राशन कार्ड 2021 में नये सदस्य का नाम कैसे जोड़े | जानिए Ration Card में नाम जोड़ने

राशन कार्ड 2021 में नए सदस्य का नाम कैसे जोड़े हिंदी | Ration Card Aplicacion form Pdf Download | How to add New Member in rashan Card online and offline | | APL BPL एपीएल बीपीएल अंत्योदय अन्नपूर्णा योजना ऑनलाइन और ऑफलाइन दस्तावेज एवं आवेदन राजस्थान में कैसे करे राशन कार्ड हेतु ऑनलाइन आवेदन , Up , Bihar, Rajasthan district wise ration card list

राशन कार्ड लिस्ट 2021 कैसे देखे

राशनकार्ड 2021 में नये सदस्य का नाम कैसे जोड़े

नमस्कार मित्रों आप सभी का एक बार फिर से हमारे वेबसाइट Gram Panchayat की जानकारी ( Gp Jankari ) आपका तहे दिल से स्वागत है दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते ही होंगे Ration Card हमारे लिए और हमारे परिवार के सदस्यों के लिए कितना आवश्यक दस्तावेज (Document) अगर यह हमें नहीं मिलता है तो हमको भारत सरकार के द्वारा एवं राज्य सरकार के द्वारा चलाई जाने वाली योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाता है

क्योंकि राशन कार्ड हमारे परिवार का महत्वपूर्ण दस्तावेज है अगर हमारे परिवार के एक भी सदस्य का नाम अगर Rashan Card मैं नहीं होगा तो राज्य और भारत सरकार के द्वारा चलाई जाने वाली योजना का लाभ उस सदस्य को नहीं मिल पाता है

इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताने वाले हैं कि किस तरह से अपने राशन कार्ड में नए सदस्य का नाम अगर नहीं जुड़ा है तो उस सदस्य का नाम आप ऑनलाइन और ऑफलाइन घर बैठे अपने राशन कार्ड में कैसे दर्ज करवा सकते हैं इन सभी की जानकारी इस आर्टिकल के माध्यम से आए बताई गई है तो इस Page को आपको अंत तक जरूर पढ़ना है जिससे आपको सही और सटीक जानकारी मिले |

अगर आपको ऑनलाइन राशन कार्ड में नाम जोड़ने में किसी प्रकार की परेशानी हो रही है तो आप राशन कार्ड में ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करवा सकते हैं दोनों तरह की जानकारी बताई गई है जिसमें से आपको जो भी तरीका सही लगे उस तरीके से आपको राशन कार्ड फॉर्म को भरना है

राशन कार्ड क्या है ? ( What Is Ration Card ) इसका उपयोग क्या है


हमको राशन कार्ड के बारे में हम सभी को ज्यादा बताने की आवश्यकता नहीं होती हैं क्योंकि हम सभी को पता है कि राशन कार्ड कैसा दिखता है कैसा होता है और राशन कार्ड किसे कहते हैं पर दोस्तों ऐसे कई गांव में लोग हैं जिनको राशन कार्ड कैसे बनाया जाता है

2021 राशन कार्ड का उपयोग कहां होता है और जैसा कि हम सभी को पता है कि राशन कार्ड हमारे परिवार का एक मुख्य दस्तावेज हैं और इसका सबसे बड़ा उपयोग जिस प्रकार हमारे भामाशाह कार्ड पैन कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस मतदाता प्रमाण पत्र उसी प्रकार हमारे परिवार का पहचान राशन कार्ड होता है

राशन कार्ड का उपयोग कहां होता है ? Use Of Ration Card


जैसा कि दोस्तों आप सभी को पता है कि राशन कार्ड हमारे परिवार का मुख्य दस्तावेज हैं और इसका उपयोग कई जगह पर किया जाता है जिनकी जानकारी आपको भी होगी पर फिर भी कई लोगों को यह नहीं पता है कि राशन कार्ड का उपयोग कहां कहां पर किया जाता है तो आज हम आपको राशन कार्ड का उपयोग के बारे में जानकारी बताने वाले हैं

