Jio Sim ko airte me Port kaise karte hai aur airtel mnp plan 2021 me kya hai

मित्रो आज हमने jio ko airtel में port kaise kare है इसके क्या प्लान है और Airtel MNP Plan 2021 में क्या है सारी जानकारी बताई गई है 

दोस्तों आप अगर मोबाइल चलाते हैं तो आपको पता ही होगा कि हमारे मोबाइल के अंदर कई कंपनियों की सिम होती है जिसे हम Airtel , Jio , vodafone , Uninor , BSNL , MTNL जैसे कई नाम से जानते है और हमें जो भी कंपनी का सिम मिलता है हम बाजार से अपने डॉक्यूमेंट देकर खरीद लेते हैं 

sim port kaise karte hai 

सिम को खरीदते समय सिम को बेचने वाला व्यक्ति हमें सिम के बारे में काफी जानकारी बढ़ा चढ़ा कर बताता है अगर आपको पता ही होगा अगर जब भी आप नया सिम खरीदते हैं तो आप जहां पर भी नया सिम लेते हैं वहां से आपको काफी सुनने में मिलता है कि इस सिम का नेटवर्क दूसरी कंपनियों के नेटवर्क से 100 गुना अच्छा काम करता है और इसमें आपको रिचार्ज कॉस्ट s.m.s. कॉस्ट काफी कम लगता है इसको लेकर हो नई सिम को खरीद लेते हैं

सिम पोर्ट करने के नियम 2021

पर दोस्तों नई सिम खरीदने की बात 2 से 4 महीने तक हमे वह Telecom company काफी नए-नए ऑफर देती है पर जैसे ही हम कंपनी के लिए पुराने होते जाते हैं कंपनी हमें बोलने लगती है या कहे तो हमें काफी खराब ऑफर मिलने लगते हैं जैसे कि पहले आपको 199 में 2GB डाटा मिलता था जैसे ही आपकी सिम पुरानी होती जाती है आपको 198 मैं 1GB डाटा मिलने लगता है इससे हम ज्यादा बर्दाश्त नहीं कर पाते हैं और हम अपनी टेलीकॉम कंपनी को बदलना चाहते हैं तो आज हम आपको आप जिस भी कंपनी का सिम रखते हैं उसे इस तरीके से आप बदल सकते हैं

Jio to Airtel port how many days

वैसे तो जिओ कंपनी भारत में जब से आई है काफी कम कीमत में लोगों को ज्यादा डाटा और कॉलिंग की सुविधा देती है परंतु जिओ की कस्टमर की संख्या जैसे ही बड़ी है नेट स्पीड 4G से कम होता जा रहा है इस कारण से काफी लोग अपना सिम ऑपरेटर बदल कर के एयरटेल या वोडाफोन मैं एमएनपी करवा रहे हैं

Jio recharge offers

भारत के अंदर अगर आप कम पैसों में अधिक नेट चलाना चाहते हैं और स्पीड भी अच्छी चाहते हैं जो काफी लोग जिओ को सजेस्ट करते हैं ऐसे काफी लोग भारत में आपको मिल जाएंगे जिनको जिओ नेटवर्क पसंद नहीं आया उन लोगों के लिए बाकी टेलीकॉम कंपनियों ने MNP Offer निकाले हैं जिससे लोग अधिक संख्या में उनसे जुड़ सकें

Airtel MNP Plan 2021

अगर आप जिओ से एयरटेल में जा रहे हैं तो आपको एयरटेल 3 महीने का रिचार्ज बिल्कुल फ्री में देने वाला है इसके लिए आपको पहला रिचार्ज जोकि ₹199 का होता है अगर आप एयरटेल एमएनपी करवा लेते हैं तो Airtel customer care से बात करके आप इस ऑफर को activate करवा सकते हैं नहीं तो अपने नजदीकी Airtel retailer से करवा सकते हैं

Jio se Airtel me Sim kaise badle 

यदि आप अपनी sim को Transfer करना चाहते है तो आपको  अपने mobile phone से Jio Company को एक Sms करना होगा जो 1 रुपया cost लेगा इसलिए आप जिस भी सिम को Port करवाना चाहते हैं उसमें ₹5 से ज्यादा का Talktime होना जरूरी अगर आपकी सिम में Talktime नहीं है तो आप सिम Port यानी कि MNP नहीं कर सकते है |

मोबाइल नंबर पोर्ट करने का तरीका

वैसे तो सिम पोर्ट करने के 2 तरीके है जिसमे एक तरीका ऑफ़लाइन है व दूसरा तरीका ऑनलाइन है आज हम आपको ऑफलाइन तरीका बताने वाले है इसके लिए मोबाइल पोर्टेबिलिटी नियम के तहत आपको जिस सिम कार्ड को आप पोर्ट करना चाहते है !

वहा पर आपको PORT <अपना नंबर > लिखकर 1900 पर भेज देना है इसके बाद आपको UPC नंबर भेजा जायेगा जिसको आपको आप जिस भी कंपनी में जाना चाहते है वहां के Company Sim Store पर जाकर अपना एक I'D Card का Photo Copy देना है होगा इसके बाद आपको New Sim Card मिल जायेगा जो 2 से 3 दिन में चालू हो जायेगा 

आपके द्वारा सर्वाधिक पूछे जाने वाले प्रश्न 

PORT किया हुआ सिम कितने दिनों में बंद हो जायेगा 

अगर आपने अपना सिम पोर्ट कर दिया है तो वह 4 से 5 घंटे में बंद हो जायेगा |

Airtel Sim चालू करने के लिए नम्बर क्या होगा 

अगर आपने Airtel में port करवाया है तो आपको 199 या 121 एक sms भेजना होगा इसके बाद वह सिम चालू हो जायेगा |

• Sim बंद होने का मुख्य कारण

अगर आपकी सिम बंद हो गया है तो इसका मुख्य कारण यह है कि आपने अपने Sim Card में Recharge नही किया होगा या आपने अपने सिम का उपयोग करना बंद कर दिया होगा जिससे आपका सिम बन्द हो जाता हैं |

• Deactivate Sim को Reactive कैसे करे 

अगर आपकी सिम बंद यानी Deactivate हो गई है तो Reactive करने के लिए आपको आपका जिस कम्पनी का सिम कार्ड है उस कम्पनी के स्टोर पर जाने के बाद आपको वह पर बताना है कि आपका सिम जो है वह कही गुम गया है और सिम जिसके भी नाम से है उसकी सारी जानकारी देनी होगी 

इस मे हमने आपको Jio को airtel में Port कैसे करते हैं और sim port कैसे किया जाता है और sim port rules क्या है vodafone से jio में कैसे जाते है। सभी जानकारी दी है | 


Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url