अविश्वास प्रस्ताव नहीं लगा सकता है, अर्थात जीते हुए सरपंच को 2 वर्ष से पहले नहीं हटाया जा सकता है |

अगर पंचायती राज अधिकारी के द्वारा दी गई दिनाक की बैठक नहीं होती है या टाल दी जाती है तो 1 वर्ष पस्चात ही दूसरी बैठक रखी जाती है इससे पहले किसी भी प्रकार की बैठक स्वीकार नहीं की जाती है |

यह भी पढ़े - 

Youtube Silver play button के लिए apply

आपके द्वारा पूछे जाने वाले जबाब -

1. ग्राम पंचायत चुनाव के नियम ?

प्रधान बनने के लिए panchayati raj द्वारा rules बनाये गए है पर इनके बारे में जानकारी आपको आनेवाले आर्टिकल में दे देंगे

2. अविश्वाश प्रस्ताव भारत के सभी राज्यों में एक समान होता है ?


uttarakhand manipur uttarpradesh bengal punjab chandigarh rajasthan chhattisgarh gujarat jammu kashmir karnataka kerala sikkim tamilnadu maharashtra himachal assam bihar jharkhand odisha , haryana utar pradesh mizoram में ही नहीं भारत के सभी राज्यों में panchayati raj niyam समान होते है

india में हर pradesh में panchayati raj के द्वारा panchayati raj के नियम लगाये जाते है और आपके ग्राम पंचायत का सरपंच आपके village में posted किसी भी सरकारी कर्मचारी को आपका sarpanches गलत तरीके की बात करत है तो आप मुखिया के विरुद्ध services सही नहीं करने के जुर्म में भी आप उनक खिलाफ कारवाही कर सकते हो |

सरपंच को हटाने के नियम राजस्थान 


जैसा कि हम आपको पहले भी बता चुके हैं कि सभी राज्यों के सरपंच या ग्राम प्रधान हटाने के लिए एक ही नियम का प्रयोग किया जाता है जिसे हम अविश्वास प्रस्ताव का नियम करते हैं यदि आप सरपंच को हटाने के नियम rajasthan की बात करते हैं तो सरपंच को कैसे हटाया जाता है तो आप इसी नियम का प्रयोग कर सकते हैं यानी कि आप अपने ग्राम पंचायत के किसी भी ग्राम प्रधान या सरपंच को अविश्वास प्रस्ताव लगाकर हटा सकते हैं इसकी जानकारी हमारे द्वारा दे दी गई है तो आप उस पेज को पढ़ने के बाद उसके बारे में जान सकते हैं


सरपंच को कैसे हटाया जाता है


भारत के किसी भी सरपंच को पंचायती राज के 1 नियम जिसे हम अविश्वास का प्रस्ताव का नियम कहते हैं इसके जरिए हटाया जाता है जिसकी जानकारी आपको हमारे द्वारा दे दी गई हैं तो आप उस वीडियो को देख सकते हैं या फिर उस तेज को पढ़ सकते हैं जैसा आपको सटीक और सही जानकारी मिल सके


अपनी जमींन का नक्शा देखने के लिए यहाँ 👉 Click करे

यह भी जानकारी पढ़े -


इस पेज के माद्यम से सरपंच को पद से कैसे हटाये 2021 में सरपंच की सैलरी कितनी होती है सरपंच को हटाने के नियम राजस्थान और Gram Panchayat Sarpanch list 2022 , सरपंच को हटाने के नियम rajasthan Work Report, सरपंच के कार्य और अधिकार तथा gram pradhan ke khilaf complaint जुडी सभी जानकारिया बताई गई है




Next Post Previous Post
3 Comments
  • Unknown
    Unknown 15 September 2021 at 16:53

    Bahut mast site hai nice

  • Unknown
    Unknown 16 November 2021 at 22:14

    Bahut bahut dhnywad

  • Unknown
    Unknown 13 March 2022 at 11:29

    Sahi jankari hai sir ji tx

Add Comment
comment url