sarpanch - ग्राम पंचायत का सरपंच कितना कमाता है इसके कार्य

नमस्कार सभी मित्रो को आज हम ग्राम पंचायत का कार्य भार सँभालने वाले मुखिया या सरपंच के बारे में जानने वाले है की यह कौन होता है कैसे बनता किस तरह से कार्य करता है कितना वेतन होता है और सरपंच के वेतन के साथ सरपंच के कार्य के बारे में भी जानने वाले है साथ ही सरपंच को पद से कैसे हटाये शिकायत कैसे करे साथ ही आपके द्वारा पूछे जाने वाले सभी प्रश्नों के जबाब दिया गया है |

ग्राम पंचायत का सरपंच कितना कमाता है इसके कार्य

ग्राम पंचायत क्या होती है 


जैसे की हम सभी को पता है की ग्राम पंचायत क्या होती है और यह कैसे कार्य करती है पर हम आज ग्राम पंचायत और पंचायती राज के बारे में डिटेल में जानने वाले है की यह काम कैसे करती है और इसका घटन कब और किस उद्येश से किया गया था 


जैसे की हम को पता है की हमारे भारत में कैसे वर्षो से मुखिया के द्वारा पंचायत का कार्य भार संभाला जाता है पर सालो पहले यह सरकारी नहीं हुआ करता था और जो मुखिया इस कार्य को करता था उसे हम गाँव का मुखिया कहते थे पर इसके बाद भारत में पंचायती राज अधिनियम (Panchayati Raj Act-1992) के तहत सन 1992 में सरकार के द्वारा इसे सरकारी बना दिया ( यह आपको सामान्य भाषा में समजाया गया है) जिसके बाद उसी Gram Panchayat के मुखिया को हम सरपंच कहने लग गए पर आज भी कई राज्य है जहा पर आज भी Sarpanch को Mukhiya के नाम से जाना जाता है 


स्थानीय स्वशासन / स्थानीय सरकार 


जैसे की हम सभी को पता है की यह सरकार बनाई जाती है इसमें स्थानीय लोग ही भाग लेते है तो इसे हम स्थानीय स्वशासन ? स्थानीय सरकार के नाम से भी जानते है जैसे सरपंच , वार्ड पञ्च आदि पर इसको 3 स्तरों में बाटा जाता है 


  1. जिला पंचायत / Jila Panchayat

  2. क्षेत्र पंचायत / Kshetra Panchayat

  3. ग्राम पंचायत / Gram Panchayt 


मुझे पूरी उम्मीद है की आपने इन 3 स्तरों के बारे में पहले भी सूना या पढ़ा होगा तो जिला पंचायत और क्षेत्र पंचायत से ग्राम पंचायत अधिक जानी जाती है क्युकी जब भी Panchatiraj के चुनाव होते है या Sarpanch Chunav होते है पुरे भारत में ग्राम प्रधान या सरपंच बन्ने की होड़ बनी रहती है और कई प्रतियाशी अपनि काबिलियत को अपनाते है तो आज हम इसी जुडी जानकारी आपको बताने वाले है |


ग्राम पंचायत के कार्य / Gram Panchayat ke Karya


जैसे की राज्य सरकार अपने राज्य को मजबूत और आगे बढ़ने के लिए दिन रात नई - नई योजना लाती है तो उस योजनाओ के हमारे गाँव या ग्राम पंचायत स्तर पर करवाना हमरे Gram Pnachayat Ke karya में आता है और यह कार्य कुछ भी हो सकते है जैसे सड़क निर्माण भवन निर्माण कृषि कार्य आदि 


Gram Panchayat ke karya suchi 


  1. Gram panchayat में सडक यदि सड़क नहीं है तो उस जगह पर सड़क बनवाना 

  2. पंचायत के अधीन आने वाले गाँव के लोगो को शिक्षा और मेडिकल की व्यवस्था करवाना 

  3. गाव में हो रही किस भी प्रकार की गंदगी या गलतियों को सुधारना

  4. ग्राम पंचायत के किसान लोगो के लिए सिचाई और कृषि उपकरणों औजारों की व्यवस्था करना 

