PKL 9 : UP Yoddha Team 2022 players list season 9 - यूपी योद्धा

नमस्कार दोस्तों आज हम Pro Kabaddi season 9 ( PKL 9 ) में UP Yoddha की all player list को देखने वाले हैं एवं साथी हम up yoddha squad 2022 के new player कौन-कौन से प्रो कबड्डी खिलाड़ी हैं यूपी योद्धा की टीम के द्वारा किन-किन प्रो कबड्डी खिलाड़ियों को मुंबई में हुए प्रो कबड्डी सीजन 9 के ऑक्शन में खरीदा गया है साथी इस पेज के माध्यम से हम प्रो कबड्डी सीजन 9 कब शुरू होगा एवं पीकेएल सीजन 9 के बारे में यूपी योद्धा टीम जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी आपको देने वाले हैं 

UP Yoddha 2022 squad list


आपको बता दें कि Pradeep Narwal जिन्हें प्रो कबड्डी सीजन 8 ( Pro Kabaddi season 8 ) मैं यूपी योद्धा के द्वारा जिन्हें सबसे महंगा खरीदा गया था उनको इस बार प्रो कबड्डी सीजन 9 के ऑक्शन के लिए रिलीज कर दिया गया था क्योंकि PKL 8 (प्रो कबड्डी सीजन 8)  मैं वह कुछ खास नहीं कर पाए थे पर प्रो कबड्डी सीजन 8 में उनकी परफॉर्मेंस अच्छी ना रहने के बावजूद भी कोई ऐसी टीम थी 



जिनको Pradeep Narwal को खरीदना था जिनमें तमिल थलाइवाज और पुनेरी पलटन एवं  गुजरात जेंट्स भी शामिल थी आखिरकार गुजरात जेंट्स के द्वारा Pradeep Narwal को 90 लाख रुपये की ऊंची बोली लगाकर अपने नाम कर दिया था पर इतने में यूपी योद्धा शांत रहने वालों में से नहीं थी उसने दोबारा fbm card का प्रयोग करके Pradeep Narwal को अपनी टीम में वापस बुला लिया 


up yoddha retained players season 9


यूपी योद्धा की टीम के द्वारा तकरीबन 11 खिलाड़ियों को वापस अपनी टीम में retained किया है यह खिलाड़ी पीकेएल 9 में अब  दोबारा हमें यूपी योद्धा की टीम में खेलते हुए देखने को मिलेंगे 


up yoddha retained players 2022


  • Surendra Gill - Raider
  • Nitesh Kumar - Defender, right corner
  • Aman - Raider
  • Sumit - Defender, left corner
  • Durgesh Kumar - Raider
  • Anil Kumar - Raider
  • Mahipal - Raider
  • Nitin Pawar - all rounder
  • Shubham Kumar - Defender, left corner
  • Ashu Singh - Defender, right corner
  • Rohit Tomar - Raider

जानिए क्या है यूपी योद्धा टीम की रणनीति


Pro kabaddi  9 में यूपी योद्धा टीम के द्वारा पीके l9k ऑक्शन में बहुत ही बड़ा दांव खेला गया था क्योंकि जब Pradeep Narwal को गुजरात जेंट्स के द्वारा ऑक्शन में बाय कर लिया गया था तो वापस यूपी योद्धा की टीम के द्वारा एटीएम कार्ड का प्रयोग करके वापस अपनी टीम यूपी योद्धा में शामिल कर दिया गया इससे यह स्पष्ट होता है कि इस बार यूपी योद्धा की टीम जीत को लेकर अच्छी से अच्छी रणनीति बनाकर प्रो कबड्डी सीजन 9 में उतरने वाली है


up yoddha team 2022 auction buy players list


  • Pradeep Narwal - fbm card
  • Babu Murugesan
  • Gulveer singh
  • Nehal b
  • Abujar Meghani
  • Jaideep Singh
  • Gurdeep Singh
  • Jemes namada
  • Nitin Tomar

