YouTube shots video कैसे upload करते हैं? | GP JANKARI
नमस्कार दोस्तों आज हम आपको YouTube shots video कैसे upload करते हैं बताने वाले हैं
मित्रों आप सभी को पता होगा कि YouTube में फिलहाल ही YouTube shorts को YouTubpe Ap में Launch किया है और अभी फिलहाल YouTube shorts video beta version में YouTube app पर उपलब्ध है
आप सभी को पता ही होगा कि फिलहाल आज की तारीख में YouTube shorts जो है वह trendingमें चल रहे हैं और सभी के YouTube shots video million views ला रहे हैं अगर आपका भी यूट्यूब चैनल है या फिर आप भी यूट्यूब पर Short वीडियो अपलोड करना चाहते हैं तो shorts वीडियो Upload कैसे कर सकते हैं और shorts वीडियो अपलोड करने का सबसे आसान तरीका क्या है सारी जानकारी आपको इस आर्टिकल के माध्यम से आपको बताने वाले हैंयूट्यूब पर शॉर्ट वीडियो बनाना वैसे तो टिप टॉप या मौज वीडियो जैसा ही आसान है पर इसमें कुछ यूनिक फीचर्स भी है जिसको आप को समझना होगा तभी आप सही तरीके से यूट्यूब शार्ट वीडियो बना सकते हैं जिस कारण से ही आपके शॉर्ट वीडियो जो होते हैं वह वायरल हो सकते हैं
अगर आप यूट्यूब पर शॉर्ट वीडियो अपलोड करना चाहते हैं तो आपको यूट्यूब पर वीडियो कैसे अपलोड किया जाता है से जुड़ी सारी जानकारियां होनी जरूरी है क्योंकि बिना जानकारी से आप शॉर्ट वीडियो जो हैं अपलोड नहीं कर पाते हैं और आपको टाइटल डिस्कशन और ट्रैक के बारे में सारी जानकारी नहीं होती दोस्तों अगर आपको नहीं पता है की यूट्यूब वीडियो किस तरह अपलोड करते हैं तो आप कौन सभी जानकारियों को एक बार देख लेना
YouTube shorts क्या है
यूट्यूब शॉट दोस्तों यूट्यूब का एक बेटा वर्जन का फीचर्स से जिसका उपयोग आप 15 सेकंड से लगाकर 60 सेकंड यानी कि आप 1 मिनट से कम का वीडियो यूट्यूब पर अगर अपलोड करते हैं तो उसे यूट्यूब छोटू कहां जाता है
यूट्यूब शॉट्स भारत में 2020 में 15 सितंबर को रिलीज किया गया
YouTube Shorts वीडियो की सबसे बड़ी खासियत
यूट्यूब शॉट वीडियो में अगर आप 15 सेकंड का कोई भी म्यूजिक लेते हैं तो इसमें आपको किसी प्रकार का कॉपीराइट क्लेम नहीं आता है
YouTube shorts अपलोड कैसे करें
अगर आप यूट्यूब शॉट अपलोड करना चाहते हैं तो आपको आपके मोबाइल के यूट्यूब ऐप में जाना होगा
यूट्यूब ऐप में जाने के बाद आपको आपके सामने प्लस का निशान दिखाई देगा जिस पर आप को क्लिक करना है जैसे ही आप प्लस के निशान पर क्लिक करते हैं आपके सामने क्रिएट का ऑप्शन खुल कर आ जाता है जहां पर आप को
Upload a video
create a short
Go live
और अगर आपका चैनल सब्सक्राइब अगर ज्यादा है तो आपको यूट्यूब की तरफ से कई फीचर्स मिलते हैं जैसे
Upload a video
Create a short
Go live
Add to your story
Create a post
आपको नए फीचर्स देखने को मिल जाएंगे
इन सभी में से आपको create a shots पर क्लिक करना होगा जिससे आप अपना shorts वीडियो तुरंत रिकॉर्ड करके या अगर आपने पहले से ही रिकॉर्ड करके रखा है तो उसको सेलेक्ट करके अपलोड कर सकते हो
YouTube shorts के features कौन-कौन से हैं
जैसे ही आप create a shots वीडियो पर click करते हैं आपके सामने आपके mobile का front camera खुलकर सामने आ जाता है और उसमें आपको add music और speed timer कैमरा को फ्रंट से बैक गुमाने का button और रेड कलर का video record button के साथ आपको वीडियो upload option देखने को मिल जाएगा
Camera
YouTube shots video अगर आप upload करना चाहते हैं तो आपको आपके मोबाइल की front camera और Back camera दोनों के mod आपको मिल जाते हैं अगर आप front camera से record करना चाहते हैं तो आप फ्रेंड करें अगर back camera से recordकरना चाहते हैं तो back camera को select कर सकते हैं YouTube shorts में आपको दोनों तरह की features मिल जाते हैं |
YouTube Add Music
इसमें आपको add music करके अलग featuresदिया जाता है जोकि YouTube video में आपको नहीं दिया जाता है इसमें आप 15 सेकंड तक के trending में चलने वाले song को या music को ले सकते हैं और अपना वीडियो क्रिएट कर सकते हैं अगर आपको इसमें से किसी प्रकार का कोई सॉन्ग पसंद नहीं आता है तो आप वहां पर सर्च करके भी अपना मनपसंद गाना लगा सकते हैं |
Timer
आपको यूट्यूब शॉर्ट्स में जिस तरह से आपके मेरे में टाइमर लगाते हैं वीडियो को रिकॉर्ड करने के लिए उसी तरीके से आप यूट्यूब शॉर्ट वीडियो रिकॉर्डिंग करने के लिए भी लगा सकते हैं यानी कि अगर आप वीडियो को तब शुरू करना चाहते हैं जब 2 सेकंड 5 सेकंड तो आप टाइमर सेट कर सकते हैं जो भी आपने टाइम सेट किया है तभी आपका जो वीडियो है वह शुरू होगा जिस तरह से आप फोटो क्लिक करते हैं यह भी YouTube shorts का एक unique features है
Video Recording Features
यूट्यूब आपको YouTube shots video को record करने के लिए वीडियो recording features को भी provide करता है जिससे आप Tiktok Mojo जैसे भी आप वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं
Speed Video Recording Features
इसमें आपको वीडियो की स्पीड बढ़ाने के लिए या घटाने के लिए भी अलग से features provide किया गया है
Upload Shots Video
अपलोड में आप अपने द्वारा बनाए गए यूट्यूब शॉट्स वीडियो को सीधे ही यूट्यूब में पब्लिश कर सकते हैं
दोस्तों हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताएं
Nice