  5. गाव में गरीबी रेखा से निचे जीवन व्यापन कर रहे लोगो को मदद करना व उन्हें अधिक से अधिक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुचाना जिससे उनकी परेशानीयो का हल निकल सके 

  6. गाँव के लोगो को अधिक से अधिक जागरूक करना

  7. किसान भाइयो को नए - नए यंत्रो के बारे में बताना जिससे लोगो में जागरूकता आ सके 

  8. ग्राम पंचायत में खेल के मैदान एवं लोगो को आधुनिक साधनों के बारे में जानकारी देना 

  9. लोगो को नशा एवं मादक प्रदार्थ से दूर रखना 

  10. Gram Panchayat में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए विद्यालयों का निर्माण करवाना 

  11. ग्राम पंचायत में नरेगा एवं प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ हर गरीब तक पहुचाना 


जैसा की आपने पढ़ा पर ग्राम पंचायत के इतने कार्य नहीं है इससे भी आधिक है जो हम सभी थोड़े बहुत जानने है पर ग्राम पंचायत के कार्य के बारे में अधिक हम सरपंच के कार्य में जानने वाले है क्युकी ग्राम पंचायत की जो नीव होती है वह ग्राम प्रधान या गाव का सरपच होता है जिसे गाँव की जनता चुनती है |


सरपंच के कार्य / Sarpanch ke karya


अगर हम ग्राम पंचायत के कार्य की बात करे तो यह भी सरपंच के कार्य होते है पर आपको जानकारी बता दे की सरपंच के निचे भी वार्ड पञ्च कार्य करते है और सम्पूर्ण gram panchayat को वार्ड में बाटा जाता है 

 

  1. ग्राम पंचायत में हो रहे आपसी विवाद या किसी भी गुट के जगड़े को बिना किसी परेशानी से सुल्जाना 

  2. गाँव में विधवा को विधवा पेंशन का लाभ व वृदा को वृदा पेंशन का लाभ पहुचना 

  3. गाव में सड़क की देख रेख करना 

  4. गाँव में हो रही किसी भी तरह की गतिविधि की रिपोट रखना

  5. गाँव के दाह संस्कार या मोक्ष धाम का रखरखाव करना 

  6. गरीबी रेखा से निचे जीवन व्यापन कर रहे गरीब बच्चो को शिक्षा पहुचाना 

  7. लोगो को साफ सफाई के लिए प्रेरित करना 

  8. गाँव के किसान व के लोगो में पशुपालन को आगे बढ़ाने के लिए जागरूक करना 


सरपंच की सैलरी / sarpanch salary


हम सभी लोगो को एक प्रश्न सदेव परेशान करता है की आखिर कार सरपंच कमाता कैसे है या सरपंच की सैलेरी कितनी होती है जो वह चुनाव में इतना पैसा खर्च करते है तो आज ख़म आपको  sarpanch salary या सरपंच का वेतन कितना होता है इसकी जानकरी बताने वाले है 


अगर हम आपको बताये की सरपंच कितना पैसा कमाता है तो आप विश्वास नहीं करेगे पर अगर आपको बताया जाये की सरपंच की  sarpanch salary मात्र 3000 होती है और सरकार के द्वारा थोड़े बहुत भत्ते भी दिए जाते है जैसे किराया भत्ता ग्राम सभा बैटक भत्ता जिसे सरपंच को 2 हजार से 5 हजार रूपये और मिल जाते है तो आप विश्वास नहीं करेगे पर यही सत्य है एक Sarpanch ki salary सभी भत्तो को मिलाकर भी 8000 हजार तक ही होती है तो अब आपके मन में सवाल उत रहा होगा की आखिर सरपंच के चुनाव में इतना लड़ते झगड़ते क्यों है तो आज आपकी यह परेशानी का जबाब भी दे देंगे 


उपसरपंच क्या होता है और कैसे कमाता है 


जैसा कि भारत में ऐसे कई राज्य हैं जहां पर उपसरपंच के भी चुनाव होते हैं अब कई लोगों के मन में यह सवाल आ रहा होगा क्या अब यह उपसरपंच क्या होता है तो आपको बता दें कि सरपंच चुनाव की तरह ही ग्राम पंचायत में वार्ड पंच चुनाव भी होते हैं और अगर किसी भी ग्राम पंचायत में 10 वार्ड हो तो उस ग्राम पंचायत में 10 वार्ड पंच के चुनाव होते हैं और उन 10 वार्ड पंच में से एक वार्ड पंच को वह 9 वार्ड पंच मिलकर उपसरपंच बनाते हैं उप सरपंच के कार्य ज्यादा नहीं होते हैं


