PKL 2022 : Pro Kabaddi League season 9 के auction में किसने किसको ख़रीदा

नमस्कार दोस्तों आज हम PKL 2022 ( Pro Kabaddi League 2022 ) के बारे में जानने वाले हैं कि प्रो कबड्डी लीग 2022 का 9वा सीजन कब शुरू होने वाला है pro kabaddi auction 2022 season 9, प्रो कबड्डी कब चालू होगा, प्रो कबड्डी कब स्टार्ट होगा, पीकेएल, प्रो कबड्डी लीग, Pro Kabaddi captains, pkl 9, Pawan Sehrawat, पवन सहरावत


Pro Kabaddi League season 9 auction


भारत में क्रिकेट के बाद भारतीय लोगों के द्वारा सबसे ज्यादा पसंद और देखे जाने वाला खेल प्रो कबड्डी लीग (PKL) है आज हर एक भारतीय की जुबान पर यही है जी प्रो कबड्डी लीग 2022 कब शुरू होगा और pro kabaddi league 9 auction ऑक्शन में किस प्रो कबड्डी टीम में कौन से खिलाड़ी को खरीदा सबसे बेहतर प्रो कबड्डी लीग की टीम कौन सी है यह जानना चाहते हैं तो आज इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको सभी प्रकार की जानकारी प्रदान करेंगे


PRO Kabbaddi 2022 Kab se start hoga


यदि आप यह जानना चाहते हैं कि प्रो कबड्डी लीग 2022 की शुरुआत कब होने वाली है तो आप पीकेएल के काफी बड़े फैन हैं जैसा कि हम सभी जानते हैं pro kabaddi league 9 auctionहो चुका है जिसमें कई टीमों ने बेहतरीन दिग्गज कबड्डी खिलाड़ियों को खरीदा और कई ऐसे खिलाड़ी जो दिक्कत होने के बाद भी नहीं दे पाए ऑक्शन शुरू होने और ऑप्शन समाप्त होने के बाद प्रो कबड्डी कब शुरू होगी इसका काफी सवाल आ रहा था

Pro Kabaddi League season 9 auction
पवन सहरावत pro kabaddi के सबसे महंगे खिलाडी 

तो आपको बता दें कि pro kabaddi season 9 starting date 22 अक्टूबर रखी गई है इसकी जानकारी प्रो कबड्डी सीजन 9 के auction के बाद ऑफिशियल प्रो कबड्डी आयोजक टीम के द्वारा बताया गया है यानी आपको 22 अक्टूबर के दिन से पहला मैच शुरू देखने को मिलेगा आपको बता दें कि अभी तक pro kabaddi season 9 schedule कहीं पर भी जारी नहीं किया गया है पर जल्द ही यह जारी होते हैं आपको शेड्यूल टाइम टेबल हमारे द्वारा बता दिया जाएगा


pro kabaddi auction 2022 season 9


जैसा कि हम सभी जानते हैं प्रो कबड्डी लीग 2022 का 1st Day और 2nd Day का season 9 का auction अब समाप्त हो गया है PKL season 9 auction live होते ही कई बड़े दिग्गज खिलाड़ियों और प्रो कबड्डी फैन की दिलों की धड़कन रुक गई थी  क्योंकि ऐसे कई खिलाड़ी हैं जिन दिक्कत खिलाड़ियों को प्रो कबड्डी लीग में खेलने का मौका भी नहीं मिल पाता है पर इस बार भी कहीं बड़े कबड्डी दिग्गज खिलाड़ियों ने PKL के रिकॉर्ड भी तोड़े जिनमें पवन सहरावत विकास कंडोला और गुमान सिंह एवं विदेशी खिलाड़ी फजल अतराचली सुनील कुमार आदि खिलाड़ी थे


kabaddi auction 2022 unsold players list


pro kabaddi season 9 की 2 दिवसीय नीलामी मुंबई में रखी गई थी और इन नीलामी में कबड्डी खिलाड़ियों को 3 कैटेगरी में बांटा गया था A category, B category, C category


