नरेगा जॉब कार्ड कैसे बनाये 2021 Nrega Job Card Online Registration - मनरेगा

Rajasthan Nrega Job Card Online Registration 2021 | राजस्थान नरेगा जॉब कार्ड 2021 में कैसे बनायें | Manrega Job Card application form Download | मनरेगा जॉब कार्ड के लिये ऑनलाइन एवं ऑफलाइन आवेदन और दस्तावेज

Rajasthan Nrega Job Card Application 2021


नमस्कार मित्रों मुझे पता है कि आप इस आर्टिकल पर आए हैं तो आपका Manrega Job Card नहीं बना हुआ है आज तो आपको मनरेगा जिसे हम महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण गारंटी अधिनियम के अंतर्गत नरेगा जॉब कार्ड कैसे बना सकते हैं |

यदि आप एक ग्रामीण हैं तो आपको इस योजना में कार्य करने के लिए नरेगा जॉब कार्ड की आवश्यकता होती है भारत सरकार द्वारा चलाई जाने वाली मनरेगा योजना के अंतर्गत 100 दिनों की गारंटी रोजगार दिया जाता है |

इस आर्टिकल के माध्यम से Job Card Online Registration 2021 मैं कैसे करें आवेदन के लिए दस्तावेज आवेदन की पात्रता क्या होते हैं कहां से आप आवेदन कर सकते हैं सभी जानकारी आपको इस पेज के माध्यम से मिल जाएगी तो आपको इस पेज को अंत तक जरूर पढ़ना है |

Job card है और जॉब कार्ड कैसे बनाएं


भारत सरकार द्वारा सभी ग्रामीण लोगों को शहर में रोजगार के लिए जाने से रोकने के लिए 100 दिन का रोजगार देने की गारंटी योजना निकाली जिसमें मजदूर को मजदूरी करने के लिए एक दस्तावेज की आवश्यकता होती है जिसे जॉब कार्ड कहते हैं इसके बिना आप national rural employment guarantee scheme मैं मजदूरी नहीं कर सकते हैं

मनरेगा जॉब कार्ड का उद्देश क्या है

मित्रों जैसा कि आपको पता ही नहीं है कि मनरेगा योजना राष्ट्रीय ग्रामीण गारंटी योजना जिसे हम शार्ट में NREGS के नाम से जाना जाता है इसे केंद्र सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा चलाया जाता है

Rajasthan Job card online registration 2021 ke liye Document


1. आवेदन का राशन कार्ड - फोटोकॉपी
2. भामाशाह कार्ड
3. दो पासपोर्ट साइज फोटो - जिसके पति पत्नी दोनों का साथ में फोटो हो
4. जाति प्रमाण पत्र
5. बैंक खाता पासबुक
6. मूल निवास प्रमाण पत्र - होतो

नरेगा जॉब कार्ड कैसे बनता है

अगर आप भी यही सोचते हैं कि Nrega job card kaise banta hai तो आपको बता देगी यहां 2 तरीकों से बनता है
1. नरेगा जॉब कार्ड ऑनलाइन अप्लाई
2. मनरेगा जॉब कार्ड Offline अप्लाई

पर मित्रों आपको जानकारी नहीं होगी तो आपको बता दें कि अगर आप मनरेगा जॉब कार्ड बनना चाहते हैं तो नरेगा जॉब कार्ड बनाने के लिए आप online तरीके से आवेदन नहीं कर सकते आपको यह Mnrega kard बनाने के लिए आपको ऑफलाइन ही आवेदन करना होगा |

यह भी पढ़े - Pm Kisan Samman Nidhi Yojana क्या है 

ग्राम पंचायत से संपर्क कैसे करें


आप बिना जॉब कार्ड बनाना चाहते हैं तो आपको ऊपर बताए गए सभी डॉक्यूमेंट को साथ लेकर अपनी ग्राम पंचायत में जाना होगा इसके पश्चात आपको अपने सरपंच ( ग्राम प्रधान ) से मिलना होगा इसके बाद अपने नरेगा जॉब कार्ड बनाने के लिए जरूरी दस्तावेज मुखिया को दे देना इसके बाद आपके सभी दस्तावेजों का सत्यापन का कार्य किया जाएगा

