PKL 9 : प्रो कबड्डी सीजन 9 के ऑक्शन के मंहगे खिलाडी - पीकेएल
प्रो कबड्डी लीग जिसे हम पीकेएल ( PKL) के नाम से भी जानते हैं तो आज हम आपको Pro kabaddi season 9 के बारे में सभी जानकारियां बताने वाले हैं कि सबसे महंगे पांच खिलाड़ी कौन हैं और ऐसे कौन से खिलाड़ी हैं जिनको नहीं खरीदा गया एवं पवन सहरावत, विकास कंडोला, ईरानी खिलाड़ी Fazel Atrachali सुनील कुमार एवं प्रदीप नरवाल को किस प्रो कबड्डी टीम ने खरीदा और कौन-कौन से खिलाड़ियों को प्रो कबड्डी सीजन 9 में नहीं खरीदा गया साथ ही प्रो कबड्डी लीग कब शुरू होगा इन सभी की जानकारी आपको इस पोस्ट के माध्यम से मिलेगी
PkL 9 के बड़े चौकाने वाले नतीजे
प्रो कबड्डी लीग जिसे हम Vivo Pro Kabaddi League के नाम से भी जानते हैं इस कबड्डी लीग के 9 वे सीजन की शुरुआत जल्द ही होने वाली है और प्रो कबड्डी लीग सीजन 9 ( PKL 9 ) का ऑक्शन भी हो चुका है यह ऑक्शन मुंबई में रखा गया था और यह 5 अगस्त और 6 अगस्त के दिन था 2 दिन के इस प्रो कबड्डी ऑक्शन में ऐसे कई बड़े दिग्गज खिलाड़ी को प्रो कबड्डी खेल में हिस्सा लेने का मौका मिला और कई
ऐसे भारतीय कबड्डी खिलाड़ी एवं विदेशी कबड्डी खिलाड़ी थे जिनको किसी भी Pro kabaddi team ने नहीं खरीदा ऐसे कई बड़े दिग्गज खिलाड़ी थे जिनको प्रो कबड्डी 2022 के 9वें सीजन में निराशा देखनी पड़ी और बड़े दिग्गज खिलाड़ी थे जिनकी बोली ज्यादा होनी चाहिए थी पर इस ऑक्शन में उनको बहुत कम प्राइस में खरीदा गया तोआज हम इस आर्टिकल के माध्यम से हम इन सभी प्रो कबड्डी खिलाडियों के बारे में जानने वाले हैं
प्रो कबड्डी सीजन 9 के सबसे महंगे पांच खिलाड़ी
इस पीकेएल सीजन 9 में तकरीबन पांच ऐसे सबसे बड़े मशहूर खिलाड़ी हैं जिनकी बोली करोड़ों में गई है जो पवन सहरावत, विकास कंडोला गुमान सिंह Fazel Atrachali और प्रदीप नरवाल एवं सुनील कुमार शामिल है वहीं दूसरी ओर ऐसे बड़े दिग्गज और वेल ट्रेंड खिलाड़ी भी हैं जिनकी बोली भी नहीं लगी जिनमें संदीप नरवाल रिशांक देवाडिगा और रोहित कुमार शामिल है इन तीनों दिग्गज खिलाड़ियों की बोली किसी भी प्रो कबड्डी टीम के द्वारा पीकेएल 9 के ऑक्शन में नहीं लगाई गई यह पूरे ऑक्शन में अनसोल्ड ही रहे
पवन सहरावत - Tamil Thalaivas
प्रो कबड्डी के इस 9वे सीजन में सभी मशहूर खिलाड़ी को पीछे छोड़ कर प्रो कबड्डी सीजन 9 में इतिहास रचा है क्योंकि इससे पहले पीकेएल में कोई भी कबड्डी खिलाड़ी 2 करोड़ रुपए की कीमत को पार नहीं कर पाया था पर यह काम पवन सहरावत के द्वारा पीकेएल सीजन 9 में कर दिया गया है पवन सहरावत के द्वारा प्रो कबड्डी सीजन 8 में सबसे महंगे बिके प्रदीप नरवाल को भी पवन सहरावत के द्वारा पीछे छोड़ दिया गया है क्योंकि पवन सहरावत को 2 करोड़ 26 लाख रुपये की ऊंची बोली लगाकर पीकेएल की टीम tamil thalaivas के द्वारा खरीदा गया है tamil thalaivas PKL के सीजन 8 में कुछ ज्यादा अच्छा नहीं कर पाई थी