pkl season 9 auction के पहले दिन के Auction में A category और B category के खिलाड़ियों को रखा गया पहले दिन के ऑप्शन के दिन सिर्फ ऐसे खिलाड़ियों की बोली लगाई गई जो A या B category में आते हैं पहले दिन के Auction में ऐसे कई दिग्गज खिलाड़ी थे जिनको बहुत ही ज्यादा बोली लगाकर खरीदा गया या बेहद कम बोली लगाकर खरीदा गया और कई ऐसे दिग्गज बड़े कबड्डी दिग्गज खिलाड़ी जिनको खरीदा ही नहीं गया उनकी base price भी नहीं बोली गई


PKL season 9 auction


प्रो कबड्डी लीग सीजन 8 सबसे महंगे खिलाड़ी का खिताब प्रदीप नरवाल को जाता था और आप सभी जानते हैं कि season 8 में प्रदीप नरवाल कुछ खास नहीं कर पाए प्रदीप नरवाल को यूपी योद्धा टीम ने  अपनी टीम में शामिल किया था पर इस बार Auction में इनकी  90 लाख रुपए की बोली बोलकर यूपी योद्धा ने दोबारा अपनी टीम में शामिल किया


pro kabaddi league 2022 sabse mehnga khiladi


आज हम सभी को यही लगता है कि pro kabaddi league के सबसे महंगे खिलाड़ी अब तक प्रदीप नरवाली ही होंगी पर अब ऐसा नहीं रहा क्योंकि अब यह प्रो कबड्डी रिकॉर्ड पवन सहरावत के द्वारा तोड़ दिया गया है pro kabaddi season 9 के Auction ऑक्शन में पवन सहरावत को 2 करोड़ 26 लाख रुपए की सबसे ऊंची बोली लगाकर तमिल थलाइवास के द्वारा 6 अगस्त के दिन अपनी टीम में शामिल कर लिया गया है तो अब प्रो कबड्डी लिख के सबसे महंगे खिलाड़ी प्रदीप नरवाल नहीं होकर पवन सहरावत है 


Web Stories देखने के लिए यहाँ क्लीक करे - Click


प्रो कबड्डी लीग सीजन 9 के सबसे महंगे दूसरे खिलाड़ी का खिताब विकास कंडोला को जाता है क्योंकि उनको बेंगलुरु बुल्स ने एक करोड़ 70 लाख रूपये की ऊंची बोली लगाकर अपनी टीम बेंगलुरु बुल्स में शामिल किया इससे प्रो कबड्डी लीग सीजन 9 के सबसे महंगे दूसरे खिलाड़ी का खिताब विकास कंडोला को जाता है


विदेशी खिलाड़ी फजल अतराचली ने भी बाजी मारी


हम सभी जानते हैं फजल अतराचली एक top level के Defender कबड्डी खिलाड़ी है  फजल अतराचली के द्वारा सीजन 8 में काफी अच्छा प्रदर्शन किया गया था जिसकी कारण विदेशी ईरानी खिलाड़ी फजल अतराचली ने प्रो कबड्डी सीजन नो के विदेशी खिलाड़ियों की श्रेणी में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी का खिताब अपने नाम किया फजल अतराचली को एक करोड़ 70 लाख रुपये की ऊंची बोली लगाकर पुणेरी पलटन में अपनी टीम में शामिल किया प्रो कबड्डी लीग (PKL) के इतिहास में पहली बार किसी विदेशी खिलाड़ी को इतनी ऊंची बोली लगाकर पहली बार शामिल किया गया है  


फजल अतराचली ने Defender के खिलाड़ी में इस Pro Kabaddi Season 9 auction के सबसे महंगे Defender होने का ख़िताब भी अपने नाम किया है इससे पहले कभी भी कोई Defender इतना महँगा नहीं बिका था इसी तरह कई अन्य खिलाड़ियों ने भी इतिहास रचा और कई रिकॉर्ड अपने नाम किये 


