mobile phone ko reset kaise karte hai - एंड्राइड मोबाइल को रिसेट कैसे करें

दोस्तों आज हम आपको बताने वाले हैं कि mobile phone ko reset kaise kar sakte hai अगर आप यह जानना चाहते हैं तो इस ब्लॉग पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ियेगा |

mobile phone ko reset kaise kar sakte hai

दोस्तों अगर आपका मोबाइल पुराना है या आपके मोबाइल में वायरस आ जाता है और मोबाइल की स्टोरेज फुल हो जाने के कारण मोबाइल ऐप फुल हो जाने के कारण क्या ऐसे कई वजह होती हैं जिसके कारण हमें हमारे फोन को रिसेट करना पड़ता है |

mobile reset karne ka tarika - वैसे तो कोई भी व्यक्ति अपना मोबाइल रिसेट नहीं करना चाहता है पर मोबाइल में बहुत सारे फोटो वीडियो और गेम एवं लंबे समय के यूज होने के कारण हमारे मोबाइल में मेमोरी कम हो जाती है और स्टोरेज फुल हो जाती है और ऐसे कई कारण हैं जिसकी वजह से मोबाइल स्लो चलने लगता है इसके बाद हमारे पास कोई और उपाय नहीं होता है और हम अपना मोबाइल रिसेट कर देते हैं,

Mobile phone reset kaise karte hai 

अगर आप मोबाइल को रिस्टोर करना चाहते हैं तो आपको आपके मोबाइल में जितनी भी आपके काम की फोटो है वीडियो है या आपकी जो डाक्यूमेंट्स है उन सभी को दूसरे Device में Swift कर देना चाहिए नहीं तो आपके जो जितने भी इंपॉर्टेंट फोटो और वीडियो है वह डिलीट हो जाएंगे

सबसे पहले आपको आपके मोबाइल में जितने भी Gmail हैं उन्हें remove करना होगा अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपका mobile lock होने के Chan's बढ़ जाते हैं

• आपको आपके Mobail की settings मैं जाना होगा सेटिंग में जाने के बाद आपके सामने कई सारे ऑप्शन दिखाई देंगे

• इसके बाद आपके सामने एडिशनल सेटिंग ( additional setting ) लिखा हुआ मिल जाएगा यहां आपको सेटिंग के काफी नीचे मिलने वाला है तो आपको एडिशनल सेटिंग पर click करना

अगर आपको आपके मोबाइल में additional setting नहीं मिलती है तो आपको system पर क्लिक करना होगा |

• additional setting पर आपको नीचे की ओर  scroll down करना होगा

• जैसे ही आप scroll Down करेंगे आपको Reset options लिखा हुआ दिखाई देगा आपको Reset options पर Click कर लेना है |

• क्लिक करने के बाद आपके सामने 4 ऑप्शन आ जाएंगे

1. RESET WI-FI, MOBAIL & BLUETOOTH

2. RESET APP PREFERENCE

3. RESET ALL SETTINGS

4. ERASE ALL DATA ( FACTORY RESET )


RESET WI-FI, MOBAIL & BLUETOOTH - अगर आप WI-FI या BLUETOOTH जुड़ी setting को Reset करना चाहते है तो आप इस पर क्लिक करे 

RESET APP PREFERENCE - अगर आप आपके मोबाईल में चली सभी app का Data या APP PREFERENCE को हटाना चाहते है तो आपको इस ऑप्शन पर जाना होगा 

RESET ALL SETTINGS - यदि दोस्तो आपके phone settings में गलती हो गई हो या आपने गलती से कोई और सेटिंग्स चालू कर दी होतो आप इस RESET ALL SETTINGS की मदद से जैसा आपने New Mobail photo खरीदा था उस समय की सेटिंग हो जाएगी |

ERASE ALL DATA ( FACTORY RESET ) - मित्रो अगर आप आपके phone storage के साथ सब कुछ Delete करना चाहते है तो आप यह पर क्लिक करे इसके बाद आपको Erase all Data पर Click करना होगा इसके पश्चात आपका काम हो जाएगा |

आपको Mobile phone Reset में तकरीबन 5 से 10 मिनट का टाइम लग सकता है यह आपके mobile speed पर निर्भर करता है अगर आपका फोन 2 gb है तो 10 मिनट से ज्यादा लगेगा अगर आपका फ़ोन 8gb है तो 5 मिनट में काम हो जायेगा

दोस्तों अगर यह जानकारी आपको अच्छी लगी हो और इस जानकारी से हमको कुछ सीखने मिला हो तो हमारे दूसरे पेज को भी पड़ेगा और नीचे लिखे कमेंट बॉक्स में कमेंट भी करियेगा |


Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url