इस बार पवन सहरावत पर तमिल थलाइवास की टीम बहुत उम्मीद है क्योंकि पवन सहरावत एक तो बहुत ही तजुर्बेदार रेडर हैं एवं उनके द्वारा पीकेएल के सीजन 6 में बेंगलुरु बुल्स को चैंपियन का खिताब दिलाया था तो तमिल थलाइवास की टीम को पवन सहरावत पर काफी उम्मीदें देखने को मिलेंगी इस बार पवन सहरावत पर PKL के सबसे महंगे खिलाड़ी होने के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि इसी तरह की कई मुश्किले है जो हमें प्रो कबड्डी लीग के 8वे सीजन में प्रदीप नरवाल के साथ देखने को मिली थी
विकास कंडोला - PKL 9 के सबसे महंगे दुसरे खिलाडी
प्रो कबड्डी सीजन 9 के सबसे महंगे दूसरे खिलाड़ी होने का दर्जा विकास कंडोला को मिला है क्योंकि विकास कंडोला को बेंगलुरु बुल्स की टीम के द्वारा 1 करोड़ 70 लाख रुपए की ऊंची बोली लगाकर अपनी प्रो कबड्डी सीजन 9 की टीम में शामिल किया है प्रो कबड्डी सीजन 9 के ऑक्शन में बेंगलुरू बुल्स वो तमिल तलवास के
द्वारा विकास कंडोला को खरीदने के लिए दोनों टीमों में ऑक्शन में खाती मुकाबला देखने को मिला पर आखिरकार बाजी बेंगलुरु बस ने मारी और विकास कंडोला को बेंगलुरु बुल्स के द्वारा एक करोड़ 70 लाख रुपए की ऊंची बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया पीकेएल सीजन 9 के ऑक्शन सबसे महंगे खिलाड़ी इन्हीं को खरीदा गया था इसके बाद तमिल थलाइवास के द्वारा पवन सहरावत को खरीदा गया जिसके बाद इनका रिकॉर्ड टूट गया
Fazel Atrachali - PKL 9 के तीसरे सबसे महंगे खिलाडी
ईरान के मशहूर कबड्डी खिलाड़ी Fazel Atrachali pro kabaddi 2018 से यू मुंबा की टीम के लिए खेल रहे थे पर इस बार वह PKL auction 9 मैं शामिल हुए और पुणेरी पलटन के द्वारा इस ईरानी खिलाड़ी को 1 करोड़ 38 लाख की सबसे ऊंची बोली लगाकर इस डिफेंडर खिलाड़ी को अपनी PKL 9 की टीम में शामिल किया Fazel Atrachali प्रो कबड्डी सीजन 8 में कुछ अच्छा नहीं कर पाए थे पर बाद में उनके खेल में थोड़ा बदलाव हुआ पर
इस बार Fazel Atrachali से पुनेरी पलटन की टीम को बहुत ही उम्मीदें हैं Fazel Atrachali ने प्रो कबड्डी लीग के सबसे महंगे तीसरे खिलाड़ी होने के साथ ही सबसे महंगी बिकने वाली विदेशी खिलाड़ी का खिताब भी अपने नाम किया है साथ ही Fazel Atrachali प्रो कबड्डी सीजन 9 के सबसे महंगे डिफेंडर अभी है इसी तरह इस ईरानी विदेशी खिलाड़ी के द्वारा प्रो कबड्डी लीग सीजन 9 के तीन बड़े रिकॉर्ड तोड़े गए हैं
गुमान सिंह - PKL 9 के चोथे सबसे महंगे खिलाडी
- गुमान सिंह को पीकेएल देखने वाला कौन नहीं जानता गुमान सिंह ने प्रो कबड्डी सीजन 8 में अपनी खेलने की टेक्निक वह अपने तजुर्बे से सभी Pro Kabaddi fan का दिल जीत लिया था इस खिलाड़ी ने सीजन 8 में पटना पाइरेट्स की ओर से खेल कर सुपर 10 लगाकर सभी लोगों को हक्का-बक्का कर दिया था प्रो कबड्डी 2022 के इस सीजन में गुमान सिंह को यू मुंबा की टीम के द्वारा 1 करोड़ 22लाख रुपये की ऊंची बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया है |