इन खिलाड़ियों ने भी सीजन 9 की नीलामी में बाजी मारी


PKL 9 के इस सीजन में भी युवा बी खिलाड़ियों को खरीदने मैं ऊंची बोला लगाने में पीछे नहीं रहा यू मुंबा के द्वारा Pro Kabaddi Season 9 auction में गुमान सिंह को 1 करोड़ 22 लाख रुपए की ऊंची बोली लगाकर अपनी टीम यू मुंबा में शामिल किया


वहीं दूसरी ओर पटना पाइरेट्स ने भी अपना दांव खेला और सचिन को 81 लाख रुपये की ऊंची बोली लगाकर अपनी पटना पाइरेट्स में शामिल किया इन तीनों खिलाड़ियों ने प्रो कबड्डी सीजन 8 में काफी धूम मचाई थी


most expensive reader in pro kabaddi 2022


पहले के प्रो कबड्डी सीजन के मुकाबले प्रो कबड्डी लीग का 9वा सीजन ने सभी खिलाड़ियों की कीमतों को काफी ऊंचे पहुंचा दिया है क्योंकि सीजन 9 के Auction में कई खिलाड़ियों ने इतिहास भी रचा है जिनकी जानकारी इस पोस्ट में आपको मिल जाएगी 


पवन सहरावत -  इस बार पवन सहरावत ने रेडियो की श्रेणी में सबसे महंगे खिलाड़ी होने का खिताब अपने नाम कर लिया है पवन सहरावत को तमिल थलाइवा ने 2 करोड़ 26 लाख रुपये की सर्वाधिक ऊंची बोली लगाकर pro kabaddi league 2022 (PKL 2022) का सबसे महंगा खिलाड़ी अपने नाम कर लिया है


विकास खंडोला - विकास खंडोला प्रो कबड्डी सीजन 9 के सबसे महंगे दूसरे खिलाड़ी हैं क्योंकि विकास खंडोला को बेंगलुरु बुल्स ने 1 करोड़ 70 लाख रुपए की ऊंची बोली लगाकर विकास खंडोला को अपनी टीम बेंगलुरू बुल्स में शामिल किया


गुमान सिंह - गुमान सिंह को महाराष्ट्र की टीम यू मुंबा के द्वारा 1  करोड़ 22 लाख की बोली लगाकर Pro Kabaddi League के  सबसे महंगे तीसरे कबड्डी खिलाड़ी का दर्जा दिया है


प्रदीप नरवाल - प्रदीप नरवाल को आज कौन नहीं जानता है प्रो कबड्डी लीग सीजन 8 के सबसे महंगे खिलाड़ी होने का खिताब अपने नाम करने वाले प्रदीप नरवाल को आज हर प्रो कबड्डी फैन जानता है इनका परफॉर्मेंस सीजन 8 में अच्छा नहीं रहा और सीजन 8 के समाप्त होने तक इन्होंने काफी वेडिंग प्वाइंट अपने नाम कर लिए थे PKL season 8 मैं सबसे महंगे बिकने वाले प्रदीप नरवाल को दोबारा यूपी योद्धा के द्वारा 90 लाख रुपए में अपने टीम में शामिल किया गया है प्रदीप नरवाल भले Pro Kabaddi season 8 कुछ जादा खास नहीं कर पाए पर अब यूपी योद्दा की अब इनसे काफी उमीदे है |


सचिन कुमार - सचिन कुमार को 81  लाख की ऊंची बोली लगाकर पटना पाइरेट्स ने अपनी टीम में सचिन को जगह दी है सचिन काफी अच्छे रीडर में से एक हैं


most expensive Defender in pro kabaddi 2022


फजल अतराचली - आज हर कोई Pro Kabaddi League देखने वाला ईरानी खिलाड़ी फजल अतराचली को जरूर जानता है क्योंकि यह काफी काबिल डिफेंडर खिलाड़ी हैं इन्होंने प्रो कबड्डी सीजन 8 में  अपने हुनर और अपनी काबिलियत के जरिए लोगों को अपनी और आकर्षित किया था फजल अतराचली सीजन 8 में यू मुंबा के कैप्टन हुआ करते थे पर अब फजल अतराचली को पुणेरी पलटन के द्वारा 1 करोड़ 33 लाख की ऊंची बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया गया है फजल अतराचली अब तक के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी हैं और अब तक के सबसे महंगे प्रो कबड्डी लीग सीजन 9 के डिफेंडर है


