Youtube Play button Award Kitne Subscriber par milta hai Janiye - Gp Jankari

नमस्कार मित्रों आज के इस नए आर्टिकल के माध्यम से हम आपको यूट्यूब अवार्ड के बारे में बताने वाला हूं और आपको बताने वाले हैं कि Youtube Play button Award kab milta hai जिसको पाने के लिए हर youtuber ख्वाहिश रखता है अगर आप भी यूट्यूबर है तो आपको इस ब्लॉग पेज को आप अंत तक जरूर पढ़ियेगा जिससे आपको यूट्यूब के द्वारा दिए जाने वाले अवार्ड के बारे में सारी जानकारी मिल सके और यूट्यूब कितने सब्सक्राइबर पर कौन सा अवार्ड देता है इसकी भी जानकारी आपको इस ब्लॉकपेज के माध्यम से आपको बताने वाला है|


आपको पता ही होगा कि यूट्यूब को दो तरीके के लोग देखते हैं पहला तो जो वीडियो को देखने आते हैं और दूसरे जो यूटूबर होते हैं अगर आप भी यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करते हैं तो आपको पता ही होगा कि यूट्यूब 1 Subscribe से लगाकर मिलीयन सब्सक्राइबर्स अलग अलग तरीके की अवार्ड देता है|

यूट्यूब अपने वीडियो बनाने वाले क्रिएटर को 4 तरह youtube award देता है जिनके लिए यूट्यूब के द्वारा अलग-अलग सब्सक्राइबर संख्या रखी गई है चलिए जानते हैं|

YouTube Play Button Kitne Prakar Ke Hote hai
यूट्यूब अवॉर्ड 4 प्रकार के होते है|

1. सिल्वर प्ले बटन अवार्ड - 1L subscribe
2. Gold play button award - 1 million
3. Diamond play button award - 10 million
4. Ruby play button award - 100 million

• Silver Play button award

सिल्वर प्ले बटन creator को कब दिया जाता है जो क्रिएटर अपनी मेहनत और लगन से 100k Subscribe पूरे कर देता है इस अवार्ड को यूट्यूब के द्वारा युटुब क्रिएटर को अपने सब्सक्राइबर को अपनी और आकर्षित करने एवं यूट्यूब के द्वारा दिया जाने वाला सबसे पहला गिफ्ट भी होता है इसको लेने के बाद हर युटुब वीडियो क्रिएटर काफी खुश होता है और खुशी से झूम उठता है अगर आपके भी 100000 सब्सक्राइबर कंप्लीट हो चुके हैं तो आपको भी यह silver play Button मिल जाएगा

Gold Play Button award

Gold play button award नाम सुनकर तो काफी आसान लगता है पर युटुब क्रिएटर को इस मुकाम तक पहुंचने के लिए काफी समय लग जाता है गोल्ड प्ले बटन अवार्ड को पाने के लिए क्रिएटर के पास उसके यूट्यूब चैनल पर 1000000 सब्सक्राइब यानी 1 million Subscribe होने आवश्यक है अगर अगर 1000000 सब्सक्राइब भर में एक भी सब्सक्राइबर कम होता है तो यह अवार्ड नहीं दिया जाता है गोल्ड प्ले बटन अवार्ड को पाने के लिए कोई भी समय सीमा नहीं रखी गई है यह अवार्ड यूट्यूब के द्वारा दूसरा सबसे बड़ा गिफ्ट माना जाता है

Diamond Play Button award
Diamond play button award यूट्यूब के द्वारा दिए जाने वाला तीसरा सबसे बड़ा अवार्ड है यह पूरी वीडियो क्रिएटर या युटुबर को दिया जाता है जिनकी 10 मिलीयन सब्सक्राइबर्स जाने की एक करोड़ सब्सक्राइबर पूरे हो चुके हो बड़े युटुब क्रिएटर को दिया जाता है भारत में डायमंड प्ले बटन अवार्ड को पाने वाले 100 से भी कम यूट्यूब पर है जिसमें round2hell , Technical Guruji और ट्राइबल फूड फैक्ट्री विलेज फूड जैसे बड़े-बड़े यूट्यूब चैनल है | इस डायमंड प्ले बटन को पाने के लिए काफी मेहनत और समय लगता है इस मुकाम तक पहुंचने के लिए हर वीडियो क्रिएटर अपने जीवन में इस इच्छा को रखता है |

• Ruby play Button award
रूबी प्ले बटन अवॉर्ड यूट्यूब के द्वारा या जाने वाला सबसे आखरी और सबसे बड़ा अवार्ड है जिसको पाने के लिए यूट्यूब चैनल पर 5 करोड़ सब्सक्राइब होना आवश्यक है इस अवार्ड को पाने के लिए काफी समय लगता है| Ruby play button रूबी की तरह दिखता है जो काफी आकर्षित होता है यह भारत में ही नहीं पूरे विश्व में सबसे बड़ा Youtube award है भारत में यह अवार्ड T series को मिल चुका है

100k subscribe complete par silver play button nahi mila

दोस्तों हमें ऐसे बहुत सारे कमेंट आते हैं जिसमें हमें पूछा चाहता है कि मेरे एक लाख सब्सक्राइबर पूरे हो चुके हैं पर अभी तक मुझे सिल्वर प्ले बटन नहीं मिला तो आपको जानकारी बता दे ऐसे कई बार होता है कि यूट्यूब पर एक लाख सब्सक्राइब होने के बाद भी लोगों को अवार्ड रिडीम कोड नहीं मिलता है इसके लिए आपको यूट्यूब सपोर्ट को ईमेल करना होता है जो आने वाले आर्टिकल के अंदर आपको बता देंगे

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url