1. राशन कार्ड का उपयोग पहचान पत्र के रूप में किया जाता है
2. राशन कार्ड का सबसे बड़ा उद्योग राशन की दुकान से खाद्य पदार्थ जैसे चना गेहूं चावल शक्कर दाल केरोसिन (केरोसिन अब नहीं दिया जाता है) तेल और कई खाद्य पदार्थ को लेने में किया जाता है
3. एलपीजी गैस सिलेंडर का रजिस्ट्रेशन करने में भी राशन कार्ड की आवश्यकता होती है अगर हमारे पास राशन कार्ड नहीं होता है तो LPG Subsidy नहीं मिल पाती है
4. स्कूल कॉलेज में आवेदन करते समय

How to Add New Member Name in Ration Card Online and Offline 2021

5. जाति प्रमाण पत्र मूल निवास प्रमाण पत्र बनाने हेतु
6. बिजली मीटर लगाने के लिए
7. बैंक में खाता खुलवाते समय
8. सरकारी योजना का लाभ के उपयोग के लिए
9. Driving License बनाने के लिए
10. मोबाइल सिम कार्ड खरीदने के लिए

ऊपर बताए गए कार्यों के अलावा ऐसे कई कार्य है जहां पर राशन कार्ड का उपयोग होता है

राशन कार्ड 2021 में नाम कैसे जोड़े - how to add name in ration card 2021


दोस्तों अगर आप अपने परिवार के किसी भी नए सदस्य का नाम जोड़ना चाहते हैं तो आप राशन कार्ड में दो तरीकों से नाम जोड़ सकते हैं

1. Add Name In Ration Card Online ( 2021 )
B. Add Name In Ration Card Offline ( 2021 )

राशन कार्ड में नये सदस्य का नाम ऑनलाइन कैसे जोड़े ?


अगर आप अपने परिवार के किसी भी सदस्य का नाम Online जुड़वाना चाहते हैं तो आपको नीचे बताए गए सभी स्टेप को फॉलो करना होगा जिसके बाद उस सदस्य का नाम 5 से 6 दिन के अंदर राशन कार्ड में जुड़ जाएगा

पर इससे पहले आपको आप जिस सदस्य के लिए नाम जुड़वा रहे हैं उस सदस्य (member) के आवश्यक दस्तावेज (Documents) आपके पास होने अनिवार्य है अगर आपके पास इनमें से एक भी दस्तावेज कम होगा तो आपको नाम को Rashan कार्ड में Add करने में परेशानी होने वाली है

राशन कार्ड बनाने के लिए आवश्यक दस्तावेज ? Documents required for making ration card


अगर आपके पास पहले से ही Rashan Card बना हुआ है तो आपको जिस भी व्यक्ति या सदस्य का नाम राशन कार्ड में जोड़ना चाहते हैं आपको उस Member के जरूरी दस्तावेज आप को साथ लेकर जाना होगा इसके बाद ही आप Online आवेदन कर सकते हैं

राशन कार्ड में बच्चे का नाम कैसे जोड़े - how to add child's name in ration card


अगर आपको राशन कार्ड में नए सदस्य जिसे बच्चे या नवजात शिशु का नाम चढ़ाना है तो आपको परेशान होने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि आज हम आपको आपकी राशन कार्ड में बच्चे का नाम जोड़ने के लिए किन दस्तावेजों (documents) की आवश्यकता होने वाली है

ऐसे जोड़े अपने बच्चे का नाम राशन कार्ड में


1. जिसमें बच्चे शिशु का नाम आप अपने राशन कार्ड में जुड़वाना चाहते हैं उस बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र होना आवश्यक है अगर उस बच्चे का नाम पहले किसी भी राशन कार्ड में था तो उस पूर्व राशन कार्ड से नाम को स्थानतरण प्रमाण पत्र लाना होगा

2. घर के मुखिया के साथ उस बच्चे के माता पिता के आधार कार्ड की फोटो कॉपी एवं दो फोटो साथ लाने आवश्यक है

3. अगर बच्चा 5 वर्ष से अधिक उम्र का है तो राशन कार्ड में नाम जुड़वाने के लिए साथ ले जाना आवश्यक है क्योंकि उस बच्चे की Biometric करवानी होती है जिसके बाद उसको भी गेहूं चावल चना जो सरकार के द्वारा दिया जाता है वह भी ला सकें

4. भामाशाह कार्ड - अगर हो तो
5. PAN card - अगर हो तो
6. बिजली का बिल

शादी के बाद राशन कार्ड में पत्नियां बहू का नाम कैसे जोड़े ?