सुनील कुमार - सुनील कुमार को राजस्थान की PKL टीम जयपुर पिंक पैंथर ने 90 लाख रुपये की ऊंची बोली लगाकर अपनी टीम जयपुर पिंक पैंथर में शामिल किया है


अमीर हसन बस्तमी - ईरानी खिलाड़ी को हरियाणा स्टीलर्स के द्वारा 65 लाख 10 हजार रुपये की ऊंची बोली लगाकर हरियाणा स्टीलर्स ने अपनी टीम में शामिल किया है अमीर हसन बस्तमी बेहद अच्छे कबड्डी डिफेंडर खिलाड़ी है


परवेश भैंसवाल - इस भारतीय कबड्डी खिलाड़ी को तेलुगु टाइटंस के द्वारा अपनी टीम में 62 लाख रुपये की बोली लगाकर अपनी पीकेएल टीम में शामिल किया


सुरजीत सिंह -  इस डिफेंडर कबड्डी खिलाड़ी की बोली तेलुगू टाइटंस के द्वारा ही लगाई गई थी सुरजीत सिंह को तेलुगु टाइटंस के द्वारा नीलामी में खरीद कर अपनी टीम में शामिल किया गया है


most expensive all rounder pro kabaddi 2022


मोहम्मद इस्माइल नबीबक्स - ऑल राउंडर मोहम्मद इस्माइल नबीबक्स को पुणेरी पलटन के द्वारा खरीदा गया है मोहम्मद इस्माइल नबीबक्स को 87 लाख रुपये की बोली लगाकर पुणेरी पलटन ने इस खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल किया


दीपक निवास हुडा - Pkl season 8 में Jaipur Pink Panther के कैप्टन रह चुके दीपक निवास हुडा को pkl season 9 auction में 43 लाख की ऊंची बोली लगाकर दीपक निवास हुडा को बंगाल वॉरियर्स के द्वारा अपनी टीम में शामिल किया गया


नितिन रावल - नितिन रावल को हरियाणा स्टीलर्स के द्वारा 37 लाख 50 हजार की  बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया नितिन रावल पहले जयपुर पिंक पैंथर में ऑलराउंडर के रूप में प्रो कबड्डी सीजन 8 में खेला करते थे


अरकम शेख - इस खिलाड़ी को गुजरात जॉइंट्स के द्वारा  32 लाख 10  हजार की बोली लगाकर अपनी Pro kabaddi team में शामिल किया


रोहित गुलिया - इस बेहतरीन ऑलराउंडर खिलाड़ी को पटना पाइरेट्स के द्वारा 30 लाख रुपए की बोली लगाकर अपनी टीम पटना पाइरेट्स में शामिल किया


