Pradhan Mantri Matru Vandana Yojana (PMMVY) में मिलेंगे 5000 रूपयें

नमस्कार सभी भाईयो एवं बहनों को आज हम आपको Pradhan Mantri Matru Vandana Yojana (PMMVY) जो की केंद्र सरकार की महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा चलाई जाती है इस योजना के बारे में बताने वाले है यदि आप भी इस योजना के अंदर आवेदन करना चाहते है तो आपको इस आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़ना चाहिए जिससे आप के परिवार की गर्भवती महिला इस योजना का लाभ उठा सके

Pradhan Mantri Matru Vandana Yojana (PMMVY)

भारत सरकार के द्वारा महिलाओ के हित के लिए कई प्रकार की योजनाओं का सञ्चालन करती करती है परन्तु सभी योजनाओ का लाभ लोगो तक नहीं पहुचता है तो आज हम इस योजना की सम्पूर्ण जानकारी आपको बताने वाले है

प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना का मुख्य उद्धेश्य

जैसे की आप सभी जानते ही होंगे की भारत में निवास करने वाले सभी परिवार इतने पैसे वाले नहीं होते है की गर्भ धारण होने के बाद भी काम कर सके और अपना घर चला सके तो इन सभी को देखते हुए सरकार ने यह प्रधान मंत्री मातृत्व वंदना योजना जिसे हम PMMVY कहते है इसे शुरू किया है इस योजना की शुरुआत माननीय प्रधानमंत्री जी नरेंद्र मोदी के द्वारा किया गया है इस योजना में 3 टाइम में अलग अलग समय एवं किस्तों में पैसे दिए जाते है
Pradhan Mantri Matru Vandana Yojana (PMMVY)

Pradhan Mantri Matru Vandana Yojana (PMMVY)

आपको बता दे की इस योजना का मुख्य उद्धेश्य गाँव में निवास करने वाले परिवारों को आर्थिक सहायता हो सके साथ ही गर्भवती महिलाओं को अपने प्रथम बालक या बालिकाओं का स्तनपान सही से हो सके इस कारण से इस योजना PMMVY की शुरवात की गई है इस योजना से अभीतक लाखो गर्भवती महिलाओ को फायदा हुआ है

Pradhan Mantri Matru Vandana Yojana की कितनी राशी है

जैसे की हम सभी जानते है की किसी भी सरकारी योजना में केंद्र सरकार और राज्य सरकार का हिसा रहता है तो भारत के सभी राज्यों में सभी इस Pradhan Mantri Matru Vandana Yojana की राशी अलग अलग होती है परन्तु लगभग कम से कम 5000 हजार रुपया तो होती ही है जैसे राजस्थान में यह राशी 6000 है जबकि मध्य प्रदेश में यह राशी 5000 ही है

तो यह राशी हो सकता है एक हजार ज्यादा या कम हो सकती है यह सरकार पर निर्भर होता है की यह कितनी राशी उस महिला को मिलनी चाहिए तो आपको एक और बात बता दे की इस में मिलने वाली राशी तीन समय अन्तराल में मिलती है तो आप इन सभी की क़िस्त की अन्तराल को समझना है

कब और कैसे मिलेगा प्रधान मंत्री मातृत्व वंदना योजना का फायदा जानिए

यह राशी गर्भवती महिलाओ को एवं स्तनपान कराने वाली महिलाओं को मिलता है सरकार ने इस योजना को लेकर भी बहुत नियम बनाये है जिसे पूरा करना भी जरुरी है यदि इस नियम का पालन नहीं किया जाता है तो इस योजना का लाभ नहीं ले सकते है इस योजना में लाभार्थी के DBT के माद्यम से खाते में राशी भेजी जाती है यह लाभार्थी के खाते में ही आती है |

PMMVY की क़िस्त संबधित सम्पूर्ण जानकारी 

प्रथम क़िस्त - यह गर्भवती महिला के गर्भधारण होने के बाद नामकरण पर मिलती है यह किसी राज्य में 1000 तो किसी राज्य में 2000 होती है यह उस राज्य पर निर्भर करता है जिसे राजस्थान में यह 2000 की राशी है जबकि मध्य प्रदेश में यह मात्र 1000 हजार रुपये ही है

