मनरेगा (MGNREGA) योजना क्या है, NREGA JOb Card नरेगा मजदूरी रेट कितनी है

दोस्तों मुझे पता है की आप भारत सरकार की सबसे बड़ी योजना नरेगा या मनरेगा को जानना चाहते है दोस्तों आपको इस आर्टिकल के माध्यम से NREGA और MGNREGA में क्या अंतर है MGNREGA Job Card क्या है नरेगा जॉब कार्ड क्या है महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना जिसे हम मनरेगा कहते है इसका कार्य क्या है Nrega Job Card Number कैसे देखे नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट या सूचि कैसे देखे सभी जानकारी दे गई है तो आप इस आर्टिकल को ध्यान से अंत तक जरुर पढ़े

मनरेगा (MGNREGA) योजना क्या है

मनरेगा योजना क्या है

आप सभी को पता है मनरेगा भारत की केंद्र सरकार द्वारा लागू की गई सबसे बड़ी योजना है इस योजना को रोजगार गारंटी योजना के रूप में 7 सितंबर 2005 को विधानसभा में पारित किया गया था इसके बाद इस योजना की शुरुआत 2 फरवरी 2006 को 200 जिलों में प्रारंभ किया गया था

इस योजना को भारत सरकार में गांव में निवास करने वाले गरीब वर्गों के साथ ग्राम पंचायत विकास को बढ़ावा देने के लिए इस योजना को भारत में केंद्र सरकार द्वारा मनरेगा नाम से शुरू किया इस योजना को रोजगार गारंटी योजना के नाम से भी जाना जाता है इस मनरेगा का पूरा नाम महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण गारंटी अधिनियम ( Mahatma Gandhi National Rural Employment Guarantee Act ) है और इसका नाम ज्यादा लंबा होने की वजह से इसे ज्यादातर Short Name से ही जाना जाता है जिसका MGNREGA SCHEME या NAREGA रखा गया है |

यह भारत की एकमात्र ऐसी सबसे बड़ी योजना है जो भारत की हर गांव हर कोने में चलाई जाती है और इस योजना का हर ग्राम वासी लाभ अपनी मर्जी से ले सकता है

Nrega और Mgnrega योजना में क्या अंतर है


मनरेगा योजना एवं नरेगा योजना दोनों नाम इस योजना के हैं पर नाम परिवर्तन के कारण इन्हें कई लोग यह समझते हैं कि यह दोनों Yojana अलग-अलग योजनाएं हैं

शुरुआती दिनों में इस योजना का नाम राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम रखा गया था और इसे शॉर्ट फॉर्म में नरेगा / Nrega कहां जाता था परंतु इस योजना के नाम में बदलाव 2 अक्टूबर 2009 में कर दिया गया था जिसके बाद नरेगा योजना का नाम बदलकर महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम रख दिया गया जिसको आज हम मनरेगा / Mgnrega के नाम से जानते हैं

आपको पता चल ही गया होगा कि इस योजना में सिर्फ नाम का परिवर्तन किया गया है योजना का किसी भी प्रकार से परिवर्तन नहीं किया गया है nrega / mgnrega योजना का नाम में बदलाव किया गया है


MGNREGA Job Card 2021 नरेगा जॉब कार्ड कैसे बनाये

मनरेगा योजना का मुख्य उद्देश्य क्या है


मनरेगा योजना गांव में निवास करने वाले लोगों को 100 दिनों का रोजगार गारंटी से देना है इस योजना में सभी गांव में निवास करने वाले ग्रामीण लोग जिनके भी जॉब कार्ड बने हुए होते हैं उन्हें रोजगार में मजदूरी करने में किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होती है

मनरेगा योजना का मुख्य उद्देश्य गांव के लोगों को रोजगार के कामों व कार्यों की कमी से शहरों में जाने से रोकना है और अपने ही गांव में रोजगार उपलब्ध करवाना है यह योजना शुरू से अभी तक कई लोगों को गांव में रोजगार उपलब्ध कराती हैं और यह योजना काफी सफल भी रहे जिससे इसका मुख्य उद्देश्य पूरा हुआ इस योजना के शुरू होने के बाद ग्राम पंचायत में विकास में भी बढ़ोतरी हुई गांव में पक्की सड़कों का निर्माण हुआ गांव की पानी की समस्या भी दूर हुई ऐसे कई कार्य इस योजना के तहत हुए जिससे गांव के लोगों को काफी लाभ पहुंचा