PKL 9 : जानिए यूपी योद्धा की टीम में कौन है खास 


पिछली बार की तरह इस बार भी यूपी योद्धा की टीम के द्वारा Pradeep Narwal को दोबारा ऊंची प्राइस में खरीद कर बड़ा दांव लगाया है पीकेएल सीजन 9 में जब Pradeep Narwal को यूपी योद्धा के द्वारा अपनी टीम में शामिल किया था तब सभी को यही उम्मीद थी कि Pradeep Narwal अपनी टीम यूपी योद्धा को विजेता बनाकर ट्रॉफी कर ले जाएंगे पर वह इस बात पर खरे नहीं उतर पाए पर 


यूपी योद्धा पीकेएल 9 के सीजन में दोबारा यूपी योद्धा की टीम के द्वारा Pradeep Narwal को 90 लाख रुपए की बोली (एफबीएम् कार्ड ) लगाकर वापस अपनी टीम में शामिल कर लिया तो इससे हम समझ सकते हैं कि इस बार Pradeep Narwal पर यूपी योद्धा को पीकेएल 8 की तुलना में पीकेएल में ज्यादा उम्मीद देखने को मिल रही है


up yoddha team 2022 players list season 9
Pradeep Narwal - Raider
Babu Murugesan - Defender, left corner
Gulveer singh - Raider
Nehal b - all rounder
Abujar Meghani - Defender
Jaideep Singh - Defender, left corner
Gurdeep Singh - all rounder
James namada - Raider
Nitin Tomar - Defender
Surendra Gill - Raider
Nitesh Kumar - Defender, right corner
Aman - Raider
Sumit - Defender, left corner
Durgesh Kumar - Raider
Anil Kumar - Raider
Mahipal - Raider
Nitin Pawar - all rounder
Shubham Kumar - Defender, left corner
Ashu Singh - Defender, right corner
Rohit Tomar - Raider
Ratan k - Raider

इस बार यूपी योद्धा की डिफेंस करने वाले खिलाडी सुमित कुमार और नितेश कुमार पर भी सभी की निगाहे होने वाले है पिछले सीजन की तुलना में इस बार इन दोनों डिफेंस खिलाड़ियों पर सभी को बड़े आसार नजर आ रहे हैं क्योंकि पहले के सीजन में नितेश के द्वारा डिफेंस में 57 टैकल प्वाइंट लिए गए थे और पीकेएल 8 के सीजन में सुमित के द्वारा डिफेंस में 62 टैकल प्वाइंट लिए गए थे इससे यह हम जान सकते हैं कि इस बार इन दोनों खिलाड़ियों के ऊपर सभी की नजर होने वाली है


इन खिलाड़ियों पर भी रहेगी नजर


इस बार पीकेएल 9 के सीजन में Abujar Meghani और शुभम गिल नीतीश परमार जयदीप आदि खिलाड़ियों पर भी नजर होने वाली है क्योंकि इन सभी खिलाड़ियों को प्रो कबड्डी सीजन 9  के ऑप्शन में खरीदा गया है और यह काफी तजुर्बे दार खिलाड़ी भी है  


यह भी पढ़े


👉 प्रो कबड्डी सीजन 9 के ऑक्शन के मंहगे खिलाडी

👉 Pro Kabaddi League season 9 के auction में किसने किसको ख़रीदा


प्रो कबड्डी सीजन 9 कब शुरू होगा


प्रो कबड्डी सीजन 9 22 अक्टूम्बर से शुरू होने वाला है 


इस पेज के माध्यम से हमारे द्वारा Pro Kabaddi season 9 ( PKL 9 ) में यूपी योद्धा की टीम ( UP Yoddha Team ) से खेलने वाले सभी players की list को बताया गया है साथ ही इस पेज के माद्यम से प्रो कबड्डी सीजन 9 कब शुरू होगा इस प्रश्न की जानकारी भी दी है

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url