best thumbnail maker app for mobile | top 5 thumbnail maker on android

best thumbnail maker app for mobile

हम आज आपको best thumbnail maker app for mobile के बारे में बताने वाले है और साथ ही आपके लिए top 5 thumbnail maker app on android की भी जानकारी देगे जिससे आपको Youtube Video Grow कराने में आसानी हो

दोस्तों अगर आप अपने Youtube Channel जैसे Vlog Gaming चैनल Technical Channel के लिये अगर आप HD Thumbnail बनाना चाहते हैं तो आपको HD thumbnail maker Install करने की जरूरत नहीं होगी आज हमारे ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से आपको ऐसी 5 Best thumbnail maker app जोकि android के बारे में बताने वाले हैं जो बिल्कुल आराम से आप चला सकते हैं |

best thumbnail maker app for mobile


यदि आप अपने video या thumbnails कि editing करने के लिए आपके पास Computer या Laptop नहीं है यह 5 app आपके चैनल का थमनल बनाने के लिए बेस्ट ऐप है

1. Thumbnail Maker & Channel Art Maker


अगर आप new YouTube creator हो और आपको Logo Design या Thumbnail design करना नहीं आता है तो आपके लिए यह ऐप काफी मददगार होगा इस App में आपको कई एसी सुविधाए आपको मिल जायेंगी की आप शोच नहीं सकते हो और आपको इस Editing app को चलने के लिए professional होने की किसी भी प्रकार की आवश्यकता नहीं होती है |
  1. Logo Maker
  2. thumbnail making
  3.  Emoji
  4. stylish Fonts
  5. 4D Text Rotating
  6.  Background

2. PixelLab 2021

दोस्तों अगर आपको अलग-अलग aspect ratio जैसे custom , square Youtube Channel Banner, facebook cover , Google plus Cover photo आदि कई तरीके के कार्य करने हेतु आपके लिए यह PixelLab App 2021 update काफी सही साबित होने वाला है इस ऐप से आप Twitter header भी बना सकते हैं भारत के बड़े-बड़े YouTuber पर इस ऐप से अपने YouTube Channel के लिए लोगो एवं Channel Art और अपने Youtube Video के लिए थंबनेल बनाते हैं अगर आप भी अपने चैनल के लिए अच्छा और HD graphics वाला Photo बनाना चाहते हैं तो आप इस App से बना सकते हैं |

3 Cover Maker And Thumbnails Maker


मित्रों यह App भी pixelab की तरह काफी मजेदार है इस Thumbnail Maker से आप काफी काम कर सकते है जैसे आप इस से किसी भी पुराने फोटो को वापस नया बना सकते हो इस app की खास बात यह है की यह app कोई भी चला सकता है अगर आपने पहले कभी किसी भी प्रकार का थम्बनेल नहीं बनाया हो या आप किसी भी प्रकार का Thumbnails बनाए के बारे में नहीं जानते है तो आप बे हिजक इस app का उपयोग कर सकते हो |

4. Picsart photo pic and video maker


अगर आप android फ़ोन से video और फोटो दोनों को Editing करना चाहते हो तो आप इस app को Best android Video Editor के रूप में उपयोग कर सकते हो इसमें आपको बहुत सारी खूबिय मिल जाती नही जो आपके बहुत काम की होने वाली है तो आपको इसके बारे में सारी जानकारी बताने वाले है |

इस app को top फोटो ग्राफी aap से भी नवाजा गया है इसमें आपको कई सुविधाए मिलने वाली है जो आपके थंबनेल बनाने में काफी मदद करने वाली है

इस aap की प्ले स्टोर पर 4.2 की रेटिंग मिली है और 500M+ उपयोगकर्ता है तो आप समज सकते है यह आपको MY PROJECTS का भी SUPPORT करता है इसमें जब हम पहली बार login करते है tab हमको अपना account को Create करना पड़ता है |

जिसमें आपको पहला facebook व दूसरा gmail होता है पर आपको इसमें login करने की आवश्यकता नहीं है आप अपने हिसाब से समाज सकते हो की आपको क्या करना होता है मुझे इसके बारे में कुछ कहने की आवश्यकता नहीं है |

आपके सामने यहाँ पर कई फोटो फ्रेंम को साईंज आ जाएगी आपको जो पसंद आये आप लगा सकते है इस app का इस्तेमाल करना काफी आसान है तो आप इसे एक बार जरुर देखे |

4 Ultimate thumbnail maker & Channel art maker


इस थम्बनेल मेकर एप से आप facebook cover और Youtube Cover art instagram post एवं प्रोफाइल फोटो जैसे कई काम आप कर सकते है इसके लिए आपको किसी भी app के अन्दर जाने की जरुरत नहीं है |

आपके सामने
  • MY EDIT
  • CREATE
  • MY SAVE

के option मिलते है जिससे आपको एडिटिंग में आसानी होगी और अगर आपके एडिटिंग के समय किसी प्रकार का कार्य आ जाने या जब कभी आप अपने thumbnail editing को बिच में कही और काम करने वाले होते हो तो आप उस समय आप MY SAVE में भी रख सकते हो जिसको आप बाद में भी बना सकते हो


दोस्तों जब में Beginner Youtuber था तब इस app का बहुत उपयोग किया जिससे मुझे काफी कुछ सिखाने को मिला जो अगर आप भी इसका उपयोग करेंगे तो आपको भी सिखाने को मिलने वाला है |

6 Youtube logo and art maker hindi


अगर आपका चैनल हिंदी में है और आप अपना thumbnail भी हिंदी भाषा में बनाना चाहते हो तो आपको इस app को एक बार जरुर देखना चाहिए पर आपको ध्यान रखना है की इसमें हिंदी टाइपिंग के अलावा किसी भी भाषा में आप विडियो या thumbnail नहीं बन सकते है तो आप अपने हिसाब से देख ले को आपको किस प्रकार का थम्बनेल मेकर एप को आवश्यकता है |



मित्रो हमारे द्वरा बताई गई जानकारी best thumbnail maker app आपको कैसी लगी हमने इस में आपको 5 thumbnail maker app जो android है के बारे बताया है जिसमे आपको पहला Thumbnail Maker & Channel Art Maker दूसरा है PixelLab और तीसरा है Picsart photo pic and video maker और चोथा है Ultimate thumbnail maker & Channel art maker एव पाचवा है Youtube logo and art maker hindi है
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url