YouTube video upload karne ka Sahi tarika ? Gp jankari

दोस्तों आज हम आपको YouTube video upload karne ka Sahi

tarika बताने वाले हैं अगर आप किसी भी प्रकार का YouTube channel है चाहे वह  technical channel हो या  blogging channel हो

और उस चैनल पर आप वीडियो अपलोड  कर के थक गए हो तो आज

हम आपको  YouTube video upload karne ka Sahi tarika

बताने वाले हैं जिससे आप के वीडियो पर आपके YouTube

subscriber और YouTube video पर views अधिक आएं


यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करने की 2 तरीके होते हैं और अगर आप

मोबाइल यूजर है तो आपको इन 2 तरीकों के बारे में जानकारी होगी

यूट्यूब वीडियो अपलोड करने का सही तरीका पता नहीं है तो आप का

वीडियो कभी भी वायरल नहीं होगा 


  1. यूट्यूब ऐप  YouTube app

  2. क्रोम ब्राउजर यूट्यूब डैशबोर्ड से |  Chrome browser YouTube dashboard


आपको आज हम दोनों तरीकों से यूट्यूब वीडियो कैसे अपलोड करते हैं

अगर आप यूट्यूब सर्च बॉक्स में यूट्यूब पर वीडियो अपलोड कैसे करें पर

वीडियो देखते हैं तो आपको बहुत सारे वीडियो देखने को मिल सकते हैं

पर हम को सही तरीके से जानकारी नहीं मिलती है क्योंकि कोई Google Chrome


के अंदर वीडियो अपलोड करना सही बताता है तो कोई  YouTube app

के अंदर वीडियो अपलोड करना सही बताता है तो आज हम आपको दोनोंमें से सही तरीका कौन सा है पर आपको किस तरीके से  YouTube

वीडियो अपलोड करना चाहिए और कब अपलोड करना चाहिए सारी

जानकारी आपको बताने वाले हैं |


यूट्यूब ऐप से वीडियो अपलोड कैसे करें -    YouTube app Se video upload kaise karen अगर आपको पता नहीं है कि यूट्यूब ऐप से वीडियो कैसे अपलोड

करते हैं तो आपको सबसे पहले आपके मोबाइल के युटुब ऐप पर

जाना होगा उसके बाद आपको आपके जो भी जीमेल आईडी हैं

जिस पर आपका यूट्यूब चैनल बना हुआ है उसको साइन इन कर

लेना है 


इसके बाद आपको  डैशबोर्ड में बने हुए Plus icon पर क्लिक करना

होगा इस पर  click करने के बाद आपको  Upload a video पर

क्लिक करना होगा |


इसके बाद आपको आप जो भी वीडियो अपने चैनल पर अपलोड

करना चाहते हो उस वीडियो को  choice कर लेना है जैसे ही

आप अपने पसंदीदा वीडियो को सेलेक्ट करते है, इसके बाद

आपको इस वीडियो का जो भी आप Title रखना चाहते हैं उस

title को रख देना है

 यूट्यूब वीडियो का टाइटल कैसा रखें -  


YouTube video ka title Kaise rakhen अगर आपको यह नहीं पता है कि यूट्यूब वीडियो का टाइटल आपको किस तरह से रखना है तो आपको जानकारी बता दे कि आपको अपने यूट्यूब वीडियो का टाइटल कुछ  unique और अलग तरीके से रखना है जिससे आपका जो वीडियो है वह  search में आ सके और वीडियो का  title रखने से पहले आपको यूट्यूब के  search box  में आपको  search कर देख लेना है कि उस टाइटल को लोग सर्च कर रहे हैं या नहीं और आपको Title कुछ इस तरह से रखना है कि लोग जो सर्च कर रहे हैं वही Title हो |


 यूट्यूब वीडियो का डिस्क्रिप्शन कैसे लिखें


YouTube video ka description Kaise rakhen

अगर आपको नहीं पता है कि डिस्कशन क्या होता है तो आपको बता दें

कि वीडियो के बारे में दी जाने वाली सभी प्रकार की जानकारी की वीडियो

में क्या है इसकी जानकारी दी गई है और कौन-कौन सी जानकारी आपको

इस वीडियो के अंदर मिलने वाली है उसको  simple language में

description कहा जाता है  अगर आपको नहीं पता है कि डिस्क्रिप्शन कैसा रखना है

तो आपको बता दें कि आपको डिस्क्रिप्शन ऐसा लिखना है कि जो भी

वीडियो है,


उसकी अधिक से अधिक जानकारी उस  description में हो यानी कि

अगर आप  mobile review channel का वीडियो बना रहे हैं तो आपको उस मोबाइलके बारे में सारी जानकारी बतानी है कि वह मोबाइल कितने में मिलता है

( mobile price )  कहां पर मिलता है किस कंपनी का मोबाइल है

कौन सा सॉफ्टवेयर है कितनी  ram है कितना  ROM है और उस

मोबाइल के अंदर कौन-कौन सी प्रॉब्लम है आपको सभी जानकारी

आपको देनी है जिससे आपका जो वीडियो है वह आपके डिस्कशन से

भी search में आ सकें |


युटुब विडियो में टैग कैसे लगाएंYouTube video mein tag Kaise lagaen 


आपको बता दें कि यूट्यूब टैग क्यों लगाना चाहिए और YouTube video tag लगाने के फायदे क्या है, अगर आपको नहीं पता है तो आपको बता दें कि YouTube tag से ही वीडियो जो होते हैं वह सर्च में आते हैं अगर आपका भी वीडियो  search list में लाना है तो आपको सबसे पहले आप जिस भी प्रकार का वीडियो बना रहे हैं उन सभी का  tag आपको पहले ही लिख कर रखना है जिससे आप जब भी वीडियो अपलोड करें तब आपको लिखना ना पड़े आप एक  YouTube वीडियो में 500   word  का  tag लगा सकते हैं, 

2.क्रोम ब्राउजर से यूट्यूब वीडियो अपलोड कैसे करें -   Chrome Browser se video upload kaise karen


अगर आप New youtuber तो आपको  Chrome browser पर

वीडियो अपलोड करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता

है पर आपको जानकारी बता दें कि  अगर आप Chrome browser से 

video upload करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले क्रोम ब्राउज़र के

अंदर आपका जो  YouTube channel है उसको  sign in  कर लेना है |


अब आपको mic के पास बना हुआ तीर के निशान पर क्लिक करना

होगा जैसा की इमेज में बताया गया है क्लिक करने के बाद आपके सामने

आपके मोबाइल या कंप्यूटर की गैलरी खुल जाएगी अब आपको आप जो

भी आप  video uploadकरना चाहते हैं उसको सेलेक्ट कर लेना है,


वीडियो को Select करने के बाद आपके सामने यूट्यूब वीडियो अपलोड

का पूरा डैशबोर्ड देखने को मिल जाएगा जिसमें आपको  title, description, tag, playlist और पब्लिक अनलिस्टेड और शेड्यूल का ऑप्शन देखने को मिल जाएगा

अगर आप वीडियो अपलोड करते हैं  mobile app से तो आपके सामने टाइटल डिस्क्रिप्शन प्ले लिस्ट ही देखने को मिलने वाली

है पर आपको गूगल क्रोम ब्राउजर से अगर वीडियो अपलोड करते हैं तो

आपके सामने यह सभी  option देखने को मिलते हैं और आपको 

Google Chrome browser से वीडियो अपलोड करने का एक 

benefit ही मिल जाता है कि आप YouTube video thumbnail


Next Post
No Comment
Add Comment
comment url