सुनील कुमार
Gujarat Giants से प्रो कबड्डी सीजन 7 और सीजन 8 में खेलने वाले सुनील कुमार को खरीदने के लिए प्रो कबड्डी सीजन 9 के ऑक्शन में कई टीमों के बीच काफी हो रही पर आखिरकार इस खिलाड़ी को जयपुर पिंक पैंथर के द्वारा 90 लाख की सबसे उच्छी बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया इस खिलाड़ी ने Pro Kabaddi Season 8 काफी अच्छा प्रदर्शन किया था
प्रदीप नरवाल
एक समय में रेडिंग पॉइंट की बौछार कर लोगों के दिलों पर राज करने वाले एवं प्रो कबड्डी सीजन 8 के सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी प्रदीप नरवाल को 90 लाख की बोली लगाकर गुजरात जेंट्स के द्वारा खरीदा गया था पर सीजन 8 में यूपी योद्धा की टीम से खेलने के कारण इनको एफबीएम कार्ड का उपयोग करके वापस प्रदीप नरवाल को यूपी योद्धा के टीम में शामिल किया गया
प्रदीप नरवाल को खरीदने के लिए Pro Kabaddi season 9 के auction में काफी होड़ लगी हुई थी प्रदीप नरवाल को खरीदने के लिए बंगाल वॉरियर्स व तेलुगू टाइटंस के बीच काफी बोलिया लगी पर आखिरकार गुजरात जेंट्स के द्वारा प्रदीप नरवाल को अपनी टीम में शामिल कर ही दिया था पर तभी यूपी योद्धा के द्वारा एफबीएम कार्ड का प्रयोग किया गया और वापस अपनी टीम में शामिल कर लिया
PKL kl auction 2022 unsold players list
प्रो कबड्डी लीग 2022 की नीलामी के ऊपर आंखें गड़ाए हुए पीकेएल फैन की आंखें तब खुली की खुली रह गई जब प्रो कबड्डी के मशहूर खिलाड़ियों के ऊपर किसी भी PKL टीम के द्वारा किसी भी प्राइस की बोली नहीं लगाई गई इस बार की प्रो कबड्डी सीजन8 में कई ऐसे खिलाड़ी शामिल थे जो लाखों में बिके थे वह खिलाड़ी अब पीकेएल सीजन 9 में करोड़ों में बिकने लगे हैं और जो पहले की सीजन में करोड़ों में देखे थे उन खिलाड़ियों को अब कोई भी प्रो कबड्डी टीम खरीदने को तैयार नहीं है एवं कई ऐसे बड़े मशहूर दिग्गज कबड्डी खिलाड़ी भी है जिनके ऊपर किसी भी टीम ने किसी भी प्रकार की बोली नहीं लगाई जिनमें से कुछ मशहूर कबड्डी खिलाड़ियों की जानकारी आपको बताने वाले हैं
रिशांक देवाडिगा
यह पीकेएल के जाने-माने कबड्डी खिलाड़ी है क्योंकि रिशांक देवाडिगा को PKL 8 मैं एक करोड़ 11 lakh रुपए की बोली लगाकर खरीदा गया था परंतु इस पीकेएल नाइन के सीजन में रिशांक देवाडिगा को किसी भी टीम ने नहीं खरीदा इसका मुख्य कारण रहा इनका PKL season 8 क्योंकि वह पिछला सीजन वह बंगाल वॉरियर्स की टीम से खेल रहे थे और इनके द्वारा मात्र एक ही मैच खेला गया था जिनके कारण से इनको प्रो कबड्डी सीजन 9 में किसी भी टीम ने नहीं खरीदा
रोहित कुमार