अगर सभी दस्तावेज सही है तो आपका नरेगा जॉब कार्ड के लिए पात्रता सूची के नियम के नुरूप आपका नाम नरेगा जॉब कार्ड सूची Nrega job card list 2021 मैं नाम भेज दिया जाएगा

Mgnrega job card list 2021 Online kaise dekhe


यदि आपने नरेगा जॉब कार्ड के लिए आवेदन किया है तो आप मनरेगा जॉब कार्ड सूची 2021 में या आपने जब भी दस्तावेजों को सरपंच के पास जमा करवाया था उसके बाद आप अपना नाम जॉब कार्ड सूची में देख सकते हैं इसके लिए आपको किसी भी सरकारी दफ्तर में जाने की आवश्यकता नहीं होगी

भारत के सभी राज्य में जॉब कार्ड देखने के लिए प्रक्रिया एक समान होती है आज हम आपको राजस्थान जॉब कार्ड लिस्ट 2021 ( Rajasthan Job card list 2021 check ) कैसे देख सकते हैं सभी की जानकारी बताने वाले है

राजस्थान मनरेगा जॉब कार्ड लिस्ट 2021 कैसे देखे ?


अगर आपने नए नरेगा जॉब कार्ड के लिए आवेदन किया है और आपको पता नहीं है कि आपका नाम जुड़ा है या नहीं और आप देखना चाहते हैं तो आपको मनरेगा की आधिकारिक वेब साइट पर जाना होगा |


Mgnrega website पर जाने के बाद आपके सामने कोई सारे ऑप्शन देखने को मिलने वाले हैं पर आपको जॉब कार्ड का एक ऑप्शन देखने को मिलने मिलेगा उस पर आपको क्लिक कर देना है |
job card website


क्लिक करने के पश्चात आपके सामने नया पेज खुल कर आ जाएगा इस पेज में आपको State Wise job card list देखने को मिलेगी

state wise job card list 2021


आपको अपने राज्य का चयन करना होगा इसके बाद जैसे ही आपने अपने राज्य का चयन चयन करने के बाद आपके सामने नया पेज खुल कर आ जाएगा

नए पेज पर आपको आपका राज्य पहले से ही चयनित किया हुआ मिलेगा और आपको दूसरे सभी जानकारियां जैसे नीचे बताई गई है उनको सही तरीके से भरना है

rajasthan job card list kaise dekhe

1. Financial year - आपने जिस भी वर्ष में आवेदन किया है उस वर्ष की डिटेल आपको यहां पर बनी है जैसे कि हमने 2020-2021 को चयनित करके बताया है

2. District - यहां पर आपको अपने जिले का चयन करना होगा

3. Block - अपनी पंचायत समिति यानी कि पंचायत ब्लॉक को आपको यहां पर सेलेक्ट करना है

4. Panchayat - आपको अपनी ग्राम पंचायत का चयन करना होगा

नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट राजस्थान 2021 कैसे देखे 


सभी जानकारियां भरने के बाद आपको proceed पर क्लिक करना होगा अगर आपने Reset पर क्लिक कर दिया तो सभी डिटेल आपको वापस भरनी होगी

proceed पर क्लिक करने के बाद नया पेज आपके सामने खुलकर आ जाएगा जहां आपको अपने ग्राम पंचायत के सभी जॉब कार्ड लाभार्थियों की लिस्ट देखने को मिल जाएगी

nrega job card list - नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट

आपको इस सूची में अपना नाम देखने के बाद जॉब कार्ड संख्या (job card number) पर क्लिक कर लेना है
mgnrega job card name - मनरेगा जॉब कार्ड संख्या

जिसके बाद आपके सामने आपके जॉब कार्ड की सभी डिटेल आपके सामने आ जाएगी जैसे आपका नाम आपका पता आपका बैंक अकाउंट नंबर जो कि आधा से ऊपर hide रहेगा

