जमाबंदी नक़ल कैसे निकाले ऑनलाइन 2021 - Bhunaksha Rajasthan

इस आर्टिकल में आपको भू नक्शा राजस्थान 2021 | Bhunaksha website | Bhu naksha Rajasthan | भु नक्शा राजस्थान | Bhunaksha Rajasthan | Bhu naksha Rajasthan online kaise dekhe | जमीन का नक्शा कैसे देखे | जमाबंदी नक़ल कैसे निकाले ऑनलाइन 2021 

नमस्कार मित्रों एक बार फिर से आपकी अपनी वेबसाइट Gp Jankari में स्वागत है यदि आप आपके गांव में किसी भी व्यक्ति के पास कितनी जमीन है कुछ जमीन पर कितना लोन है कितने लोगो को का हिस्सा उस जमीन पर हैं अगर आप घर बैठे अपने मोबाइल से देखना चाहते हैं तो इस पेज को अंत तक जरूर पढ़े जिसके बाद आप किसी भी व्यक्ति की जमीन जुड़े सभी प्रकार की जानकारी निकाल सकते हैं

जमीन का नक्शा क्यों देखना होता है आवश्यक जानिए

दोस्तों अगर आप गांव में रहते हैं तो ग्रामीण क्षेत्र में जमीन का विवाद होना एक आम बात होती है गांव में अधिकांश मनमुटाव जमीन विवाद को लेकर ही होता है क्योंकि गांव के लोगों को यह जानकारी नहीं होती है कि गांव की जमीन को भी ऑनलाइन चढ़ाया जाता है यानी किस व्यक्ति के पास कितनी जमीन है उस जमीन पर कितना लोन है सभी की जानकारियां ऑनलाइन दर्ज की जाती है

गांव में जो भी जमीन की बात आती है तो दूसरे पक्ष के द्वारा यही कहा जाता है कि उसकी जमीन ज्यादा है पहले पक्ष में उसकी जमीन हड़प ली है अगर हमको यह पता करना है कि किस व्यक्ति की जमीन कितनी है तो हम इस तरीके का उपयोग करने के बाद बता सकते हैं कि पहले पक्ष की जमीन ज्यादा है या दूसरे पक्ष की जमीन ज्यादा है

क्योंकि गांव में लोगों को इन सभी की जानकारियां नहीं होती हैं तो गांव के लोग इन विवादों का निपटारा करवाने के लिए ग्राम पंचायत की बैठक बुलाते हैं और इस विवादों का निपटारा करवाते हैं पर कई बार ग्राम पंचायत की बैठक के बाद भी विवादों का इलाज नहीं निकलता है 

जिसके बाद पटवारी को बुलाया जाता है जिसमें जमीन मालिकों को काफी खर्च का सामना करना पड़ता है अगर आप इन खर्चे से बचना चाहते हैं और अपने मोबाइल से आप जमीन की सारी जानकारी निकालना चाहते हैं तो आपको हमारे द्वारा बताए गए सभी step को फॉलो करना है

जमीन की नकल कैसे देखें

सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में Google Chrome browser को खोलना है अगर आपके मोबाइल में कोई अन्य ब्राउज़र है तो उसे भी आप खोलकर देख सकते हैं

bhunaksha-rajasthan-Plot-report-PDF-Download

आपको सर्च बॉक्स में Bhunaksha (भू नक्शा)  लिखना है लिखने के बाद आपको अपने राज्य का नाम लिखना होगा जैसा कि हमने उदाहरण के लिए आपको राजस्थान के भू नक्शा दिखाकर बताने वाले हैं कि आप जमीन का नक्शा कैसे देख सकते हैं

अगर हम राजस्थान का देखते हैं तो हमको Bhunaksha rajasthan लिखना होगा इसके बाद आने सर्च पर क्लिक करना है हमारे सामने सबसे पहले ऊपर की जो वेबसाइट दिखाई देगी वही ऑफिशियल वेबसाइट होगी Bhunaksha.raj.nic.in 

bhunaksha-rajasthan-Khasra-number-search

जिस पर आप को क्लिक करना होगा - आपको ध्यान रखना है कि किसी भी अन्य वेबसाइट पर आपको क्लिक नहीं करना है

जैसे ही आपके सामने Bhunaksha website खुल जाएगी तो पहले से ही एक नक्शा दिखाई देगा आपको अपने गांव या ग्राम पंचायत का नक्शा देखने के लिए इसे बदलना होगा और अपनी ग्राम पंचायत की जानकारी को भरना होगा

Apna-khata-Bhu-Naksha-Bhulekh

नक्शे को बदलने के लिए आपको 3 लाइन दिखाई दे रही होगी उस पर क्लिक करना होगा जैसे ही आप तीन लाइन पर क्लिक करेंगे

खसरा नंबर से जमीन का नक्शा राजस्थान 

आपके सामने Location का tab खुलकर आ जाएगा जिसमें आपको आपका राज्य पहले से ही सेट किया हुआ मिलेगा आपको इसमें बताई गई छह प्रकार की जानकारियों को भरना होगा

bhunaksha-rajasthan-Plot-Report-Check

1. District (जिला) - इसमें आप जिस भी जिले का भू नक्शा देखना चाहते हैं उस जिले का आपको चयन करना होगा जैसा कि हमने आपको बांसवाड़ा डिस्टिक सेलेक्ट करके बताया है

2. Tehsil (तहसील) - इस कॉलम में आपको जिस भी तहसील की जमीन का पट्टा देखना है यह देखना चाहते हैं उस तहसील को आपको यहां पर चयन करना है