अगर आपने या आपके परिवार के किसी भी सदस्य हैं अभी अभी शादी की है और उस नए सदस्य का नाम राशन कार्ड में अभी तक नहीं चढ़ाया गया है तो उस सदस्य का नाम राशन कार्ड में चढ़ाना आवश्यक हैं

Note :- राशन कार्ड में नाम चढ़ाने या जोड़ने से पहले आपको विवाह प्रमाण पत्र ( marriage certificate ) बना लेना है, इसके बाद आपको कुछ नए सदस्य का आधार कार्ड ( Aadhar Card ) में पिता की जगह पति का नाम पियर के पते की जगह मायके का पता होना आवश्यक है

आवश्यक दस्तावेज - important document


1. आपकी पत्नी या बहु के माता-पिता के राशन कार्ड से नाम हटाने का प्रमाण पत्र
2. जिस भी नए सदस्य का नाम राशन कार्ड में जुड़वाना चाहते हैं उस सदस्य का नई आधार कार्ड की फोटो कॉपी
3. मैरिज सर्टिफिकेट या शादी का प्रमाण पत्र

राशनकार्ड में नाम जुड़वाने की ऑनलाइन प्रक्रिया 2021


1. सबसे पहले अपने Mobile के Google Chrome ब्राउज़र में जाना होगा अगर अगर आपकी मोबाइल फोन में गूगल क्रोम ब्राउजर नहीं है तो Play Store से Download कर लेना है जिससे आपको ऑनलाइन फॉर्म भरने में आसानी हो सके

2. आप जिस भी राज्य से हैं उस राज्य की खाद आपूर्ति विभाग की ऑफिस साइट पर जाना होगा अगर आपको जानकारी नहीं है कि आपकी राज्य की खाद आपूर्ति विभाग की official website कौन सी है तो दोस्तों हमने नीचे सभी राज्य राशन कार्ड वेबसाइट आपको बता दिए

सभी राज्यों की राशन कार्ड की सरकारी वेबसाईट के लिए यहाँ क्लिक करे 

3. आपकी राज्य की Ration Card Site पर जाने के बाद आपको देखना है कि आपके सामने लॉगइन आईडी ( Login ID ) कहां लिखा है अगर आपको वह दिख जाता है तो उसके ऊपर आपको क्लिक कर देना है इसके बाद आपको अपने Gmail से या Phone number से लॉगिन कर लेना है

4. इसके बाद आपको राशन कार्ड साईट पर नए सदस्य का नाम जोड़ने का Option आ जाएगा इस पर आपको Click कर लेना है

5. नये सदस्य को जोड़े पर क्लिक करने के बाद आपके सामने Rashan Card Form आ जायेगा

Ration Card Application Form Online Apply


6. आपके सामने खुले राशन कार्ड ऑनलाइन फॉर्म को आपको सही सही भरना है अगर आपने किसी भी प्रकार की गलती फॉर्म को भरते वक्त की तो आपका फॉर्म निरस्त कर दिया जाएगा

7. फोन के साथ खाद आपूर्ति विभाग द्वारा मांगी गई सभी जरूरी दस्तावेज (Important Document ) फोटो कॉपी आपको अपलोड करना होता है

8. Rashan Card form को भरने के बाद आपके सामने Submit का बटन दिखाई देगा जहां पर आपको राशन कार्ड फॉर्म को भरने के बाद सबमिट करना है

9. फार्म को सबमिट होने के बाद तुरन्त हि आपको एक Registration Number मिलेगा

राशन कार्ड में नए सदस्य का नाम जुड़ा है या नहीं कैसे चेक करें


10. इस रजिस्ट्रेशन नंबर से आप अपने राशन कार्ड में आपने जो नया नाम जोड़ा है चाहे वह आपके बच्चे का नाम हो यह आपके पत्नी का नाम है वह राशन कार्ड में Add हुआ है या नहीं आप चेक कर सकते हैं

