Youtube silver play button Ke Liye Apply Kaise Kare - Gp Jankari
नमस्कार मित्रों आज के आर्टिकल के माध्यम से हम आपको Youtube silver play button के लिए Apply कैसे करते और youtube silver play button kab milta hai सारी जानकारी बताने वाले है|
तो दोस्तों सिल्वर प्ले बटन के बारे में आपको पता ही होगा अगर आप युटुब चलाते हैं और Youtube Video Upload करते हैं तो YouTube Play Button Award के बारे में आपको जानकारी होगी ही अगर नहीं है तो हमने एक पहले article बना दिया है उस आर्टिकल को जरूर देखिएगा सबसे पहली बात बताएं आपको तो सिल्वर प्ले बटन अवॉर्ड यूट्यूब के द्वारा दिया जाने वाला पहला अवॉर्ड है जिसको Video Creator को दिया जाता है जिनके 1 Lac Subscribe पूरे हो जाते हैं|
अगर आप के YouTube channel पर 100k subscriber पूरे हो चुके हैं तो आपको Youtube Dashboard में redemption code देखने को मिल जाता है अगर आपको यह कोड नहीं मिलता है तो आपको यूट्यूब को Email करना पड़ेगा |
silver play button ke liye email kaise kare
अगर आपके 100k Subscriber और दो से 3 दिन के अंदर हुए हैं तो आपको तकरीबन 15 से 20 दिन इंतजार करना होगा इसके भीतर आपके यूट्यूब के डैशबोर्ड में सिल्वर प्ले बटन रिडीम कोड आपको देखने को मिल जाएगा अगर 15 से 20 दिन के बाद भी आपको Silver play button Redeem Code Receive नही होता है तो आपको यूट्यूब को ईमेल करना होता है
silver play button ke liye apply kaise kare 2021
अगर आप क्रिएटर अवार्ड के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो Creator Awards redemption website पर जाना होता है यह वेबसाइट आपको यूट्यूब के द्वारा रिडीम कोड G-mail में आपको मिल जाएगा
जैसे ही आप creator award की वेबसाइट पर जाते हैं तो आपके सामने आपकी ई-मेल पर आए हुये redemption Code को पेस्ट करने को बोलता है तो आपको आपके ईमेल या जीमेल पर आए हुए क्रिएटर अवार्ड एडिक्शन कोड को उस बॉक्स में पेस्ट करना होगा |
कोड को पेस्ट करने के बाद I am not a robot पर क्लिक करना होगा अगर आप I am not a Robot Click नहीं करते हैं तो आप आगे नहीं बढ़ सकते हैं इसके बाद नीचे आपको I Agree To The Terms And Conditions Of Use पार्टी करना होगा इसके बाद आपको Continue पर क्लिक करना होगा|
जैसे ही आप कंटिन्यू पर क्लिक करते हैं आपके सामने नया पेज ओपन हो जाता है जिसमें आपको आपके Youtube Channel Name जो आप सिल्वर प्ले बटन पर लिखना चाहते हैं उसमें टाइप करके आपको Continue करना होगा
इसके बाद आपके सामने आपको आपका यूट्यूब अवार्ड जिस भी Address पर चाहिए उस एड्रेस को भरने को कहा जायेगा पर आपको ध्यान रखना है कि आपको पता वही भरना है जो आपने आपके Adsense में भरा था
• Country - India
• Fist Name - आपका पहला नाम
• Last Name - आपकी जाति
• Company - अगर होतो नही तो आपके youtube चैनल का नाम
• Address - आपका पता जो आपने Adsense में भरा था
• City - आपकी पास का शहर
• State / Province - आपका राज्य
• zip / Postal Code - आपके पोस्ट का कोड
• Mobile Number - आपका नम्बर जिससे आपको courier service सम्पर्क कर सके
• Pan Card - यहां पर आपको आपका पैन कार्ड नंबर डालना होगा
• Adhar Card - यहां पर आपको आधार कार्ड नंबर डालना होगा
सभी जानकारी सही तरीके से भरने के बाद आपको Confirm My Order पर Click करना होगा |
इसके बाद आप अपने सब्सक्राइबर को youtube silver play button unboxing कर बता सकते है|
महत्वपूर्ण सूचना - मित्रों आपको बता दें कि सिल्वर प्ले बटन अवार्ड जब भारत में आता है तो आपको Courier partner के द्वारा आपको Coll आ सकता है जिसमें आपको आपने जो भी पैन कार्ड या आधार कार्ड नंबर दिया था उसका केवाईसी आपसे मांग सकता है तो आपको आपका पैन कार्ड या आधार कार्ड का केवाईसी उनके द्वारा बताए गए whatsapp नंबर या G-mail पर भेजना होगा | हमारे द्वारा आपको यह बताने का तात्पर्य यही है कि बहुत सारे युटुब क्रिएटर KYC अपडेट के बारे में नहीं जानते हैं और आप केवाईसी अपडेट नहीं करवा पाते हैं जिसके कारण उनका Silver play Button पाने का सपना अधूरा रह जाता है |
यह सही सभी जानकारियां आपको सही तरीके से भरनी होंगी अगर आपने इस जानकारी को भरने में किसी भी प्रकार की कोई गलती की तो आपको सभी जानकारियां वापस भरनी होगी और अगर आपने Address भरने में किसी भी प्रकार की कोई गलती की तो आपको आपका सिल्वर प्ले बटन अवार्ड नहीं मिल पाएगा|
दोस्तों यह जानकारी आपको कैसी लगी अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो हमारे यूट्यूब चैनल पर भी जाइएगा और आपको बता दें कि हमारे द्वारा बहुत सारे आर्टिकल लिखे गए हैं तो उनको भी पड़ेगा जिससे आपको अधिक से अधिक जानकारी मिल सके