नरेगा जॉब कार्ड कैसे बनाये

जैसे ही आप निचे की और देखेंगे तो आपको अपनी सभी जानकारी देखेने को मिल जाएगी अगर आपका job kard पुराना है तो आपने कितना काम किया कितने कम पर आपको कितनी मजदूरी दी गई है आपने कहा कार्य किया है आपका रोजगार योजना का मेट कौन है सभी जानकारी देखे को मिल जाएगी |

state wise job card list kaise dekhe


आपको निचे दी गई सारणी में सभी राज्यों की लिस्ट ( स्टेट वाइज जॉब कार्ड लिस्ट ) आपको मिल जाएगी आप अपने राज्य की साईट पर जाकर देख सकते है |

head 1 head 2 head 3
1 असम NREGA Job Card List यहाँ क्लिक करे
2 अरुणाचल प्रदेश नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट यहाँ क्लिक करे
3 आंद्र प्रदेश NREGA Job Card List यहाँ क्लिक करे
4 छत्तीसगढ़ NREGA Job Card List यहाँ क्लिक करे
5 गुजरात नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट यहाँ क्लिक करे
6 हरियाणा NREGA Job Card List यहाँ क्लिक करे
7 हिमाचल प्रदेश नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट यहाँ क्लिक करे
8 जम्मू और कश्मीर NREGA Job Card List यहाँ क्लिक करे
9 चंडीगढ़ नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट यहाँ क्लिक करे
9 पॉन्डिचेरी NREGA Job Card List यहाँ क्लिक करे
10 लक्षदीप नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट यहाँ क्लिक करे
11 दमन दीव नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट यहाँ क्लिक करे
12 दादर नागर हवेली NREGA Job Card List यहाँ क्लिक करे
13 अंडमान निकोबार नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट यहाँ क्लिक करे
14 पश्चिमी बंगाल NREGA Job Card List यहाँ क्लिक करे
15 उत्तराखंड नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट यहाँ क्लिक करे
16 उत्तर प्रदेश NREGA Job Card List यहाँ क्लिक करे
17 त्रिपुरा नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट यहाँ क्लिक करे
18 तमिलनाडू NREGA Job Card List यहाँ क्लिक करे
19 सिक्किम नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट यहाँ क्लिक करे
20 राजस्थान NREGA Job Gard List यहाँ क्लिक करे
21 पंजाब नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट यहाँ क्लिक करे
22 नागालैंड नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट यहाँ क्लिक करे
23 मिजोरम NREGA Job Card List यहाँ क्लिक करे
24 मेघालय नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट यहाँ क्लिक करे
25 मणिपुर NREGA Job Card List यहाँ क्लिक करे
26 महाराष्ट्र नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट यहाँ क्लिक करे
27 मध्य प्रदेश NREGA Job Card List यहाँ क्लिक करे
28 केरल नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट यहाँ क्लिक करे
29 झारखण्ड नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट यहाँ क्लिक करे
30 कर्नाटक NREGA Job Card List यहाँ क्लिक करे
31 बिहार नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट यहाँ क्लिक करे

यह भी पढ़े -

मनरेगा (MGNREGA) योजना क्या है

राशन कार्ड 2021 में नये सदस्य का नाम कैसे जोड़े

सरपंच को पद से कैसे हटाये 2021


आपके द्वारा पूछे जाने वाले प्रश्न -

नरेगा हेल्पलाइन नंबर क्या क्या है

यदि आपको नरेगा जॉब कार्ड ऑफ़लाइन रजिस्ट्रेशन में किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना करने पर आप इस नंबर - 1800 - 110 - 707 पर काल करके अपनी शिकायत का समाधान प्राप्त कर सकते है |

आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको नरेगा में जॉब कार्ड का पंजीयन कैसे करें, Narega Jobcard Kaise Banwaye, Online Apply For Job Card, Aaply Narega job Card एवं How Registration Job Card In Nrega और Narega Job Card Kaise Banwaye 2021, Apply For Narega Job Card Online साथ ही Download Narega Job Card एवं नया नरेगा जॉबकार्ड कैसे बनवाये और आपका सबसे बड़ी योजना - The National Rural Employment Guarantee Act (NREGA) क्या है



Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url