मनरेगा में कौन-कौन से कार्य करवाए जाते हैं

नरेगा योजना भारत में केंद्र सरकार द्वारा ग्राम पंचायत स्तर पर चलाई जाती है इस योजना से ग्राम पंचायत के विकास के साथ गांव के लोगों की आय में वृद्धि होती है एवं गांव में कृषि भूमि विकसित होती है manrega योजना के अंतर्गत कोई कार्य किए जाते हैं

1. गांव में जल संरक्षण के लिए पाल या छोटा डैम बनाना
2. सूखी जमीन पर पेड़ पौधे लगाकर हरा भरा करना
3. गांव में सड़क निर्माण कर बस्ती से बस्ती और घर को घर तक जोड़ना
4. पानी की व्यवस्था के लिए कुंड की खुदाई करवाना
5. बागवानी कार्य करवाना
6. प्रधानमंत्री आवास योजना में लाभान्वित व्यक्ति के घरों का निर्माण करना
7. ग्राम पंचायत के अंतर्गत आने वाले गांव की साफ सफाई करवाना
8. नहर निर्माण करवाना
9. बाढ़ से बचाव के लिए छोटी या बड़ी पाल को बांधना

नरेगा / मनरेगा योजना के लाभ

Mgnrega Yojana का मुख्य लाभ उन परिवारों को होता है जो गांव में निवास करते हैं और अपनी आजीविका को चलाने में कई कष्टों का सामना करते हैं परिवारों को इस योजना से काफी मदद मिली है और अब इस योजना के तहत उनकी आजीविका भी अच्छे से चल रही है

Mgnrega Yojana ग्राम पंचायत स्तर पर चलाई जाती है जिस कारण से Gram panchayat के लोगों की आर्थिक स्थिति भी मजबूत होती है साथ ही गांव की विकास का सपना भी पूरा होता है

नरेगा रोजगार योजना से गांव से शहर में रोजगार के लिए पलायन में काफी कमी आई है और गांव में ही लोगों को कृषि के साथ रोजगार भी उपलब्ध होता है

मनरेगा रोजगार योजना का उद्देश्य सभी वर्गों को रोजगार दिलाना है एवं उनकी आर्थिक स्थिति को सही करना है

Mgnrega Job Card Kya hai

अगर आपके मन में यह सवाल आ रहा है कि नरेगा जॉब कार्ड क्या है तो आपको बता दें कि Nrega / mgnrega योजना में कार्य करने वाले सभी मजदूरों को एक मुख्य हाजिरी का ब्यौरा होता है जिससे नरेगा में कार्य करने वाले मजदूर को यह पता रहता है वह कितने दिन कार्य पर रहा कितना कार्य किया एवं उस कार्य को लेकर उसको कितना भुगतान होना चाहिए इन सभी की जानकारी नरेगा जॉब कार्ड में होती है

नरेगा जॉब कार्ड में आपको मजदूर का नाम मजदूर के पिता का नाम Nrega Job Card Number आदि दर्ज होता है जिससे मजदूर को अपना अपना मेहनताना याद रखें

मनरेगा योजना की पात्रता क्या है

नरेगा योजना का लाभ लेने के लिए भारत सरकार ने मजदूरों को पात्रता दी गई है अगर कोई व्यक्ति मनरेगा योजना की पात्रता को पूरा नहीं करता है तो वह Mgnrega Yojana में भाग नहीं ले सकता है

मनरेगा स्किम में भाग लेने के लिए आवेदक की उम्र या मजदूर की उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी आवश्यक है

Mgnrega Scheme में किसी भी गांव का व्यक्ति जिसका नरेगा जॉब कार्ड बना हुआ है वह व्यक्ति मनरेगा मैं आवेदन करने के बाद नरेगा योजना में कार्य कर सकता है

