Mobile Phone पानी मे गिर जाने के बाद क्या करना चाहिए - Gpjankari
दोस्तों आज हम आपको बताने वाले हैं कि अगर आपका फोन पानी में गिर जाए तो क्या करना चाहिए या बारिश में भीग जाता है तो उस मोबाइल को खराब होने से कैसे बचा सकते हैं
मोबाईल फोन पानी मे गिर जाने के बाद क्या करे
इसके बारे में इस आर्टिकल में सारी जानकारी बताई गई है तो आपको इस आर्टिकल को लास्ट तक पूरा पढ़ना है जिससे आपका मोबाइल सही तरीके से काम करता रहे और आपका नुकसान ना हो |
मित्रों आज कल बाजारों में हमें दो तरीके के मोबाइल मिलते हैं चाहे वह एंड्रॉयड हो या कोई और मोबाइल में हमें एक तो बैटरी रिमूवल ऑप्शन मिलता है और दूसरा मोबाइल हमें बिना बैटरी निकालने वाला मोबाइल मिलता है जो आजकल हर किसी भी व्यक्ति के पास मिल जाएगा इस ब्लॉग से हम आपको दोनों मोबाइल को पानी में गिर जाने के बाद किस तरह से बचाना है सारी जानकारी बताने वाले हैं |
battery removable phones
अगर आपका मोबाइल रिमूवेबल बैटरी फोन है यानी कि आपकी मोबाइल की बैटरी बाहर निकलती है तो आपको इस स्टेप को फॉलो करना होगा |
1. सबसे पहले आपको आपका जो मोबाइल है उसको किसी भी कपड़े से एक बार पूरा साफ कर लेना है इसके बाद आपको आपके मोबाइल को स्विच ऑफ कर देना है |
2. मोबाइल को स्विच ऑफ करने के बाद मोबाइल के बैक कवर को खोलना है और बैटरी को बाहर निकाल देना है इसके बाद आपको मोबाइल को phone drying pouch अगर आपके पास है तो उसे बैटरी वाले जगह पर रख दी अगर नहीं है तो अगला स्टेप फॉलो करें |
3. अगर आपके पास मोबाइल सुकाने के लिए hair driver या hot gun है तो उससे भी आप मोबाइल को सुखा सकते हैं |
4. अगर आपके पास ऊपर दिए गए ऑप्शन में से कोई भी नहीं है तो आपको आपका जो मोबाइल पानी में गिर गया है वह मोबाइल सूखे जो चावल होते हैं उसमें रख देना है तकरीबन 3 से 4 घंटे तक सूखे चावल में मोबाइल को रख देना है जिसके बाद आपके मोबाइल में जितना भी पानी है या फिर नमी वह चुके चावल उसको सोख लेंगे
non removable battery phone
यह मॉडल के मोबाइल हर किसी भी व्यक्ति के पास आज के जमाने में होते हैं इस मोबाइल को सामान्य भाषा में कहें तो बैटरी नहीं निकाल सकते हैं यदि आपके पास बैटरी अनरिमूवेबल मोबाइल है तो आपको जितनी जल्दी हो सके मोबाइल को स्विच ऑफ कर दें
मोबाइल पानी में गिर जाने के बाद क्या ना करें
अगर आपका मोबाइल पानी में गिर जाता है तो आपको बताए गए सभी स्टेप को फॉलो करना है और नीचे बताए गए ऑप्शन को आप को ध्यान में रखना है |
1. पानी में भीगे हुए मोबाइल को हल्का भी सूख जाने के बाद तुरंत स्विच ऑन यानी कि चालू करने की कोशिश ना करें अगर आप ऐसा करते हैं तो आपके मोबाइल के अंदर जो पानी बचा हुआ है उसके कारण आपके मोबाइल में short circuit हो जाएगा जिसके कारण आपका मोबाइल कभी भी ठीक नहीं हो सकता है|
2. फोन को सीधे ही गर्म हेयर ड्राइवर से नहीं सुखाना चाहिए अगर आप हड़बड़ाहट में गर्म हवा फेंकने वाली है रूठे बरसे पानी को सुखाने की कोशिश करेंगे तो आपके मोबाइल के अंदर के सभी circuit पिघल जायेंगे |
3. बारिश में कई बाहर गुमने जाते समय वाटरप्रूफ पाउच को साथ मे रखे या आप प्लास्टिक पाउच में भी अपना मोबाईल रख सकते है जिससे आपके मोबाइल में पानी जाने की सम्भावना का कम हो जायेगी |
4. mobile pani mein gir gaya hai तो तुरंत मोबाइल को चार्ज में नहीं लगाना चाहिए नहीं मोबाइल में एयर फोन जैक को लगाना चाहिए अगर आप ऐसा करते हैं तो आपका मोबाइल खराब होने की संभावना बढ़ जाती है
water damaged phone repair cost in india
दोस्तो अगर आपका भी मोबाईल फोन पानी मे गिर गया है और वापस on होने का नाम नही ले रहा है तो आप अपने Mobile को repair करवाने के बारे में सोचते है तो आज में आपको कुछ गिने चुने मोबाईल की mobile repairing cost 2021 के बारे मे बताने वाले है |mobile repairing cost 2021
Screen repairing Cost - 900 - 4000
Software issue Cost - 500 - 2300
Hardware issue Cost - 500 - 3000
दोस्तों हमारे द्वारा दी जाने वाली जानकारियां अगर आपको पसंद आती हैं तो हमें एक बार कमेंट करके जरूर बताइएगा