Android phone best 5 setting | अगर आपने भी यह मोबाइल सेटिंग नहीं की तो अभी कर ले

Android phone best 5 setting


दोस्तों मेरा नाम नविन है में आपको आज एसी mobile की जरुरी setting जो सभी Android phone में होटी तो है पर best 5 Android सेटिंग के बारे में नहीं जानते है तो आप इस पेज को पढ़कर आप तो जान लीजिये अगर आपने भी यह मोबाइल सेटिंग नहीं की तो अभी कर ले


1. Developer Options


दोस्तों आप सभी Developer Options के बारे में तो जानते ही होंगे की यह किस तह से काम करता है पर दोस्तों कई Android mobile phone में दिखाई नहीं देता है तो आज उसे अपनी सेटिंग में कैसे लाना है क्युकी मोबाइल को आधे से ज्यादा सेटिंग जो होती है वह Developer Option में ही होती है तो अगर आप भी अपने phone Developer Options को लाना चाहते है तो इन स्टेप को फोलो करना होगा

सबसे पहले दोस्तों आपको आपके मोबाइल को setting में जाना होगा और आपको About phone को खोजना होगा जैसे आपने खोज लिया तो आपको About phone पर click कर लेना है इसके बाद आपके सामने कई सारे Options आ जायेंगे जैसे Software information, status legal information, customer service, इसके साथ ही आपके मोबाइल का processor कौनसा है Ram कितनी है Android verstion कौनसा है Phone srorage कितनी है सारी जानकारिया आपको देखने मिल जायेंगी

पर आपको इन सभी मेसे सिर्फ एक सेटिंग पर जाना होगा पर आप कुछ और सेटिंग के बारे में जानना चाहते है तो इनके बारे में भी जान सकते है

आपको Software information पर क्लिक करना हॉग जिसके बाद आपके सामने नया पेज खुल जायेगा जिसमे आपको Os version , phone model , serial number , hardware version, Build number, baseband version, kernal version, compile time, android security update, google play system update जैसे कई information आपको मिल जाती ही पर आपको इन मेसे किसी भी जानकारी पर सीधे क्लिक नहि करना है

आपको आपके मोबाइल में Build number देखने को मिलने वाला ही जिसपर आपको 7 बार क्लिक करना है अगर आपने एक भी बार भी कम क्लिक किया तो Developer Options दिखाई नहीं देने वाला है तो आपको 7 बार गिनते हुए क्लिक करना है |



इसके बाद आपको System में सबसे निचे आपको Developer Options देखने को मिल जायेगा

2. Sim Card and Mobile networks


दोस्तों कई बार क्या होता है की हम अपने मोबाइल में कोई भी game play कर रहे होते है जैसे - Battelegrounds mobile india या आप Freefire game खेल राये होते तब आपको बार बार coll आने की समस्या होती है पर अगर आपके पास Gaming mobile phone है तो आपको यह setting करने की जरुरत नहीं होगी यह Options आपको gaming mode में ही मिल जाएगी |

पर अगर आपके पास Gaming mobile phone नहीं हैतो आप इस setting को on कर सकते है और बिना किसी coll के जनझट के game खेल सकते है इसके लिए हमारे द्वारा बताये गए स्टेप को फोलो करना है |

आपको सब्स्से पहले अपने Android मोबाइल की setting में जाना होगा इसके बाद आपको Sim Card and Mobile networks पर click करना होगा पर अगर आपके मोबाइल का version नया है तो आपको सबसे पहले Network & internet पर जाना होगा इसके बाद आपके सामने Sim Card and Mobile networks आएगा तो आपको इस बात को ध्यान रखन है |

अब आपके समाने कई नए option खुल जायेंगे जिसमे Mobile Data, phone calls और Sim Card info and Settings पर जाना होगा वह पर आपके mobile में जितने सिम है यानि अगर आपके मोबाइल फ़ोन में एक सिम है तो एक बताएगा अगर दो है |

तो आपको Sim 1 व Sim 2 बताएगा इसके पस्चात आपको आपके मोबाइल में दोनों सिम में VOLTE Enabled होगा उसे आपको disable करना होगा जिसके बाद आपका नेट तो चलेगा पर आपको किसी भी प्रकार की coll नहीं आएगी और आप अपना game play आराम से कर पाएंगे