नरेगा जॉब कार्ड कैसे बनाएं

यदि आप नरेगा जॉब कार्ड 2021 में बनाना चाहते हैं तो आपको दो तरीके से आवेदन करना होता है जिसके बाद आप मात्र 2 दिन के अंदर Mgnrega Job कार्ड बना सकते हैं यदि आप स्वयं ही Online Apply करना चाहता है तो manrega Com पर जाकर आवेदन कर सकते है अधिक जानकारी के लिए निचे दी गई लिंक पर क्लिक करे

Mgnrega Job कार्ड बनाने के लिये यहाँ क्लिक करे - क्लिक

मनरेगा के नियम 2021 क्या है

Narega का सबसे बड़ा नियम यही है कि इस योजना में 18 वर्ष से कम उम्र के ग्रामीण मजदूरी नहीं कर सकते हैं इसलिए इस योजना में 18 वर्ष से अधिक उम्र का होना आवश्यक है

मनरेगा योजना में कार्य करने के लिए मनरेगा जॉब कार्ड होना आवश्यक है अगर किसी भी व्यक्ति के पास नरेगा जॉब कार्ड नहीं है तो वह रोजगार गारंटी योजना में आवेदन नहीं कर सकता है

नरेगा योजना में कार्य करने के लिए शिक्षा की आवश्यकता नहीं होती है इसी में इस योजना में मजदूर की पढ़ाई को लेकर किसी भी प्रकार का डॉक्यूमेंट नहीं मांगा जाता है पर अगर आप मनरेगा योजना में मेट के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपको आठवीं पास होना आवश्यक है

मनरेगा 2021 में मजदूरी रेट कितनी मिलती है

महात्मा गांधी रास्ट्रीय ग्रामीण गारंटी अधिनियम के शुरुआत में नरेगा में कार्य करने वाले मजदूर का प्रतिदिन का मेहताना ₹120 से 162 रुपए का वेतन था
पर 2021 में मनरेगा की मजदूरी रेट में बढ़ोतरी की गई है

मनरेगा 2021 में मजदूरी रेट कितनी बढ़ाई गई है

Mnrega / nrega 2021 में majaduri को भारत सरकार के द्वारा 2021 में 9% से 10% बढ़ाया गए हैं गांव के ग्रामीण लोगों को इस महंगाई में उन्हें सही दाम मिल सके

भारत सरकार की बजट आवंटन के अंतर्गत लगभग 10 हजार करोड़ रुपए की वृद्धि की गई है केंद्र सरकार ने इस योजना से गांव के लोगों की आय में वृद्धि करने के लिए नरेगा का संपूर्ण budget 70 हजार करोड़ रुपये कर दिया है

भारत सरकार ने घोषणा की है कि अब सभी नरेगा मजदूरों को सही दाम मिलेगा एवं मनरेगा से सभी को अधिक से अधिक लाभ पहुंचेगा

नरेगा मजदूरी रेट लिस्ट 2021 कैसे देखे

महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण गारंटी योजना की मजदूरी रेट को लेकर MGNREGA की SITE सभी राज्यों की मजदूरी लिस्ट एक साथ नहीं देकर अलग-अलग दी गई है जिसके वजह से आपको मजदूरी रेट देखने में परेशानी हो सकती हैं इसलिए हमने सभी राज्यों की मजदूरी रेट को नीचे दी गई सर्दी में आपको बता दिया

Sarni

Q.1 मनरेगा 2021 में राजस्थान में मजदूरी कितनी है

राजस्थान में नरेगा से प्रतिदिन ₹220 दिए जाते हैं

Q2. हरियाणा में नरेगा की मजदूरी कितनी होती है

हरियाणा में मनरेगा की मजदूरी 309 रोटी होती है जो भारत के सभी राज्यों से अधिक होती है