11. आपके द्वारा भरे गए फॉर्म की जांच government food department के अधिकारी करेंगे और सब सही रहा तो आपके राशन कार्ड में नए सदस्य का नाम जुड़ जाएगा

Ration card mein naye sadasya ka naam jodne ke liye offline prakriya


यदि आप अपने राशन कार्ड में नए सदस्य का नाम ऑफलाइन प्रक्रिया से जुड़वाना चाहते हैं तो नीचे बताए गए सभी स्टेप को आप को फॉलो करना होगा जिसके बाद उस सदस्य का नाम राशन कार्ड में जुड़ जाएगा

1. आपको आपके गांव या शहर के नजदीकी खाद आपूर्ति केंद्र पर जाना होगा
2. खाद आपूर्ति केंद्र पर जाने के बाद आपको संचालक को बताना होगा कि आपको आपकी Rashan Card में नए सदस्य का नाम Add करना है
3. खाद आपूर्ति केंद्र पर जाने से पहले बताएगी सभी डाक्यूमेंट्स को आपको साथ में लेकर जाना होगा और उन्हें खाद आपूर्ति केंद्र संचालकों देना होगा

4. Offline आवेदन में आपको संचालक को आवेदन शुल्क जमा करवाना होता है जो ₹3 से ₹45 तक होता है
5. Rashan Card form को पढ़ने के बाद आपको एक रजिस्ट्रेशन रिसिप्ट संचालक के द्वारा दी जाएगी जिसे आपको अपने पास संभाल कर रखना होता है
6. आप रजिस्ट्रेशन रिसिप्ट के जरिए ऑनलाइन आवेदन कहां तक पहुंचा है नाम जुड़ा है या नहीं सभी जानकारियां चेक कर सकते हैं
7. आपके द्वारा submitted एप्लीकेशन फॉर्म जांच की जाएगी इसके बाद राशन कार्ड में नाम ऐड कर दिया जाएगा

Add Member in Rashan Card 2021 के लाभ


हमें कई बार पूछा जाता है कि नए सदस्य का नाम Rashan Card 2021 मैं जोड़ने से क्या लाभ होता है

तो दोस्तों हम आपको आज Add Member in Ration Card 2021 के संबंधित आपको सभी प्रकार के लाभ के बारे में बताएंगे आपको नीचे के बिंदु को पढ़ना है

1. अगर आप अपने राशन कार्ड में नए किसी सदस्य का नाम छोड़ते हैं तो सरकार के द्वारा दी जाने वाली सभी योजना का लाभ मिलता है अगर आप नहीं सदस्य का नाम नहीं जोड़ते हैं तो आपको यह लाभ नहीं मिल पाता है

2. अगर आप अपने नवजात बच्चे का नाम जोड़ते हैं तो सरकारी विद्यालय से मिलने वाली छात्रवृत्ति का लाभ भी मिलता है साथी आंगनवाड़ी केंद्र से मिलने वाले पोषाहार जैसे सुविधाएं भी मिल पाती है

3. यदि आप SC, ST, OBC की Catagory में आते है और आपका नाम बीपीएल (BPL) राशन कार्ड तथा अंत्योदय राशन कार्ड में है तो आपको स्कूल कॉलेज में कम फीस देनी होती हैं और आपको छात्रवृत्ति भी सरकार के द्वारा दी जाती है

4. अगर आपका राशन कार्ड बना हुआ है जो आपको गैस सब्सिडी का लाभ भी मिलता है

Ration card list 2021 District wise kaise dekhne


1. अगर आप राशन कार्ड सूची 2021 जिलेवार देखना चाहते हैं तो आपको खाद एवं नागरिक आपूर्ति विभाग किस साइट पर जाना होगा

2. अगर आपको खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की वेबसाइट की जानकारी नहीं है आपको किसी भी ब्राउज़र में जाने के बाद Ration card list 2021 लिखना है इसके बाद आपको आप जिस भी राज्य से है उस राज्य का नाम देना है जैसे Ration card list 2021 UP और search कर देना है