प्रो कबड्डी 2022 में रोहित कुमार का भी नाम शामिल है रोहित कुमार प्रो कबड्डी लीग के जाने-माने मशहूर खिलाड़ियों में से एक हैं पर प्रो कबड्डी सीजन 8 में इनका परफॉर्मेंस कुछ खास अच्छा नहीं रहा और साथ ही हो तेलुगू टाइटंस के कैप्टन भी थे जिनके कारण इस बार के PKL 9 में इनको ना खरीद कर इन का सबसे बड़ा असर देखा गया रोहित कुमार PKL 8 ने सभी मैच खेले और मात्र 12 पॉइंट थी अर्जित कर पाए थे इसी कारण से पीकेएल की किसी भी टीम ने इनको खरीदने का विचार भी नहीं आया
संदीप नरवाल
PKL 9 के ऑक्शन में जब संदीप नरवर को नहीं खरीदा गया तब कई बड़े सवाल खड़े हो गए क्योंकि बाकी सभी खिलाड़ियों के PKL 8 का सीजन अच्छा नहीं गया पर संदीप नरवाल Pro Kabaddi season 8 में विजेता टीम दबंग दिल्ली से थे और PKL 8 में 24 मैच खेले थे और इनका प्रदर्शन का काफी अच्छा रहा बाकी सभी खिलाड़ी की तुलना में इनका प्रदर्शन 24 मैचों में 64 पॉइंट लाए गए थे और साथ ही यह अच्छे रेडर और डिफेंडर दोनों हैं परंतु अब किसी भी पीकेएल टीम ने इन्हें क्यों नहीं खरीदा यह एक सवाल बना हुआ है
यह भी पढ़े 👉 PKL 2022 : Pro Kabaddi League season 9 के auction में किसने किसको ख़रीदा
Pro Kabaddi 2022 schedule कब आयेगा
देखिए अभी तक किसी भी प्रकार का Pro Kabaddi 2022 schedule जारी नहीं किया गया है पर हमें पूरी उम्मीद है कि जल्द ही Pro Kabaddi के द्वारा schedule जारी कर दिया जाएगा जैसे ही हमें किसी भी प्रकार की जानकारी Pro Kabaddi 2022 schedule जुड़ी मिलती है तो हम आपको जल्द ही इस पोस्ट के माध्यम से अगले पोस्ट के माध्यम से आपको Pro Kabaddi schedule की जानकारी दे देंगे
vivo pro kabaddi 2022 start date
जैसा कि आपके द्वारा हमें पूछा गया है कि वीवो प्रो कबड्डी 2022 कब स्टार्ट होने वाला है तो आपको बता दें यह 22 अक्टूबर से शुरू होने वाला है पर अभी तक इसकी किसी भी प्रकार से जानकारियां नहीं आई है पर आपको बता दें कि इसका ऑक्शन हो चुका है और जल्द ही इस प्रो कबड्डी लीग का शेड्यूल भी जारी कर दिया जाएगा तो जल्दी आपको इसकी जानकारी भी मिल जाएगी
pro kabaddi kab se start hogi
हमें कई ऐसे प्रश्न आ रहे हैं की pro kabaddi kab se start hogi परंतु अभी किसी भी प्रकार की कोई ऐसी जानकारी नहीं है कि वह कब शुरू होगी पर आपको बता दें इसकी निश्चित जो डेट है वह है 22 अक्टूबर हैं तो आपको बता दें कि प्रो कबड्डी 2022 का नौवां सीजन 22 अक्टूबर से शुरू होगा
आज के इस आर्टिकल में हमारे द्वारा आपको pro kabaddi kab se start hogi प्रो कबड्डी लीग पीकेएल ( PKL) PkL 9 एवं PkL 8 संदीप नरवाल, पवन सहरावत प्रो कबड्डी सीजन 9 के सबसे महंगे पांच खिलाड़ी - Fazel Atrachali , सुनील कुमार एवं प्रदीप नरवाल, PKL 9 Auction Date , pro kabaddi 2022 schedule, pkl season 9 start date 2022