मोबाइल नेटवर्क सेटिंग कैसे करें | Mobile network problem theek Kaise Karen 2021

नमस्कार दोस्तों आज हम आपको मोबाइल की सबसे बड़ी प्रॉब्लम नेटवर्क ना आने की परेशानी के बारे में बताने वाले है और आप मोबाइल नेटवर्क सेटिंग कैसे करे तथा Mobile network problem theek Kaise Karen एवं Sim Network settings जुड़ी सभी जानकारी दी है

Mobile network problem theek Kaise Karen 2021


आज के जमाने में हम को खाना नहीं मिले तो चलता है पर अगर हमारे मोबाइल का network चला जाता है तो हमें काफी परेशानियां होती है

Mobile network problem Kaise theek Karen


तो दोस्तों इस ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से हम आपको ऐसी जानकारियां बताएंगे जिसके बाद आपके मोबाइल का नेटवर्क कभी नहीं जाएगा चाहे आपकी जिओ सिम हो या वोडाफोन सिम हो या फिर किसी भी कंपनी की सिम हो चाहे आपके पास 3G फोन को 4G फोन को या 5G फोन हो कभी भी आपके मोबाइल का नेटवर्क नहीं चाहेगा बस आपको इन बताए गए स्टेप को फॉलो करना है

आज के जमाने में हम सभी के पास अलग-अलग ब्रांड के मोबाइल होते हैं और उन सभी मोबाइल में अलग-अलग Software और Android वर्जन होते हैं इसलिए आपको सभी मोबाइल को ध्यान में रखते हुए यह सेटिंग को ON या OFF करना है


Sim Network settings karke


दूसरी सबसे बड़ी मोबाइल में हमारी प्रॉब्लम यह होती है कि हम सही ऑप्शन को सिलेक्ट नहीं करते हैं इसका मतलब यह है कि अगर आपकी सिम 4G हैं और आपने 3G सेलेक्ट करके रखा है जो आपको कभी भी अच्छा नेटवर्क औऱ Net Speed नही मिलेगी तो आपको इन सभी सेटिंग को सही कर लेना है

How to Set mobile network settings android in 2021


अगर आपने इस सेटिंग को सही तरीके से on नहीं किया है तो आपको Proper नेट स्पीड नहीं मिलेगी और आपकी कॉलिंग नेटवर्क भी अच्छी नहीं होगा अगर आपके पास android है तो आपको सबसे पहले आपको आपके mobile की settings में जाना है

जिसके बाद आपके समाने Network and internet की सेटिंग दिखाई देगी उस पर आपको click करना है इसके बाद आपके सामने

• Wifi
• Sim card & mobile network
• Hotspot & tethering
• Data saver
• airplane mode
• private Dns


ऐसे कई सारे आपको options देखने को मिल जाएगी पर आपको ध्यान रखना है कि आपको सिर्फ Sim card & mobile network पर क्लिक करना है इसके बाद आपके सामने

Mobile data on / off जैसी कई जानकारी आपको देखने को मिल जाएगी पर आपको Sim Card Info & Settings पर जाना है इस पर आपको आपकी मोबाइल फोन में जितने सिम लगे हुए हैं आपको दिखाई देंगे

• Sim card 1
• sim card 2

आपके मोबाइल में जिस दिन से नेटवर्क नहीं आ रहा है उस दिन पर आपको क्लिक करना है

इसके बाद आपको देखना है कि आपकी मोबाइल फोन में जिस भी कंपनी का सिम है उस सिम का Roaming on है या off अगर आपके मोबाइल में Roaming off है तो Roaming को on कर देना है

इसके पश्चात आपको यह देखना है कि Preferred network type मैं कौन सा Select किया हुआ है

जैसे - 2G , 3G, 4G, अगर आपका मोबाइल 4G है तो आपको 4G ( Preferred )/3G / 2G पर रखना है यानि आपको 4G को Select करना है इसके बाद आपको Mobile को Restart करना है

Restart होने के बाद आपका मोबाइल नेटवर्क सही तरीके से काम करने लग जाएगा

Automatically select network option kya hai


दोस्तों अगर आपकी गांव या शहर में सही तरीके से नेटवर्क नहीं आता है आप Automatically select network के बजाएं आप खुद ही Network Choice कर सकते हैं इसके लिए आपको आपके मोबाईल सेटिंग्स में जाकर Automatically select network के option को बंद करना होगा

