खोए हुए मोबाइल को कैसे ढूंढे | khoye hue phone ko kaise dhundhe

नमस्कार मित्रों आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताने वाले हैं अगर आपका Mobile कहीं खो जाता है या फिर आपका मोबाइल आपका कही छोड़ कर भूल गये है तो आज मैं आपको ऐसी जानकारी बता रहा हूं जिसके माध्यम से आप अपने खोए हुए मोबाइल या भूले मोबाइल को आप Location Track करके उसे खोज सकते हैं तो आर्टिकल को पूरा पड़ेगा जिससे आपको आपका Lost Mobile phone मिल जाए


खोए हुए मोबाइल को कैसे ढूंढे 

इस आर्टिकल के माध्यम से आप आपके खोये हुये मोबाईल या आप कही रख कर भूल गये मोबाइल को ही ढूंढ सकते है | अगर आपका मोबाइल चोरी हो गया है तो आप इस तरीके से मोबाइल को ढूंढ नहीं सकते हैं इसके लिए आपको पुलिस कंप्लेंट दर्ज करवानी होगी और आपको वहां आपके मोबाईल का बिल की फोटोकॉपी देनी होगी जिससे आपका मोबाईल पुलिस के द्वारा IMEI (इंटरनेशनल मोबाइल इक्विपमेंट आइडेंटिटी ) से आपके mobile की Location पता करें लेंगे और आपको आपका phone मिल जायेगा 

परतु आपका मोबाईल आपके हाथ से कही गिर गया है या आप mobile को कही रख कर भूल गये है तो यह तरीका आपके मोबाईल को खोज लेगा 

Khoye hue mobile Ka Location Kaise Pata lagaen 

दोस्तों सबसे पहले आपको आपके दूसरे मोबाइल में जोकि android होना चाहिए उसमें आपको Google playstore से आपको एक App Install करना होगा जिसका नाम google find my device है |

How to find Lost Mobail in Hindi 

ऐप को इंस्टॉल करने की बात आपको उस ऐप को ओपन करना होगा इसके बाद आपके सामने दो ऑप्शन दिखाई देंगे जिसमे

1. Continue as I am 
2. Sign in a guest

तो आपको इस दोनों में से Continue as I am पर क्लिक करना होगा पर इससे पहले आपको आपकी जो खोए हुए मोबाइल में या घूमे हुए मोबाइल में जो जीमेल लॉगिन थी उसे इस डिवाइस में लॉगिन होना जरूरी है अगर इस डिवाइस में वह gmail-login नहीं है तो आप उस मोबाइल को ढूंढ नहीं सकते हैं |

इसके बाद आपके सामने आपकी जीमेल जिस भी मोबाइल में लॉगइन थी या है उन सभी का Location व mobile phone का Model number आपके सामने आ जायेगा |

khoye hue phone ko kaise dhundhe

इसके बाद आपका जो भी मोबाइल खो गया है क्या गुम गया है उस मोबाइल के मॉडल नंबर पर आपको क्लिक करना होगा इसके बाद आपके सामने एक location और Coll Ring का option जाएगा |



खोये मोबाइल को कैसे खोजे 

इसके बाद आप आपके मोबाइल location और alert ring बजाकर आप खोज सकते है |

Phone Gum jane ke baad kaise pata kare 

जब भी हमारा मोबाइल खो जाता है तो हमें सबसे बड़ी परेशानी होती है कि उस मोबाइल या डिवाइस में हमारे कई फोटो और इंपॉर्टेंट जानकारियां होती हैं जो कोई और व्यक्ति विशेष उसे चुराए नहीं इसके लिए इस ऐप के माध्यम से आप आपके मोबाइल को पूरा Delete भी कर सकते है और लॉक भी जिससे आपके सिवाय कोई भी व्यक्ति इसे नही खोल सकता है
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url