3. जिसके बाद आप की राज्य की food and civil supply department Site आ जायेगी

4.जैसे उत्तर प्रदेश के लिए https://nfsa.up.gov.in/Food/citizen/Default.aspx है इसी तरह आपके राज्य की साइट आ जायेगी

5. आपको अपने राज्य की साइट देखने के बाद उस पर क्लिक कर लेना है

6. इसकी बात आपके सामने आपकी राज्य के सभी जिलों के नाम आ जायेंगे आपको अपने जिले पर क्लिक करना है

7. जिलेवार राशन कार्ड सूची पर क्लिक करने के बाद आपके सामने 2 विकल्प दिखाई देंगे

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम(NFSA) की पात्रता सूची


A.राशन कार्ड नगरीय क्षेत्र सूची
B. राशन कार्ड ग्रामीण क्षेत्र सूची


A.राशन कार्ड नगरीय क्षेत्र सूची - यदि आप शहर में रहते हैं तो अब का राशन कार्ड नगरीय सूची 2021 में आएगा

B. राशन कार्ड ग्रामीण क्षेत्र सूची - अगर आप गांव में रहते हैं आप कहां आधार कार्ड भी गांव का ही बना हुआ है तो आपकी राशन कार्ड सूची में नाम जो है ग्रामीण क्षेत्र सूची मैं आएगा

अगर आप ग्रामीण निवासी हैं तो आपको ब्लॉक पर क्लिक करना होगा और अगर आप शहरी निवासी हैं तो आपको टाउन पर क्लिक करना होगा

इसके बाद आपके सामने आपके क्षेत्र किस ब्लॉक में पड़ता है उसकी सारी डिटेल आ जाएगी आपको आपके अनुसार क्लिक करते हुए अपने ग्राम पंचायत की राशन कार्ड लिस्ट को डाउनलोड कर देना है

राशन कार्ड बनाने के संबधित पूछे जाने वाले प्रश्न -

प्र.1- Ration card toll free helpline number kya hai ?

जबाब - दोस्तों Rashan card का टोल फ्री नंबर 1967 है जिस पर कॉल करने पर आपका किसी प्रकार का चार्ज नहीं लगता है

प्र.2 - राशन कार्ड 2021 में नाम जोड़ने के लिए कितने प्रकार हैं ?

जबाब - सभी राज्यों में राशन कार्ड सूची में नाम जोड़ने के लिए दो प्रक्रिया हैं
A.- ऑनलाइन एवं ऑफलाइन प्रक्रिया

प्र.3 - राशन कार्ड के कितने फॉर्म होते हैं

जबाब - सभी राज्यों में राशन कार्ड के दो कौन होते हैं
1. Ration card online application form download
2. Ration card offline application form download

प्र.4 राशन कार्ड का फॉर्म भरते वक्त मुझसे गलती हो गई है क्या करूं ?

जबाब - आपको किसी भी प्रकार से डरने की आवश्यकता नहीं है आपको दोबारा एडिट करने का ऑप्शन मिलता है तो आप वहां पर जाकर दोबारा एडिट कर सकते हैं पर इसके लिए आपके पास मात्र 24 घंटे का समय होता है ।

प्र.5 मेरा नाम राशन कार्ड लिस्ट 2021 में आ गया है कितने दिन बाद मुझे नया राशन कार्ड मिलेगा ?

जबाब - Ration card list 2021 में अगर आपका नाम आ गया है तो आपको 10 से 15 दिन के भीतर आपको नया rashan card मिल जायेगा

प्र.6 राशन कार्ड बनाने के लिए कितना शुल्क लगता है

जबाब - भारत के किसी भी राज्य में राशन कार्ड बनाने के लिए सभी राज्य में अलग-अलग शुल्क निर्धारित किए गए हैं परंतु मिनिमम 3 रुपये अधिकतम 45 रुपये है

अधिक जानकारी के लिए इन्हें भी पढ़े

मुझे पूरी उमीद है की आपको हमारे द्वारा बताई गई सभी जानकारीया आपको अच्छी लगी होंगी आज के इस आर्टिकल के माध्यम से राशन कार्ड 2021 में नये सदस्य का नाम कैसे जोड़े राशन कार्ड का उपयोग कहां होता है Ration Card list 2021 kaise dekhe 
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url