इसके बाद आपका जिस भी कंपनी का सिम है उस नेटवर्क को salect करना है इसके बाद आपका नेटवर्क प्रॉब्लम सोल हो जायेगा

mobile network not available


आपका भी मोबाइल में mobile network not available की problem आ रही है तो आपको सबसे पहले अपने मोबाइल में सिम अपडेट है या नहीं यह देखना है क्योंकि हमारा फोन तो 4G होता है पर हमारा Sim Update नहीं करवाते हैं जिसके कारण वह 3G नेटवर्क पर ही चलता है

जिसकी वजह से हमें VoLTE को Enable करने का option नहीं मिलता है जिसकी वजह से हम 4G Speed Data का उपयोग नही कर पाते थे साथ ही हमें VoLTE Coll का Feature भी नहीं मिलता है इसलिए आपको आपकी सिम को 4G जरूर करा देना चाहिए

कई बार हमें कमेंट आते हैं कि हमारा 4G Sim है पर फिर भी हमारा नेटवर्क और Data Speed Slow या H+ ही रहता है इसका मुख्य कारण यह है कि आपने Preferred network type को 4G select नही किया है

Network nahi a raha hai to kya kare


अगर आप का भी यही प्रश्न है की नेटवर्क नहीं आ रहा है तो क्या करें तो आपको जानकारी बता देगी पूरी तरीके से अगर नेटवर्क नहीं आता है, इसका मतलब यह है कि या तो आपकी सिम बंद हो चुकी हैं या फिर आपने अपने Android Phone में Sim को सही तरह से नही जमाया है |

इसलिए आपको आपके मोबाइल में से सिम निकाल कर वापस लगा कर mobile को Switch Off करने के बाद Switch On कर देना है जिसके बाद आपके मोबाइल में Sim Network आ जायेगा |

Airplane Mode Settings


कई बार हमारे मोबाइल में Network automatically चला जाता है और Network को वापस आने में काफी समय लगता है तो आप Airplane Mode मदद ले सकते हैं, इसका उपयोग airplane में हादसे होने से बचने के लिये किया जाता है पर आज कल इसका उपयोग कई तरीकों से किया जाता है जिसका एक उदाहरण में बता रहा हु |

Airplane mode को अगर आप एक बार ON करने के बाद इसे OFF कर देते है तो आपका Network बहुत अछी तरीके से काम करने लग जायेगा

आपके द्वारा पूछे जाने वाले प्रश्न ?

How to turn off airplane mode on Android ?

आपको आपके मोबाइल की Notification settings को नीचे की ओर खीचना है उसके बाद airplane mode या आपको airplane icon दिखाई देगा उस पर click कर देना है औऱ उसे OFF कर देना है

@@@@@@@

सिम नेटवर्क प्रॉब्लम कम्प्लेंट नम्बर क्या है ?

आपको जानकारी से बता देगी भारत में जितनी भी कम्युनिकेशन कंपनियां हैं चाहे जिओ एयरटेल वोडाफोन आइडिया इन सभी कंपनियों का शिकायत नंबर एक ही है जोकि 121 या 198 होता है जिस पर आप कभी भी कॉल करके अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं |


मोबाइल नेटवर्क सेटिंग कैसे करे ?

अगर आपका सवाल मोबाइल नेटवर्क सेटिंग कैसे करे तो इसकी जानकारी मैंने ऊपर आपको दे दी है तो उसको ध्यान से पढ़ने के बाद उन सभी Step को आप को follow करना है जिसके बाद आपका मोबाइल का नेटवर्क सही तरीके से काम करने लग जाएगा |

घर मे सिंगल नही आ रहा है क्या कर सकते है ?

यदि आपके घर में सिग्नल नहीं आ रहा है तो आपको उस Sim Company के Costumer Care से बात करनी होगी और बात करने के बाद भी अगर आपकी परेशानी का हल नहीं निकलता है तो आपको उस सिम कम्पनी को बदल देना चाहिये

दोस्तो इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आज आपको Mobile network problem को Solve कैसे कर सकते है साथ ही मोबाईल नेटवर्क की सभी प्रॉब्लम को ठीक कैसे करें सारी जानकारी बताई है - धन्यवाद
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url