3. RI (आरआई) - आपकी ग्राम पंचायत जिस भी आरआई में आती हैं उसका चयन आपको यहां पर करना है

4. Halkas (हलका) - स्कूलों में आपको अपने ग्राम पंचायत की हल्के का चयन करना होगा

5. Village (गाँव) - आप जिस भी ग्राम पंचायत की जमीन का नक्शा देखना चाहते हैं उस ग्राम पंचायत का नाम और यहां पर आपको सिलेक्ट करना होगा तभी आप उस ग्राम पंचायत में किस व्यक्ति के नाम पर कितनी जमीन है देख सकते हैं

6. Sheet no (सीट नंबर) - इसमें आपको दो से तीन सीट नंबर देखने को मिल सकते हैं आपके गांव में जितनी जमीन ज्यादा होगी उतने सीट आपकी ग्राम पंचायत की बन सकती हैं जैसा कि यहां पर ग्राम पंचायत छोटी होने के कारण एक ही सीट बनी है हो सकता है आपकी ग्राम पंचायत में जमीन ज्यादा हो तो दो से 3 सीट नंबर हो सकते हैं

Bhu naksha Rajasthan online kaise dekhe

सभी जानकारियों को भरने के बाद आपको ऊपर एक तीर का निशान दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है जिसके बाद आपके सामने आपकी ग्राम पंचायत का भू नक्शा दिखाई देगा 

Apna-khata-Bhu-Naksha-Bhulekh

पर वह नक्शा बहुत छोटा दिखाई देगा उसे आप को बड़ा करने के लिए और सही तरीके से देखिए यह देखने के लिए आपके सामने दो बटन दिखाई देंगे (+) और (-) अगर आप भू नक्शा को बड़ा करना चाहते हैं तो आपको (+) पर क्लिक करना है और अगर आप नक्शे को छोटा करना चाहते हैं तो आपको (-) पर क्लिक करना है

जिसके बाद आपके सामने Bhu naksh एकदम साफ दिखाई देने लग जाएगा जहां पर आप अपनी जमीन को देख सकते हैं

जैसे ही आप जमीन के नक्शे को बढ़ा करेंगे आपके सामने कई सारे नंबर दिखाई देने लग जाएंगे जो आपको ही जमीन खाते की संख्या होगी अगर आपको नहीं पता है कि आप की जमीन के खाता संख्या क्या है या आप जिस भी व्यक्ति की जमीन देखना चाहते हैं उस व्यक्ति की खाता संख्या क्या है तो आप एक - एक जमीन के नक्शे पर क्लिक करके जानकारी निकाल सकते हैं

खसरा नंबर से जमीन का नक्शा राजस्थान

जैसे ही हम किसी भी एक नंबर पर क्लिक करेंगे तो उस जमीन के मालिक की सभी जानकारियां जिसे कितनी जमीन है किसके नाम पर है कितने लोग भागीदार हैं जमीन का मूल्य क्या है किस जमीन को लेकर विवाद चल रहा है यह सभी जानकारियां आप इस नक्शे के माध्यम से अपने मोबाइल से देख सकते हैं

खेत-की-नकल-कैसे-निकाले-Apna-Khata

किसके नाम कितनी जमीन है कैसे देखें

यदि आप अपने गांव में किसी भी व्यक्ति के पास संपूर्ण जमीन कितनी है अगर आप देखना चाहते हैं तो आपको चित्र में बताए गए अनुसार Nakal some owner nakal पर क्लिक करना जिसके बाद आपके सामने उस व्यक्ति की ग्राम पंचायत के अंदर जितने भी जमीन है सभी प्रकार की जानकारी आ जाएगी आप बारी बारी से डिटेल चेक करके देख सकते हैं

Bhu-Naksha-Bhulekh-Plot-Report-rajasthan


और आप इस भूनक़्शे को डाउनलोड भी कर सकते हैं

आपके द्वारा पूछे जाने वाले प्रश्न 

प्र.1 bhunaksha rajasthan app कोई है क्या 

दोस्तों आपको जानकारी से बता दे की भारत सरकार ने अभीतक किसी भी तरह की भू नक्से की एप्प नहीं निकली है अगर इससे जुडी अधिक जानकारी मिलेगी तो आपतक जरूर पहुचाई जाएगी |

प्र.2 खसरा नंबर से जमीन का नक्शा राजस्थान का नक्शा कैसे देखे ?

अगर आप राजस्थान से है और आप अपनी जमींन का नक्शा खसरा नंबर से देखना कहते है तो आप इसी विधि दे देख सकते है बस आपको राजस्थान खतोनी लिखकर सर्च कर लेना है जिसके बाद आप देख सकते है 

प्र.3 खेत की नकल कैसे निकाली जाती है

अगर आप अपने खेत की नकल निकलना चाहते और अगर आपको उड़ नक़ल को किसी सरकारी कार्य के लिए जमा कारवांन है तो आपको राजस्थान अपना खाता जमाबंदी नक़ल पर जाने के बाद आपको अपने खेत का खसरा नंबर दर्ज करना होगा जिसके बाद आपको अपनी खेत की नक़ल मिल जौएगी 

प्र.4 जमाबंदी नक़ल कैसे निकाले ऑनलाइन 2021 में 

अगर आप Bhulekh या Bhu nakal निकालना कहते है तो ऊपर बताई गई जानकारी को फोलो करना होगा जिसके बाद आप निकाल सकते है 

प्र.5 apna khata से Jamin ki nakal kaise nikale 

अगर आप अपना खाता से अपने भूमि की नक़ल निकालना कहते हो तो आपको अपना खाता की आधारिक वेबसाईट पर जाना होगा 

प्र.6 भू नक्शा राजस्थान का नक्शा 2021 चेक और डाउनलोड कैसे करे 

आपने जो प्रश्न हमसे किया है इसकी सभी जानकारी आपको इस पेज के माध्यम से पढ़ लेनी है 

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url