पर आपको बता दें उपसरपंच भी सरपंच से कम नहीं होता है मान लीजिए अगर कभी भी किसी कारणवश किसी भी सरपंच के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव या किसी सरपंच की मृत्यु हो जाती हैं या किसी भी अन्य कारण से उस ग्राम पंचायत के सरपंच को हटा दिया जाता है तो होने वाले अगले चुनाव तक उस उपसरपंच को उस ग्राम पंचायत का सरपंच बना दिया जाता है अगर हम उपसरपंच की सैलरी की बात करें तो यह 15 सो रुपए होती है


सरपंच कमाता कैसे है 


जैसे की हम सभी को पता है एक ग्राम पंचायत के सरपंच का कार्य काल 5 वर्ष का होता है और हर ग्राम पंचायत में प्रतिवर्ष कई प्रकार की सरकारी योजनायें आती है जैसे सडक निर्माण, पुल निर्माण या पुलिया निर्माण भवन निर्माण सडक मरमत, कृषि उपकरण के साधन ग्राम पंचायत में हो रहे विकास कार्य आदि के लिए सरकार के द्वारा कई प्रकार का बजट पारित किया जाता है और इन्हीं बजट से ग्राम पंचायत का सरपंच ग्राम पंचायत का उप सरपंच या मुखिया अपनी कमाई करते हैं


नोट -  इस पेज के माध्यम से या हमारे द्वारा किसी भी सरपंच को ठेस पहुंचाना नहीं है तो कोई भी सरपंच या ग्राम पंचायत का सदस्य  इस जानकारी से बुरा ना माने हमारे कर्तव्य बस इतना बनता है कि हम जो जानकारी हैं जो सही जानकारी वह लोगों तक पहुंचा रहे हैं


जैसा कि हम सभी को पता है ग्राम पंचायत में कई कार्य होते हैं  जो सरकार को तो यह बता दिया जाता है कि यह कार्य ग्राम पंचायत में हो चुके हैं पर असलियत में वह सिर्फ कागजों तक ही सीमित होते हैं अगर किसी ग्राम पंचायत में कोई सड़क का मरम्मत करण का कार्य आता है तो यह कभी भी नहीं होता है या होता भी है तो वह कार्य पूरा नहीं होता है और इसी से ही एक सरपंच की या ग्राम पंचायत  के उप सरपंच वार्ड पंच आदि की कमाई होती है


जानिए कैसे कमाता है सरपंच इस उदाहरण से


मान लीजिए किसी गांव में बनाने के लिए ₹5000000 की राशि आती है और उस सड़क का कार्य शुरू होने से पहले कैसे उसमें हिस्से बांटे जाते हैं तो सबसे पहले ग्राम पंचायत में आने वाले इस बजट की जानकारी ग्राम पंचायत की सरपंच को होती हैं अब सरपंच खुद उस सड़क निर्माण के टेंडर को किसको देना है किस कांट्रेक्टर को देना है उस सड़क निर्माण में सरपंच की कितनी प्रतिशत साझेदारी है यह देखा जाता है इसके बाद वह कांटेक्ट उस सड़क का निर्माण करवाता है तो आपको बता दें कि जो सड़क का निर्माण कराया जा रहा है


 इस सड़क की लागत है ₹5000000 रुपए पर वह सड़क बनती हैं मात्र 10 से 20 लाख की और बाकी जो बचा हुआ 3000000 है उसमें से ₹2000000 सरपंच को जाते हैं और बाकी ₹1000000 या इससे भी ज्यादा वह सड़क बनाने वाला कांट्रेक्टर रखता है तो आप ही बताइए वह सड़क कैसे बनेगी और इसी तरह से एक सरपंच की कमाई होती है