pro kabaddi team list 2022


  1. BENGAL WARRIORS - ( बंगाल वॉरियर्स )

  2. U.P. YODDHA - ( यूपी योद्धा )

  3. TELUGU TITANS - ( तेलुगु टाइटन्स )

  4. JAIPUR PINK PANTHERS - ( जयपुर पिंक पैंथर्स )

  5. GUJARAT GIANTS - ( गुजराज जायंट्स )

  6. PATNA PIRATES - ( पटना पाइरेट्स )

  7. HARYANA STEELERS - ( हरियाणा स्टीलर्स )

  8. BENGALURU BULLS - ( बेंगलुरु बुल्स )

  9. PUNERI PALTAN - ( पुनेरी पलटन )

  10. DABANG DELHI - ( दबंग दिल्ली )

  11. U MUMBA - ( यू मुम्बा )

  12. TAMIL THALAIVAS - ( तमिल थलाईवाज )


प्रो कबड्डी लीग जुड़े पूछे जाने वाले अधिकांश प्रश्न


दोस्तों हमें अधिकांश रोजाना कोई ऐसे प्रश्न प्रो कबड्डी लीग जुड़े पूछे जाते हैं जिनको आप को जानना बेहद जरूरी है और मुझे पूरी उम्मीद है कि आप भी इन प्रश्नों को लेकर सदैव परेशान रहते हो या उनको जानने में इच्छुक ता रखते होंगे तो आज हम इन सभी प्रश्नों का जवाब आपको बताने वाले हैं जिससे आपकी थोड़ी बहुत परेशानी कम हो सके


यह भी पढ़े - PKL 2021 : Vivo Pro Kabaddi auction में किस Players को किस Team ने ख़रीदा


प्रो कबड्डी लीग 2022 कब स्टार्ट होगा?

जैसा कि हमने आपको पहले भी बताया कि प्रो कबड्डी लीग 2022 कब स्टार्ट होने वाला है पर आप को फिर से बता दे कि प्रो कबड्डी लीग 2022  जो शुरू होने वाला है वह 22 अक्टूबर से शुरू होने वाला है यानी कि सबसे पहला मैच 22 अक्टूबर के शाम को होगा |


pro kabaddi 2022 schedule season 9

देखिए आपको मैं बता दूं कि अभी तक किसी भी प्रकार का season 9 का scheduleजारी नहीं किया गया है पर जैसे ही हमें किसी प्रकार की खबर मिलती हैं या pro kabaddi 2022 season 9 schedule जारी होता है तो हम हमारी वेबसाइट के माध्यम से आपको तुरंत ही सूचित कर लेंगे


प्रो कबड्डी किस चैनल पर आएगा?

जैसा कि हर बार प्रो कबड्डी स्टार स्पोर्ट और स्टार स्पोर्ट हिंदी एचडी चैनल पर आता है इस बार भी इन चैनल पर लाइव प्रकाशित किया जाएगा तो आप इन चैनल का सब्सक्रिप्शन लेकर  प्रो कबड्डी लीग 2022 को लाइव देख पाएंगे |


pro kabaddi live free kaise dekhen

प्रो कबड्डी लीग लाइव अगर आप फ्री में देखना चाहते हैं तो इस को लेकर हम नया आर्टिकल आपको बता देंगे पर आपको बता दें कि प्रो कबड्डी लीग मात्र ₹11 की सब क्रिश्चियन पर आप अपने टीवी पर ही देख सकते हैं पर अगर आप फ्री में देखना चाहते हैं तो उसके कई उपाय हैं पर आपको इस आर्टिकल के माध्यम से हम नहीं बता सकते 


यह पढ़े - Vivo Pro Kabbadi 2021 Live kaise Dekhein


प्रो कबड्डी 2022 का फाइनल कब होगा?

देखिए अभी तक प्रो कबड्डी 2022 की शुरुआत नहीं हुई है और ना ही किसी प्रकार का प्रो कबड्डी लीग का शेड्यूल जारी किया गया हैं तो हम आपको नहीं बता सकते हैं कि कब तक इसका फाइनल होने वाला है पर अगर जैसे ही पता चलता है हम आपको सूचित कर देंगे


Top 3 raiders in Pro Kabaddi 2022

हमने इस आर्टिकल के माध्यम से टॉप 3  रेडर डिफेंडर और ऑलराउंडर की जानकारी आपको दे दी है तो आप इस आर्टिकल को पूरा जरूर पड़े जिससे आपको सही और सटीक जानकारी मिले 


आज की इस post में हमने आपको Pro Kabaddi League 2022 की सभी महत्वपूर्ण जानकारी दी है की PKL 2022 क्या है पीकेएल, प्रो कबड्डी लीग दोनों में क्या अंतर है Pro Kabaddi Team captains कौन है प्रो कबड्डी लीग 2022 कब स्टार्ट होगा pro kabaddi auction 2022 season 9 Pawan Sehrawat आदि की जानकारी दी है

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url