द्वितीय क़िस्त - यह महिला के गर्भधारण के 6 माह के बाद आती है जिसमे कमसे कम एक बार प्रसवपूर्व पूर्व जाच की गई हो इस योजना का लाभ तभी दिया जाता है जब गर्भवती महिला की प्रशव पूर्व की जाच की रिपोर्ट आगनबाडी में जमा या इस से जानकारी जाये इसके बाद लाभार्थी के खाते में 2000 की राशी जमा की जाती है |

त्रितीय क़िस्त - यह क़िस्त शिशु के पंजीयन पर आती है जिसमे शिशु को सभी प्रथम इंजेक्शन लग जाने के बाद यह राशी अंतिम रूप से लाभार्थी के खाते में चली जाती है यह राशी तभी दी जाती है जब शिशु का जन्म प्रमाण पत्र को जमा किया जाता है

जानिए प्रधान मंत्री मातृत्व वंदना योजना के लिए किन किन दस्तावेज़ की आवश्यकता होती है

आपको बता दे कि जैसे सरकार सभी योजनाओ में आवश्यक दस्तावेज़ मांगती है इस तरह इस योजना में भी कागज को मांगा जाता है पर इतना नहीं की गर्भवती महिला को किसी भी कार्यालय का चक्कर लगाना पड़े जबकि यह सभी मेसे अधिकांश महिला के पास होते हिया या फिर आगनबाडी की कार्यकर्ता इसे बनाकर उस गर्भवती महिला को देती है

1. आवेदन प्रपत्र 1 ए
2. M.C.P कार्ड
3. पहचान प्रमाण पत्र
4. बैंक या पोस्ट ऑफिस की पास बुक जिसमे DBT की गई हो
5. शिशु का जन्म प्रमाण पत्र

डोक्युमेंट न होने पर क्या करे

जैसे की हमारे कई बहनों को इस बात की जानकारी नहीं की यह डोक्युमेंट कहा मिलते है और इसे कैसे बनाना है पर यह बहुत आसन है आपको किसी भी परेशानी में पढने की आवश्यकता नहीं है आपको बस आपने आगनबाडी की कार्यकर्ता से मिलना है वह आपके सभी दस्तावेज़ को बता कर तैयार कर देती है तो आपको चिंता करने की कतई आवश्यकता नहीं है

किसे नहीं मिलता है Pradhan Mantri Matru Vandana Yojana का लाभ

आपको बता दे की ऐसे लोग जिसकी केंद्र सरकार या राज्य सरकार में जॉब है या फिर किसी किसी भी बड़ी योजना का लाभ ले रखा होता है इस तरह की गर्भवती महिला को इस Pradhan Mantri Matru Vandana Yojana का लाभ नहीं दिया जाता है

इस योजना का दुबारा लाभ मिलता है क्या

आपको बता दे की इस योजना का दुबारा लाभ भी मिलता है परन्तु तभी जब आपकी पहली सन्तान लड़का या लड़की दोनों मेसे कोई भी हो परन्तु दूसरी संतान लड़की हो अगर आपकी दूसरी संतान लड़की होती है तो आपको इस योजना का लाभ दिया जाता है पुनः लड़का होने पर यह नहीं लाभ ले सकती है

क्या प्रधान मंत्री मातृत्व वंदना योजना की राशी कम हो सकती है

जी हा आपको बता दे की भारत सरकार इस की राशी या क़िस्त में कटोती या बढ़ोतरी भी कर सकती है यह भावी सरकार पर निर्भर करता है की राशी को बढ़ाना है या कम करना है तो आपको यह पता चल गया होगा की अब सरकार कितनी राशी Praradhan Mantri Matru Vandana Yojana (PMMVY) के लिए दे रही है

इस PMMVY की शुरुआत कब की गई है और किसके दारा की गई है

आपको बता दे की PMMVY की शुरुआत भारत सरकार के द्वारा सभी राज्यों में की गई है इस योजना से कई गरीब परिवार की महिलाओं को बहुत फायदा हुआ है इस योजना की शुरुआत 01.01.2017 की गई है

Pradhan Mantri Matru Vandana Yojana के लिए कब तक आवेदन कर सकते है

यदि इस योजना के लिए आवेदन करना चाहते है तो महिला के प्रशव के बाद लगभग 750 दिन से पहले आवेदन करना होता है यदि इस दिन के बाद किसी भी प्रकार से आवेदन किया जाता है तो उस आवेदन को निरस्त माना जाता है
Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url