 तो आप ही बताइए वह सरपंच बनने के लिए जग देंगे या नहीं मैंने जो आपको जानकारी बताइए वह मात्र एक योजना की है ऐसे कई योजनाएं हैं जैसे ही आवास योजना मरम्मत ई करण ग्राम पंचायत में सफाई अभियान नरेगा साथी कृषि उपकरण जुड़े योजनाएं तो इसी तरह से ही ग्राम पंचायत का सरपंच कमाता है तो दोस्तों अगर आपके मन में sarpanch ki salary kitni hoti hai यह सवाल आ रहा था तो हमने सभी जानकारी आपको बता दी है तो आप देख सकते है 


सरपंच को पद से कैसे हटाये 


अगर आप अपने ग्राम पंचायत के सरपंच को हटाना चाहते है तो आपको सरपंच के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाना होता है अगर आपको इसकी जानकरी नहीं है तो आपको निचे दी गई लिंक से जान सकते है की सरपंच को पद से कैसे हटाया जा सकता है और प्रधान को हटाने का नियम क्या है 


यहां पर क्लीक करे - सरपंच को पद से कैसे हटाये


आपके द्वारा पूछे जाने वाले प्रश्न 


ग्राम विकास अधिकारी की शिकायत कैसे करें?


अगर आपका भी ग्राम विकास अधिकारी सही तरह से कार्य नहीं करता है तो आप इसे पद से या तबादला करवा सकते है पर अगर आप किसी भी ग्राम विकास अधिकारी की जूठी शिकायत दर्ज करवाते है तो आपके खिलाफ करवाई हो सकती है तो आप सोच समजकर यह कदम उठाये अगर आपका कोई कार्य ग्राम विकास अधिकारी नहीं करता है तो आपके पास कई विकल्प होते है सचिव के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाने के ऑनलाइन या ऑफ़लाइन शिकायत करने के विकल्प होते है 


अगर आपको नहीं पता है तो आपको जानकारी बता दे की सभी राज्यों ने सरकारी कर्मचारी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाने के लिए ऑनलाइन या ऑफ़लाइन दोनों तरह की सुविधाये दी है जैसे अगर आप राजस्थान में किसी भी सरकारी कर्मचारी की शिकायत करना चाहते है तो आप 181 पर काल करके अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते है 


और अगर आप सरपंच या ग्राम प्रधान के खिलाफ शिकायत करना चाहते है तो आप 1076 पर कॉल करके शिकायत दर्ज करवा सकते है यह बिलकुल आसान तरिका होता है और इसमें शिकायत करता का नाम नहीं पूछा जाता है और न ही इनकी कोइ जानकारी मांगी जाती है |


पंचायत की शिकायत कैसे करें?


यदि आप अपनी पंचायत की शिकायत करना चाहते है तो आप अपने जिला पंचायत में लगे शिकायत पेटिका में अपना शिकायत पत्र डाल सकते है इसमें आपको अपना नाम या किसी भी प्रकार की जानकारी देने की भी आवश्यकता नहीं होती है 


ग्राम सेवक की शिकायत कैसे करें?


यदि गाँव में किसान भाइयो को बिज कृषि के यंत्र या अन्य उपकरण नहीं मिलते है और अगर ग्राम सेवक किसी भी प्रकार की रिश्वत या पैसा मागता है तो आप अपने Sarpanch या sachiv को यह बात बता सकते है यदि आप उन्हें भी यह जानकारी दे चुके है तो आप जिला पंचायत पर इसकी सुचना दे सकते है 


मुख्यमंत्री से शिकायत कैसे करें राजस्थान?


यदि आप मुख्यमंत्री से शिकायत कैसे करें राजस्थान? को शिकायत दर्ज करवना चाह्रते है तो आप राजस्थान में 181 पर शिकायत दर्ज करवा सकते है आपको बता दे की सीधे मुख्यमंत्री से शिकायत कभी नहीं कर सकते है यदि आप ऐसा करना चाहते है तो आपको मुख्यमंत्री को पत्र लिखना होगा उनके नाम से 


वार्ड पंच को हटाने के नियम


यदि आप वार्ड पंच को हटाने के नियम के बारे में जानना चाहते है तो आपको बता दे की जिस तरीके से सरपंच को हटाया जाता है इसी प्रक्रिया से वार्ड पञ्च को भी हटाया जाता है |

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url