3. Hidden Album


दोस्तों जैसा की आप सभी जानते है की हमारा मोबाइल हमारे लिए कितना कीमती होता है और हमारे मोबाइल फ़ोन में ऐसे कई फोटो और विडियो होते है जिनको हम किसी को नहि दिखाना चाहते है इसके लिए आप क्या करते है की आप Google ply store से कोई भी app Loker को install करते है और वह app काफी बड़ा होता है जैसे 20mb या 30mb से भी उपर पर होता है और वह हमारे Android मोबाइल का काफी Storage का Use करते है

तो दोस्तों आपके लिए तो आपको उन फालतू के app को अपने मोबाइल में नहीं डालना है और इस सेटिंग को आपको फोलो करना है और आपका काम हो जायेगा

सबसे पहले क्या करना है कि आपको अपने Android phone की albums या gallery में जाना है जिसके बाद आपको Photo की जगह पर albums में जाना है इसके बाद आपको अपनी दो या तीन उंगलियों को निचे की और स्लाइड करना है जिसके बाद आपके सामने आपको आपका पासवर्ड पूछेगा और आप अपना पासवर्ड लगा सकते है और आप अपने जितने photo विडियो डालना चाहते है उसमे डाल सकते है

यह फोटो और विडियो आपके सिवाय और कोई नहि देख सकत है अगर आप चाहे तो आप इस तह मोबाइल app लॉक भी कर सकते है

4. One time Data Limit


जैसा की आप सभी जानते है हमारे Android Phone में जब डाटा होता है तो हमरे दोस्त या परिवार के सदस्य हमसे Hotspot मांगते है और वह हमाँरे डाटा का उपयोग करते और हम मन भी करते है की कम डाटा का use करना पर वह नहीं मानते है और हमारा Dally Data को समाप्त कर देते है तो आज में आपको ऐसी जानकारी बताने वाला हु की आप hotsport भी देंगे तो भी आप जितना कहते है उतना ही डाटा इस्तेमाल करने को दे सकते है

आपको क्या करना है सबसे पहेल अपने Android Mobile Phone Hotsport पर चले जाना है इसके बाद आपको Wi-Fi Hotsport पर क्लीक करना है जैसे ही आप Wi-Fi Hotsport क्लिक करेनेंगे आपके सामने Hotsport Name, Secuiry, Hotsport password, Ap band, one time mobile data limit, turn off hotsport automatically जैसे कई option देखने को मिल जाते है

पर आपको इन मेसे सिर्फ एक पर क्लिक करना है जैसा की आपको बताया जा रहा है आपको सबसे पहले one time mobile data limit पर क्लिक करना होगा इसके बाद आपके सामने

  • Unlimited
  • 50 MB
  • 100 MB
  • 200 MB
  • 500 MB
  • Custom

यह सभी option आपके काम के है आप जितनि भी MB की लिमिट लगाना कहते है आप लगा सकते है अगर आप Custorm को सलेक्ट करते है तो आप अपने हिसाब से one time mobile data limit रख सकते है |

5. Wake Lock Screen For Notifications

मित्रो यह सेटिंग हम सभी के लिए काफी जरुरी है क्युकी जब भी हमारा जरुरी WhatsApp message Facebook, message Instagram message या Telegram message या important message आता है तो वह कोई भी पढ़ सकता है और वह message आपकी GF का हो और आपके पापा या ममी ने पढ़ लिया फिर क्या होगा आप समाज सकते है और अगर आप इस setting को कर लेते है तो आपका जो मेसेज है वह आपके सिवाय कोई भी नहीं पढ सकता है

यह सेटिंग को enable करने के लिए आपको आपके Android फ़ोन की सेंटिंग में जाना होगा और आपको Lock Screen And password पर जाना है इसके बाद आपके सामने कई सरे option आ जाते है पर आपको Wake lock screen for notification पर जाना होगा इसके बाद आपको यह देखना होगा की वह सेटिंग जो है

वह ON है या OFF अगर वह सेटिंग ON है तो आपको इसे OFF कर देना है और वह सेटिंग अगर OFF ही है तो उसे आपको ON नहीं करना है उसे आपको ऑफ ही रहने देना है इसके बाद आपको किसी प्रकार का WhatsApp या Facebook का message आता है तो मोबाइल को खोले बिना कोई नहीं देख सकता है

मित्रो हमारे द्वारा द्वारा बताई गई Android phone best 5 setting अगर आपने भी यह मोबाइल सेटिंग नहीं की तो अभी कर ले जैसे - Developer Options setting , Sim Card and Mobile networks , Hidden Album , One time Data Limit , Wake Lock Screen For Notifications

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url