मोबाइल बैटरी ख़राब होने के लक्षण Mobile phone Battery सही कैसे करे |

मोबाइल बैटरी ख़राब होने के लक्षण

नमस्कार दोस्तों आज हम आपको मोबाइल बैटरी ख़राब होने से कैसे बचा सकते है और बताने वाले है की Mobile की बैटरी ख़राब होने के लक्षण कोनसे है जिससे आपके फ़ोन की बैटरी जल्दी ख़त्म होने का कारण भी पता चल सके |

मोबाइल बैटरी ख़राब होने के लक्षण


आज कल के भाग दोड की जिंदगी में हमारा साथ ज्यादा रहने वाला हमरा फ़ोन ही होता है अगर हमारे मोबाइल में किसी भी तरीके की समस्या आ जाती है तो हमें बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है तो आज हम आपको मोबाइल फोना की सबसे बड़ी समस्या बैटरी खराब होने के बारे में बताने वाले है

हम सभी के पास अलग अलग तरीके के मोबाईल फ़ोन होते है पर सभी में Battery Capacity अलग होती है जिन्हें mAH से मापा जाता है अगर आप नहीं जानते तो आपको बता दे की आपके मोबाइल की Battery के पीछे लिखा होगा की Mobile phone में कितनी Battery है

* बैटरी ख़राब होने के बाद पता लगाने का आसान उपाय है है की आप पता करे की mobile full charge करने के बाद कितना समय तक चल रही है अगर आप अपने phone का regular use कर रहे है और वह 10 से 12 घंटे तक चल रही है तो वह एकदम ठीक है पर अगर वह 3 से 8 घंटे में ही Battery Charging khatm ho jati hai तो आपको Battery Replace करवा देनी चाहिए

बेट्री का फुल कर मोबाइल से बाहर निकला दिखाई देना या बैटरी का फुल जाना Battery ख़राब होने का सबसे बड़ा लक्षण है |

* Mobile screen का उठा हुआ दिखाई देना या Fingerprint Not working Problem भी बैटरी के खराबी का एक लक्षण है दोस्तों आपके फ़ोन की डिस्प्ले हो या फिंगरप्रिंट ख़राब होने से बचाना चाहते हो तो अभी अपने phone check करवाए

Phone कि Battery जल्दी खतम होने से कैसे बचा सकते है


1. Display Brightness Full - मित्रों हम सभी जानते है कि जितनी Full Brightness होगी उतनी Battery Drain होगी आप सभी मेसे कइ लोग यह गलती करते है कि अपने मोबाइल कि display Brightness हमेशा full करके रखते है जिससे आपका गर्म होने लगता है,

जससे आपके फ़ोन की बेट्री पर काफी असर होता है तो आपको यह दयां रखना है की अगर आप घर पर हैतो आपको आपके फ़ोन की Brightness मीडियम से कम रखनी है या आप Auto Brightness भी set कर सकते हो जिससे एक तो आपकी आँखे ख़राब नहीं होगी और आपका फ़ोन भी ख़राब होने से बच जायेगा



2. background Apps Close नही करना - दोस्तों हम सभी मेसे कई लोग हर रोज सेकड़ो App खोलते है और बंद भी करते है पर हम कई बार क्या करते है इन Apps को Close करना भूल जाते है और वह background में Running होती रहती है

और हमारे फ़ोन का Data और Battery का Use करते रहते है जिससे हमारा फ़ोन की चार्जिंग जल्दी ख़त्म हो जाती है तो आपको याद रखना है की जब भी आप किसी भी एप्प को अब नहीं खोलने वाले है तो उसे Close कर दे या आप background Apps Close Automatically पर करके रखे

 मोबाइल की बैटरी चार्ज नहीं हो रही है

अगर आपने भी अपने Device में All Vibration Mode on करके रखा है तो उसे आपको Off कर देना चाहिए क्युकी Vibration Motor हमारे Device की 10% खा जाता है जैसे - Ringtone, Sms , all notification


तो आप जितना हो सके कम ही Vibration Mode का उपयोग करे जससे आपकी बैटरी अधिक समय तक टिक सके

sunlight में मोबाईल चलाने से

हम सभी दिन भर काम में रहते है और जब हम दिन में धुप निकली होती है तब हम सूर्य से आने वाली सीधी रोशनी में मोबाइल को चलाते है और वो भी full Brightness मोड में जिससे आपका Device है वह 2 तरह से गर्म हो रहा है


एक तो sunlight से और दूसरा आपके डिस्प्ले लाईट को full करने से जिससे आपके Mobile फ़ोन पर दोहरा असर पड़ता है और बट्री जल्दी ख़राब हो जाती है तो आपको दयां रखना है की आप सीधी रोशनी में मोबाइल को नही चलाये

Gps और Auto - Rotate को चालू रखना

हम कई बार क्या करते की बिना वजह या किसी भी काम से हम Gps और Auto - Rotate को On करके रखते है जिससे बिना वजह Display Rotate होता रहता है जससे आपके phone की Battery Down होती है तो आपको इन दोनों को बंद रखना

Cell Phone ko Carging me lagane ke bad use karna

दोस्तों हमारी सबसे बुरी आदत होती है की हम जब भी कही बाहर जाने वाले होते है या फ़ोन को full चार्जिंग करने की बात आती है तो हम क्या करते है की मोबाइल को रात भर phone को Charge करने को रख देते है

जो हमरी सबसे बढ़ी भूल होती है जिससे हमारे Mobile की बैटरी Overchargin हो जाती है और खराब हो जाती है और कभी कभी मोबाइल की बैटरी फट भी जाती है तो आपको ऐसा नहीं करना है जिससे आपकी मोबाइल की Battery Life बढ़ जाये

Fack या Universal Charger का Use करना

जब भी हमारा phone का Original Charger ख़राब हो जाता है या कही भूल जाते है तो हम वहा पर किसी भी Universal Charger या Fack Charger का उपयोग करते है जिससे हमारे मोबाइल फ़ोन को काफी नुकसान होता है जैसे हम जिससे चार्जर का उपयोग कर रहे है वह कितना आउट पुट दे रहा है यह सब मायने रखता है तो आपको जो चार्जर मिल जाये आपको अपना फ़ोन charge नहीं करना है

मोबाइल की ख़राब बैटरी को कैसे ठीक करे


अगर आप अपने मोबाइल के ख़राब बैटरी को ठीक करना कहते हो तो आपको धन रखना है की आपकी मोबाइल की जो बैटरी है वह फुल नहीं गई हो अगर वह फुल गई होगी तो वह ठीक नहीं हो सकती है तो आप यह देख ले

हम सभी के पास जितने भी फ़ोन है वह सभी फ़ोन में Lithiom ion यानि Li-ion और Lithium polymer जिसका short नाम - Li-pro है जो जल्दी ख़राब नहीं होती है और नहीं फुल का बहार आ जाती है अगर आप इसे ठीक करना कहते हो तो आपको 2 कार्य करने होंगे

1. सबसे पहले जिस बेट्री को आप ठीक करना कहते हो इसे बहार निकाल कर यह पता कर लेना है वह कोनसी Battery है जिससे आप ठीक करना कहते है क्योकि Kharab Batri Thik karne karne ka ek hi upay hai

2. Battery के कोपर pin को अछी तरह से साफ करने के बाद उसे पूरा दिन charge पर रखे जिससे उसे Recover होने में time ना लगे जब तक 7 से 20 घंटे नहीं हो जाते उसे चार्जिंग से ना निकाले जिससे आपकी phone Battery सही कार्य करे



Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url