Q3. मनरेगा की मजदूरी उत्तर प्रदेश up में कितनी मिलती है

उत्तर प्रदेश में दो सो ₹1 प्रतिदिन मजदूर को दिया जाता है

Q4. आंध्र प्रदेश में मनरेगा मजदूरी रेट कितनी है

आंध्र प्रदेश में मनरेगा मजदूरी रेट ₹237 प्रति दिन है

Q5. असम में नरेगा की मजदूरी रेट कितनी है

असम राज्य में नरेगा की मजदूरी रेट ₹213 प्रतिदिन है

Q6. अरुणाचल प्रदेश में मनरेगा की मजदूरी रेट कितनी है

एम जी नरेगा की आंध्र प्रदेश में मजदूरी रेट ₹205 प्रति मजदूर प्रतिदिन है

Q7. छत्तीसगढ़ में मनरेगा की मजदूरी डेट कितनी है

Chhattisgarh में Manrega की मजदूरी रेट ₹190 प्रतिदिन है

Q8. बिहार की मनरेगा की प्रति मजदूरी रेट कितनी है

बिहार में नरेगा की मजदूरी रेट ₹194 प्रति मजदूर है

Q9. मध्यप्रदेश Mp मैं नरेगा की मजदूरी रेट कितनी है

मध्यप्रदेश में Mgnrega यह मजदूरी रेट ₹190 प्रतिदिन है

Q9. Nrega की official website कौनसी है

नरेगा की ऑफिशियल वेबसाइट जिसे सामान्य हिंदी भाषा में मनरेगा की आधिकारिक वेबसाइट कहां जाता है वह www.nrega.nic.in है आप यहां पर क्लिक करने के बाद आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं

Q10. Mnrega मैं मेट की मजदूरी 2021 में कितनी है

2021 मैं सभी मेट की मजदूरी में ₹5 प्रति दिन की बढ़ोतरी की गई है राजस्थान में नरेगा मेट की मजदूरी ₹225 है इसी तरह बिहार में नरेगा की मेट की मजदूरी ₹202 प्रतिदिन है इसी तरीके से सभी राज्य में नरेगा मेट की मजदूरी बढ़ाई गई है

मेने 2020 में Nrega Job Card के लिए आवेदन किया था पर अभीतक मुझे नही MGNREGA Job Card मिला नहीं Nrega Job Card Number 

यदि आपने नए जॉब कार्ड के लिए आवेदन किया था तो आपको 10 से 15 दिन के भीतर मिल जाना चाहिए था अगर अभी तक आपको MGNREGA Jobs Card नहीं मिला या नहीं Nrega Job Card Number तो आप अपने ग्राम पंचायत कार्यालय जाकर पता करे यदि वह पर सही जानकारी नहीं मिलती है तो आप स्वयम Nrega की आधिकारी वेबसाईट पर जाकर Nrega Job Card list 2020 में देख सकते है अगर आपका नाम नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट 2020 में नहीं है तो आप Nrega Job Card list 2021 में देख सकते है जहा पर आपको अपना Nrega Job Card Number भी मिल जायेगा 

Nrega Job Card में Bank account number को Add कैसे कर सकते हैं


यदि आपके बैंक अकाउंट में मनरेगा स्किम की राशि बैंक अकाउंट में नहीं आ रही है तो आप अपना बैंक अकाउंट नंबर को बदलवा सकते हैं इसके लिए आपको आपके ग्राम पंचायत पर बने हुए ई मित्र सेवा केंद्र पर जाना होगा वहां पर आपको जॉब कार्ड नंबर को बताने के बाद आपके जॉब कार्ड में नया नंबर ऐड कर दिया जाएगा

MGNREGA Payment details kaise dekhe


अगर आपको नहीं पता की आपके बैंक के खाते में नरेगा की मजदूरी आई है या तो आप घर बेठे यह देख सकते है इसके लिए आपका मोबाइल नंबर बैंक account से लिंक होना आवशयक है इसके बाद आपको आपकी बैंक के की आधिकारिक साईट अपनी डिटेल को फिल कारना है जिसके बाद आपके सामने आपके बैंक खाते के सभी जानकारी मिल जाएगी की आपके खाते में कितने पैसे आये कितने निकाले

इस आर्टिकल के माध्यम से हमने मनरेगा (MGNREGA) योजना क्या है, Nrega नरेगा योजना के लाभ, नरेगा में मजदूरी रेट कितनी मिलती है, Nrega Job Card कैसे बनाये Nrega Job Card Number कैसे पता करे, नरेगा मजदूरी रेट लिस्ट 2021 कैसे देखे , मनरेगा के नियम 2021 क्या है job card क्या है, जॉब कार्ड कैसे बनाये अगर आपको हमरा पेज मनरेगा (MGNREGA) योजना क्या है Nrega नरेगा योजना के लाभ, मजदूरी रेट कितनी है पसंद आये तो हमें कमेन्ट करे
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url